IPL 2024 चेन्नई का चेन्नास्वामी स्टेडियम
आज कोलकाता ने आज अपने रंग में रंग दिया।
CSK पांच बार और MI पांच बार के बाद सबसे ज्यादा तीन बार चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।
ये कारनामा कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 में 2014 में और अब दस साल के लम्बे इंतजार के बाद,तीसरी बार जीत हासिल कर दिखाया।
सिर्फ टॉस KKR ने हारा,पर बाकी हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया।
टॉस हार कर पहले क्षेत्र रक्षण करने उतरे कोलकाता नाइट राइडर्स ने SRH सन राइजर हैदराबाद को पहले ही ओवर से परेशानी में डालना शुरू कर दिया था पहले ओवर में मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को आउट किया अपना पहला और पारी का दूसरा ओवर करने आए वैभव अरोड़ा भी अपने पहले ही ओवर में खतरनाक ओपनर ट्रेविस हेड को शून्य पर आउट किया और तीसरे ओवर में फिर स्टार्क ने हैदराबाद के इनफॉर्म बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को 9 रन पर चलता करके SRH को मुश्किल में डाल दिया।
4.3 ओवर में 21 रन पर तीन विकेट खो देने के बाद टीम न टलने वाले संकट में घिर चुकी थी ।
अगला प्रहार किया हर्षित राणा ने, इन्होंने भी अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल की।
और नीतीश रेड्डी को 13 रन पर आउट किया।
इतना होने बाद भी आज कुछ भी हैदराबाद के पक्ष में जाता नही दिख रहा था।
पांचवे गेंदबाज के रूप में आए आंद्रे रसैल ने भी अपने पहले ओवर में पांचवी विकेट हैदराबाद की ली और आंद्रे रसैल ने 2.3 ओवर ने 19 रन देकर 3 विकेट ले कर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी, इस बीच कप्तान पैट कामिंस ही कुछ हिम्मत दिखाते नजर आए और हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा 24 रन बनाने में सफल रहे आज SRK 6 बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।
कमिंस 24 रन, मार्करम 20 रन नीतीश रेड्डी 13 रन का योगदान दे सके और पूरी टीम 113 रन पर 18. 3 ओवर में आउट हो गई ।
IPL 2024
अभी तक के IPL के इतिहास में हैदराबाद ने एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम किया जो किसी भी IPL फाइनल का सबसे कम स्कोर है। इस प्रकार हैदराबाद ने अपने दर्शकों को उदास किया, पर ये खेल का हिस्सा है क्योंकि फाइनल तक का सफर इनका लाजवाब रहा है। अपने कई प्रबल विरोधियों को परास्त करके हैदराबाद ने अब तक उम्मीदें बनाई हुई थी।
114 रन का पीछा करने कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नारायण और गुरबाज को उतारा, कमिंस की पहली ही गेंद पर नारायण ने छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर आउट हो गए।उसके बाद गुरबाज के साथ वैंकटेश अय्यर ने 91 रन की साझेदारी की और गुरबाज 32 बॉल्स खेल कर 39 रन बना कर शाहबाज की गेंद पर आउट हुए और वैंकटेश और कप्तान श्रेयस 6 रन और वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की सहायता से नाबाद 52 रन बनाए।
और 10.2 ओवर में 114 बना कर ट्राफी पर अपना नाम दर्ज किया।
चेन्नई के चेपोक मैदान पर टूर्नामेंट के 74 वें मैच ने हमे दिया IPL 2024 का चैंपियन।
हैदराबाद अपने तीनों मुकाबले कोलकाता से हारा है।
KKR के मालिक शाहरुख किंग खान की मौजूदगी ने गर्मजोशी बनाए रखी ।
फिल्म जगत के कई जाने माने सितारे आज के मुकाबले को देखने और अपनी टीम की हौसला अफजाई करते दिखाई दिए।
दस साल बाद ट्राफी जितने के लिए KKR की पूरी यूनिट को मुबारकबाद देते हैं।
हैदराबाद भी दूसरे नम्बर पर आई उनको भी बधाई ।
किसको क्या मिला, किसने क्या मिस किया अगले एपिसोड में आपके साथ जरूर शेयर करेंगे।
For all the news of Cricket, subscribe to our YouTube channel ‘Crikcet Eros‘ now. Also follow us on FACEBOOK and INSTAGRAM