दुसरे सेमिफाइनल में भारत और इंग्लेंड का मुकाबला गयाना के क्रिकेट मैदान पर खेला गया।
टॉस इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने जीता और पहले गेंद बाज़ी चुनी।
ओपन करने आए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली।
विराट कोहली अभी भी लय तलाशते नजर आए, एक छक्का लगा कर 9 रन बना कर और उनके बाद ऋषभ पंत 4 रन दोनो छठे ओवर तक आउट हो गए थे।
चौथे स्थान पर आए सूर्य कुमार यादव, रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया की तरह इंग्लेंड के गेंदबाजों की धुनाई यहां भी जारी रखी
और आदिल रशीद की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 39 गेंदों पर 57 रन बना कर टीम का स्कोर 113 तक ले गए थे 13.4 ओवर में सूर्य कुमार के साथ 73 रन की ये भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण रही।
सूर्य कुमार अपने अर्ध शतक से चूक गए पर उन्होंने शानदार 47 रन 36 गेंदों पर बनाए।
अब पिच धीमी हो चुकी थी और वर्षा से प्रभावित मैच में गेंद नीची भी रह रही थी जिस पर स्ट्रोक खेलना मुश्किल था,
हार्दिक पंडेया ने अपने 23(13गेंद) रन में दो लगातार छ्क्के जड़े और तीसरे के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच आउट हो गए ।
इनके बाद शिवम दुबे आए और बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
अब क्रीज पर थे जडेजा और अक्षर पटेल और दोनो ने संभल कर खेला और 147/6,18 ओवर, से स्कोर को 171/ 7 तक पहुंचा दिया।
इस प्रकार टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 172 की चुनौती पेश की।
जडेजा 17 रन 9 गेंदों पर नाबाद और अक्षर पटेल 6 गेंद 10 पर आउट हुए।
इंग्लैंड की गेंदबाजी
जे आर्चर 4 ओवर 33 रन 1 विकेट
जॉर्डन 3 ओवर 37 रन 3 विकेट
आदिल रशीद 4 ओ 25 रन 1 विकेट
सैम कर्रन 2 ओवर 25 रन 1 विकेट
टॉपलय 3 ओवर 25 रन 1 विकेट
172 रन का पीछा करते हुए इंग्लैड ने पहले 3 ओवर में संभल कर खेलते हुए 26 रन बिना कोई विकेट गवाएं बना लिए थे।
उसके बाद विकटों का जो पतझड़ शुरू हुआ तो इंग्लिश टीम को वापसी की राह दिखा कर ही थमा।
चौथे ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने कप्तान जोश बटलर को पंत के हाथों कैच कराया।
ओवर नंबर 5 में बुमराह ने फिल सॉल्ट को बोल्ड कर दूसरा झटका दिया इंग्लैंड टीम को।
छठे ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने जॉनी बेस्टो को शून्य पर बोल्ड कर दिया।
आठवें ओवर में कुलदीप यादव ने सैम कर्रन को एल बी डवल्यू कर दिया सैम 4 रन बना सके।
10 ओवर में इंग्लेंड की टीम 62रन पर 5 विकेट को चुकी थी और बाकी 10 ओवर में 110 रन बनाने थे फाइनल में जाने के लिए जो अब बहुत ही मुश्किल लग रहा था भारत के सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
अक्षर पटेल ने अपने पहले 3 ओवर में 14 रन दे कर 3 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने भी अपनी फिरकी में अंग्रेजो को उलझा डाला और 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट ले कर इंग्लिश टीम को धराशाई कर दिया बुरारह ने 2.4 ओवर में 12 रन पर 2 विकेट लिए ।
बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी की तरह भारत की फिल्डिंग भी अच्छी रही और कुलदीप यादव और सूर्या कुमार यादव के कुछ बेहतरी थ्रो से 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।
और पूरी इंग्लेंड टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई।
इस सेमिफाइनल को भारत 68 रन से जीत गया।
अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका भी अफगानिस्तान को हरा कर फाइनल में पहुंच गई है।
भारतीय टीम 10 साल बाद टी 20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची है।
29 जून को सारे विश्व की नजरें भारत और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल मुकाबले पर होंगी, जो बाराबाडोज में खेला जाना है।
भारत अब तक अजेय रहा है कोई भी में नही हारा है।
शुभ कामनाएं भारत की टीम को फाइनल के लिए।