IPL 2024 : सेमीफाइनल : RCB Vs RR अहम मुकाबले में थे आमने सामने

0
132
IPL 2024 : अहमदाबाद बाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम : IPL 2024 के इस अहम मुकाबले में आमने सामने थे RCB Vs RR
स्तिथि ये थी की विजेता टीम, 24 मई को सनराइजर हैदराबाद से खेलेगी।
आइए मैच पर नजर डालते है; राजस्थान ने टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को पहले बल्ले बाजी की पेशकश की, कोहली के साथ कप्तान फाफ डु प्लेसिस मैदान में उतरे और फाफ मात्र 17 रन बना कर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए। दूसरे छोर पर कोहली अच्छे शॉट लगा रहे थे पर वो चहल की गेंद पर कैच आउट हो गए।
और उसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई।
कुछ छोटी मगर अच्छी पारियां रही; कैमरन ग्रीन 27 रन 21 गेंद, रजत पाटीदार 34रन 22 गेंदों पर,और महिपाल लोमोर 32 रन 17 गेंदों पर,इस प्रकार RCB  8 विकेट गवां कर 172 रन ही बना सकी। जिसका मुख्य कारण थी राजस्थान  के रविचंद्रन अश्विन  की धारदार गेंदबाजी जिन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्चे और 2 विकेट भी चटकाए। आवेश खान 4 ओवर में 44 रन दे 3 विकेट लेने में सफल हुए वहीं चहल, संदीप और ट्रेंट बोल्ट को एक एक विकेट मिले।
173 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी राजस्थान रॉयल्स, जॉश बटलर का  स्थान टॉम केडमर को दिया और यशस्वी जायसवाल के साथ 5.3 ओवर में 46 रन बना लिए टॉम 20 रन बना सके। कप्तान संजू सैमसन भी कोई खास कारनामा नही कर पाए और 13 गेंद पर 17 रन बना कर करन शर्मा की गेंद पर कार्तिक के हाथों स्टांप हो गए। रेयान पराग डटे रहे और अच्छे शॉट लगाते रहे 36 रन 26 गेंद और साथ निभाया शेम रॉन हैटमायर 26 रन 14 गेंदों पर इनके आउट होने के बाद पावेल ने 8 गेंदों पर नाबाद 16 रन बना कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
और मैच 4 विकेट से जीत लिया।
रवि चंद्रन अश्विन को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
वही RCB का 17 साल पुराना सपना ट्राफी जीतने का अधूरा ही रह गया। ये टीम कभी भी ट्राफी नही जीत पाई है पर अपने दमदार खेल के लिए जानी जाती है लगातार 5 हार और उसके बाद जबरदस्त वापसी लगातार 6 जीत और हर मैच एक एलिमिनेटर की तरह था इनके लिए। एक हार काफ़ी थी मुकाबले से बाहर होने के लिए।
इनका अब तक का खेल प्रशंसनीय रहा है। पर राजस्थान रॉयल्स ने कुछ गलतियां की और समझदारी भी दिखाई  उनको भी 16 साल से इंतजार है ट्राफी उठाने का आईपीएल की पहली ट्राफी RR के नाम ही रही थी।
जैसा कि हम जानते है की 21 मई  के पहले क्वालिफायर में KKR aur SHR  का मुकाबला हुआ
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया पहला क्वालीफायर KKR और SHR के बीच था
जैसी की उम्मीद थी की एक जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि दोनों टीमों का क्वालीफायर तक का सफर बहुत शानदार रहा है, दोनो ने अपने अपने प्रबल विरोधियों को हरा कर यहां तक सफर तय किया है,पर मैदान में  दिन KKR के नाम रहा,
टॉस हारने के बाद KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर को क्षेत्र रक्षण का आमंत्रण मिला SRH के कप्तान पैट कमिंस की ओर से।
IPL 2024
IPL 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी धारदार गेंदबाजी से हैदराबाद को परेशान रखा और हैदराबाद ने  21 रन पर अपने दोनो ओपनर बल्लेबाज गवां दिए,  उसके बाद राहुल त्रिपाठी ने अच्छा खेल दिखाया और 35 गेंद पर 55 रन बनाए जिसमे 7 चौके और एक छक्का जड़ा।
119 तक हैदराबाद 7 विकेट गवां चुकी थी अंतिम ओवर्स कप्तान  पैट कमिंस ने 15 गेंद पर महत्वपूर्ण 30 रन बनाए और हैदराबाद 159/9 रन ही बना सकी।
वेंकटेश ने 51 और श्रेयस ने 58 रन बनाए ।
और कोलकाता ने ये लक्ष्य 160/2
13.4 ओवर में हासिल कर के फाइनल में जो 26 मई को चेन्नई में होना है जगह बना ली है।
मिचेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया
👉 हैदराबाद के चाहने वालों के लिए अभी भी आशा बनी हुई है।
जी हां सही पढ़ रहे है आप ; तस्वीर ये है की हैदराबाद को 22 मई को होने वाले दूसरे क्वालीफायर के विजेता राजस्थान रॉयल्स से 24 मई को खेलना होगा। और इस एलिमिनेटर में जो जीतेगा वो फाइनल में कोलकाता से खेलेगा।
 हैदराबाद को दूसरा मौका मिलेगा फाइनल में पहुंचने का
दरअसल, आईपीएल का फॉर्मेट ऐसा है कि अंकतालिका में टॉप पर रहने वाली दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने का दो मौके  मिलते है। यानी क्वालीफायर-1 खेलने वाली टीमों में से जीतने वाली टीम को फाइनल में एंट्री मिलती है, जबकि हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलता है। यहां भी कुछ ऐसा ही है। अब को फाइनल में पहुंचने का एक और  अवसर मिलेगा। वह एलिमिनेटर के विजेता  से क्वालीफायर-2 में भिड़ेगी। और अगर यहां हैदराबाद को जीत मिलती है तो वह ही कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में फाइनल खेलेगी।
IPL 2024
IPL 2024
  • रोमांच अभी बाकी है समय ये रहस्य खोलेगा 
  • हम फिर आपसे मिलेंगे कुछ महत्वपूर्ण बातें करने को।
  • आपकी सलाह और सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।

For all the news of Cricket, subscribe to our YouTube channel ‘Crikcet Eros‘ now. Also follow us on FACEBOOK and INSTAGRAM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here