आज आपको देते हैं जानकारी,
26 मई के कोलकाता नाइट राइडर्स के विजेता बनने के साथ समाप्त हुए सीजन की।
IPL 2024
इन 74 मैचों की रोमांचक यात्रा में 10 टीम एक विजेता, एक उप विजेता।
इन सब पर पैसा बरसा पर उनके खेल के प्रदर्शन के मुताबिक
सबसे पहले विजेता टीम KKR के बारे में बताते हैं
KKR को ट्राफी के साथ 20 करोड़ रुपये
SRH उप विजेता को 12.5 करोड़ रूपये
RR को तीसरे स्थान के लिए 7 करोड़ रूपये
RCB को चौथे स्थान के लिए 6.5 करोड़
सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप विजेता विराट कोहली को 10 लाख रूपये
पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल को, सीजन में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने पर पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपए
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन
SRH के नीतीश रेड्डी को 10 लाख रूपये
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन DC के
जैक फ्रेजर मैकगर्क को 10 लाख रूपये
प्लेयर ऑफ द सीजन KKR के सुनील नारायण को 10 लाख रूपये
मोस्ट वेल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन
KKR के सुनील नारायण को 10 लाख रूपये।
सीजन में सबसे ज्यादा छक्के (42) SRH के अभिषेक शर्मा को 10 लाख रूपये
सीजन में सबसे ज्यादा चौके (64) SRH के ट्रेविस हेड को 10 लाख रूपये
बेस्ट कैच ऑफ द सीजन KKR के रमनदीप सिंह को 10 लाख रूपये
बेस्ट पिच और ग्राउंड के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम को 50 लाख रूपये
फाइनल मैच के लिए देखते है कितना पैसा बरसा किस किस पर।
लगभग 25 करोड़ में खरीदे गए मिचेल स्टार्क ने फाइनल में भी लूट जारी रखी
और प्लेयर ऑफ द मैच के लिए 5 लाख रूपये जीते।
और अभी बाकी हैं, की मिचेल ही ने अल्टीमेट प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता जिसके लिए 1लाख मिला।
इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच के लिए
वेंकटेश अय्यर को 1 लाख
सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स के लिए
हर्षित राणा को 1 लाख
सबसे ज्यादा चौके रेहमानुल्लाह गुरबाज
को 1 लाख
सबसे ज्यादा छक्के के लिए वेंकटेश अय्यर को 1 लाख।
ये था धन का ब्योरा कहां कितना बरसा।