भारत और यू एस ए : टीवी 20 विश्वकप(पुरुष) 2024

0
169
भारत और यू एस ए, ग्रुप A अन्तिम लीग मैच।
 
टॉस: इंडिया ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया
स्टेडियम:Nassau County International Cricket Stadium
 
यू एस ए : टीवी 20  विश्वकप
यू एस ए : टीवी 20 विश्वकप

 

 
यू एस ए के कप्तान मुनांक पटेल फिट न होने के कारण वो नही खेले और कप्तानी एरॉन जॉन्स को सौंपी गई।
पहले ही ओवर की पहली गेंद पर एस० जहांगीर  को एल बी डब्ल्यू आउट कर दिया और  अभी संभले भी नही थे की पांचवी गेंद पर एस०गूस  को भी  हार्दिक पंडेया के हाथों कैच कराया अर्शदीप ने।
 
यू एस ए का स्कोर 3 रन था पहले ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर।
कप्तान एरॉन जॉन्स जो इस विश्वकप में बहुत अच्छा खेल रहे थे इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और टीम के स्कोर को 25 तक पहुंचा कर केवल 11 रन 22 गेंदों पर बना सके। कप्तान जॉन्स को हार्दिक पांड्या ने आउट किया।
 
एस० टेलर का साथ देने आए नीतिश कुमार और टीम का स्कोर को 11.5 ओवर में 56 तक पहुंचा कर  24 रन का योगदान दिया जिसमे दो छक्के शामिल थे।
टेलर को अक्षर पटेल ने बोल्ड आउट किया
इसके बाद नीतीश कुमार ने एक अच्छी झुझारू पारी खेली इन्होंने 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 27 रन 23 गेंदों पर बनाए और ये अर्शदीप के तीसरे शिकार बने।
इनके बाद कोरि एंडरसन 15 रन 12 गेंद
 
हरमीत सिंह 10 रन और शल्कविक 11 रन के योगदान से यू एस एस निर्धारित 20 ओवर में 110 रन 8 विकेट पर बना सके।
यू एस ए : टीवी 20  विश्वकप
यू एस ए : टीवी 20 विश्वकप

 

 
 
अर्शदीप ने 4 और हार्दिक ने 2 विकेट लिए
 
अर्शदीप  4 ओवर   9 रन    4 विकेट
हार्दिक     4 ओवर 1 मेडन 14 रन 2 विकेट
बुमराह    4 ओवर               25 रन
पटेल       3 ओवर             24 रन 1 विकेट
 
भारत को 110 का लक्ष्य मिला 
 
मैच बहुत रोमांचक हो गया जब दूसरी ही गेंद पर विराट कोहली नेत्रवलकर बाहर जाती हुई गेंद पर चकमा खा गए और कॉट बिहाइंड हो गए बिना खाता खोले,
विराट अपनी विश्वकप की तीन पारियों में  क्रमश: 1, 4 और 0 ही बना सके हैं।
 
कप्तान रोहित शर्मा भी फार्म तलाशते नजर आए और 3 रन की नाकाम पारी खेली।
पिछले मैचों के नायक रहे ऋषभ पंत भी इस 111 के लक्ष्य में मात्र 18 रन बना कर अली खान की एक सटीक गेंद पर बोल्ड हो गए 
सूर्य कुमार के साथ शिवम दुबे ने जिम्मेदारी ली और 15 ओवर में टीम का स्कोर 76 रन 3 विकेट पर पहुंचाया।
 
अंतिम 5 ओवर यानी 30 गेंदों पर 35 रन चाहिए था।
अनियमित उछाल वाली पिच पर बहुत संभल कर खेलने की जरूरत थी,
 
इसी बीच एक तोहफा भारत को को मिला जी बहुत अलग सा है आईए आपको बताते है की गेंदबाजी कर रही टीम यदि निर्धारित समय पर ओवर यदि शुरू न कर सके तो बल्लेबाजी कर रही टीम को 5 रन पेनल्टी के रूप में दिए जाते हैं और यू एस एस की गलती के कारण भारत को मिले पांच रन।
 
इस ओवर में 11 रन बटोरे भारत ने और अब 24 गेंद पर 24 रन की दरकार ।
 
और सूर्य कुमार यादव ने अपना टी 20 का चौथा और इस विश्वकप का पहला अर्धशतक बनाया साथ में शिवम दुबे भी डटे रहे और 31 रन बनाकर नाबाद लौटे सूर्या के साथ भारत 7 विकेट से विजायी हुआ, 
 

 

 
18.2 ओवर तक यू एस ए की गेंद बाजी ने बांधे रखा, शुरुआती झटके लगे पर मध्यम क्रम के सूर्य कुमार और शिवम दुबे ने बिना किसी अतिरिक्त नुकसान के भारत को लक्ष्य दिला दिया।
 
यू एस ए की गेंदबाजी 
 
नेत्रवलकर  4 ओवर  18 रन     2 विकेट
एस० खान   3 ओवर  17 रन    1 विकेट।
 
अर्शदीप सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
 

 

 
 
भारत अपने तीनों मैच जीत कर सुपर 8 में पहुंच गया है और यू एस ए ग्रुप A में दूसरे स्थान पर है।
 
 
 
 
 
 
 
 

For all the news of Cricket, subscribe to our YouTube channel ‘Crikcet Eros‘ now. Also follow us on FACEBOOK and INSTAGRAM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here