Best Bowling Figures in IPL : ये है आईपीएल के टॉप 5 बॉलिंग फिगर, 11 साल बाद टूटा है नंबर 1 का रिकॉर्ड

0
72

Best-Bowling-Figures-in-IPL

Best Bowling Figures in IPL : आईपीएल का सीजन 16 अपने शबाब पर है और हर बार की तरह इस सीजन भी हमें कई रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए। आईपीएल में एक तरफ जहां बल्लेबाजी में रनों के अंबार लगते देखे गए है वहीं गेंदबाजों ने भी अपनी कहर बरपाती गेंदों से सामने वाली टीम को ध्वस्त किया है। आज हम आपको आईपीएल में गेंदबाजी के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे है जो एक माइलस्टोन बन गए है। IPL में कई ऐसे गेंदबाज आए जिन्होंने अपने प्रदर्शन के बल पर अपनी पहचान बनाई और हर साल हम कुछ नए स्टार देखने को मिलते है। जसप्रीत बमराह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, कुलदीप सेन ऐसे बहुत से नाम है जो IPL की खोज कहे जाते है । इनमे से कुछ ने आगे बढ़कर अपने करियर को नई ऊंचाइयां दी है तो कुछ तो अभी भी मौके का इंतजार है। आइए जानते है आईपीएल के टॉप 5 बोलिंग फिगर जिन्होंने बल्लेबाजों की एक न चलने दी और इतिहास रच दिया। 

5. जसप्रीत बमराह – 

आईपीएल की खोज और मुंबई इंडियंस की जान जसप्रीत बमराह को अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया में जगह मिली। लगातार बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ये भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज बन चुके है। इस सीजन इंजरी के चलते Jaspreet Bumrahआईपीएल नहीं खेल रहे है पर उनका एक रिकॉर्ड है जो आईपीएल के इतिहास के टॉप 5 गेंदबाजी प्रदर्शनों में एक है। Best Bowling Figures in IPL में बुमराह पांचवे स्थान पर है। साल 2022 में जसप्रीत बमराह ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 10 रन देकर 5 खिलाड़ियों की आउट किया था। अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी में उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला था।

4. अनिल कुंबले – 

भारतीय टीम के दिग्गज और लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने विश्वस्तर पर अपने प्रदर्शन से सम्मान हासिल किया है। उनके नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है और आईपीएल में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कारनामा किया है। साल 2009 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए Anil Kumble ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। कुंबले ने 3.1 ओवर में एक मेडन के साथ महज 1.57 की इकोनॉमी के साथ के कारनामा किया था।

3. एडम जेम्पा – 

ये ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर लगातार आईपीएल का हिस्सा बनता आया है। दुनिया के तकरीबन हर बड़े बल्लेबाज को अपनी फिरकी के जाल में फंसा चुका है। Best Bowling Figures in IPL में Adam Zempa तीसरे स्थान पर है।  जेम्पा ने साल 2016 में  पुणे सुपरजायंटस के लिए खेलते हुए सनराइजर्स के खिलाफ 19 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था।

2. सोहिल तनवीर – 

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने आईपीएल के पहले संस्करण में अपनी दमदार गेंदबाजी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। Sohail Tanveer ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ महज 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उनका ये रिकॉर्ड करीब 11 साल तक नहीं टूटा था।

1. अल्जारी जोसेफ – 

वेस्टइंडीज के इस युवा स्पीड गन ने आईपीएल 2019 के सीजन में अपनी तूफानी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था और सोहैल तनवीर के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। अल्जारी जोसेफ से मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स के खिलाफ सिर्फ 12 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया था। इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 136 रन बनाए थे पर जवाब में 137 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम Alzarri Joseph की आग उगलती गेंदों के आगे सिर्फ 96 रनों पर ढेर हो गई थी। मुंबई ने ये मैच 40 रनों से जीत लिया था। अब देखना होगा कौन सा गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान Best Bowling Figures in IPL बनाएगा।

Top 5 stylish Cricketers : ये है इंडिया के सबसे स्टाइलिश स्टार क्रिकेटर्स, लड़कियां है इन पर फ़िदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here