5 Unbreakable Records of IPL History: एक ही मैच और एक ही टीम के खिलाफ में बने पांच महा रिकॉर्ड, दस साल बाद भी है अटूट

0
80

5-Unbreakable-Records-of-IPL-History


5 Unbreakable Records of IPL History: साल 2023 का IPL Season 16 अपने चरम पर है। एक के बाद एक धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे है। एक तरफ जहां प्लेऑफ के लिए सफर छोटा होता जा रहा है और इस सीजन भी कई रिकॉर्ड बनते, टूटते भी दिखाई दिए। Yashasvi jaiswal ने जहां 13 गेंदों में आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी वहीं Yuzvendra Chahal ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के कुछ रिकॉर्ड ऐसे है जो पिछले 9 सीजन से अटूट है। साथ ही खास बात ये भी है कि ये सभी रिकॉर्ड एक ही दिन और एक ही टीम के खिलाफ बने है। आइए जानते है इन खास अटूट रिकॉर्ड्स के बारे में।

आईपीएल 2013 का RCB vs Pune Warriors बना महा रिकॉर्ड का गवाह

23 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर्स के सामने थी पुणे वॉरियर्स और किसी को अंदाजा नहीं था कि ये एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच होने जा रहा है। इस मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर, सर्वोच्च टीम स्कोर, सबसे तेज शतक , सबसे ज्यादा रनों के अंतर से हार और प्लेयर द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना। खास बात ये कि ये सभी रिकॉर्ड 10 साल बाद भी अटूट है। पुणे वॉरियर्स की टीम अब आईपीएल का हिस्सा नहीं है पर इस टीम के खिलाफ जो आरसीबी के बल्लेबाजों ने जो पिटाई गेंदबाजों की करी थी वो शायद फैंस कभी नहीं भुला पाएंगे। आइए विस्तार से जानते है इन अटूट आईपीएल रिकॉर्ड के बारे में जो इस मैच में बने थे।

1. सर्वोच्च टीम स्कोर – Highest Team Score in IPL

इस मैच में पुणे वॉरियर्स के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस पारी में आरसीबी का नेट रन रेट 13.15 का रहा। ये रिकॉर्ड अब तक आईपीएल में अटूट है। आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जरूर इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश की थी पर वो भी 257 रन ही बना पाई और सिर्फ 6 रनों से ये रिकॉर्ड बच गया। बता दें आरसीबी अपने आईपीएल इतिहास में अब तक 24 बार 200+ का स्कोर बना चुकी है।

2. सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर – Highest individual score in IPL

इस मैच में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का ऐसा तूफान आया कि गेंदबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। क्रिस गेल ने इस मैच में सिर्फ 66 गेंदों में 175 रनों की विशाल पारी खेली। क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड अब तक बरकरार है और कोई भी बल्लेबाज शायद ही इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए पर क्रिकेट के खेल में कुछ भी ही सकता है।

Top 5 Wicket takers in IPL History : Yuzvendra Chahal ने तोडा ब्रावो का महा रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

3. सबसे तेज शतक – Fastest century in IPL

इस मैच में क्रिस गेल ने जो शतकीय पारी खेली उसमें उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज शतक है । इसके बाद यूसुफ पठान ने 37 गेंदों में शतक जड़ा था पर ये गेल की पारी से बहुत पीछे था।

4.सबसे ज्यादा छक्के – Most sixes in one inning in IPL

इस मैच में अपनी तूफानी के दौरान क्रिस गेल ने कुल 17 छक्के लगाए थे और ये आईपीएल के इतिहास में एक पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के है। कई बल्लेबाजों ने क्रिस के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश जरूर की पर अब कोई उन्हें छू नहीं पाया है। क्रिस गेल के बाद ब्रैंडन मैक्कुलम है जिन्होंने एक पारी में 13 छक्के लगाए है।

5. सबसे ज्यादा रनों के अंतर से हार – Highest margin of runs Defeat 

पुणे वॉरियर्स को इस मैच में 130 रनों से हार का सामना करना पड़ा था जो आईपीएल में सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड है। 264 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई थी और ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एरोन फिंच, युवराज सिंह, रोबिन उत्थप्पा, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्च जैसे बल्लेबाज इस विशालकाय स्कोर के दबाव में ऐसे आए कि एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और आईपीएल का ये रिकॉर्ड बन गया । ये रिकॉर्ड भी अब तक अटूट है।

Top 10 Fastest 50 in IPL History : Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, मात्र 13 गेंदों में जड़ दी आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here