Chennai Super Kings IPL 2023 : ये प्लेयर्स csk के लिए प्लेऑफ में कर सकते है बड़ा धमाका, रहेगी सबकी नजर

0
75

Chennai-Super-Kings-IPL-2023


Star players Chennai Super Kings IPL 2023:  अपने रिकॉर्ड के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना ली है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम का हौसला और मनोबल काफी मजबूत है और जिस तरह धोनी ने अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है वो दर्शाता है कि इस दिग्गज खिलाड़ी का गेम प्लान कितना मजबूत है। शुरुआत में भले ही धोनी की टीम को कमजोर आंका जा रहा था पर नए खिलाड़ियों ने जिस तरह मैच दर मैच अपना दमखम दिखाया है ,उससे चेन्नई सुपर किंग्स को अब खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अपने खिलाड़ियों को लंबे समय तक स्क्वॉड के साथ जोड़े रखने के लिए मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस साल IPL 2023 में कई नए चेहरे शानदार प्रदर्शन के साथ उभरे और धोनी का आखिरी की गेंदों में आकर अपना प्रख्यात फिनिशिंग टच देना फैंस को काफी सुकून दे रहा है। इस आर्टिकल में आज हम Chennai Super Kings के कुछ नए चेहरों के बारे में बता रहे है जो टीम के लिए नई मजबूती लेकर आए है और किसी भी टीम का ध्वस्त करने का काम कर चुके है।

1. डेवोन कोनवे – Devon Conway, Chennai Super Kings IPL 2023

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपए में खरीदकर टीम में शामिल किया था। डेवोन कोनवे ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 585 रन बनाए है। ऑरेंज कैप की रेस में डेवोन कोनवे पांचवे स्थान पर है। इस आईपीएल में डेवोन कोनवे का बल्ला जमकर गरजा है और उन्होंने 53.18 के औसत से रन बनाए है जिसमे 5 अर्धशतक है। अगर डेवोन कोनवे का यही फॉर्म बरकरार रहता है तो CSK के लिए नॉक आउट मुकाबलों में वो अहम किरदार अदा कर सकते है।

2. तुषार देशपांडे – Tushar Deshpande, Chennai Super Kings IPL 2023

CSK और धोनी ने इस अनकैप्ड प्लेयर पर भरोसा दिखाया जिसपर ये युवा तेज गेंदबाज खरा उतरा। दीपक चाहर की इंजरी और बेन स्टोक्स के चोटिल होने के बाद तुषार देशपांडे के कंधों पर अतिरिक्त दबाव जरूर आया पर उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट झटक कर खुद को साबित किया। कई अहम मौकों पर विकेट निकालने का उनका हुनर इस सीजन धोनी की टीम के काफी काम आया है। पर्पल cap की रेस में भी तुषार देशपांडे टॉप 10 में शुमार है।

IPL 2023 : Mahendra Singh Dhoni की छत्रछाया में आते ही इन खिलाडियों की चमकी किस्मत, मानते है अपना गुरु

3. माथीशा पथिराना – Mathisha Pathirana, Chennai Super Kings IPL 2023

इस युवा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने IPL सीजन के शुरुआत में लेजेंड लसिथ मलिंगा जैसे एक्शन को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। धोनी के गाइडेंस में इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन भी किया और इस सीजन वो CSK के लिए डेथ ओवर्स गेंदबाजी में सबसे बेहतर बॉलर बनकर उभरे है। माथिशा पथिराना को इस सीजन 10 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 15 विकेट हासिल कर अपनी काबिलियत को बखूबी साबित किया है। ज्यादा अनुभव न होने के बावजूद इस युवा गेंदबाज ने जिस जिगर के साथ गेंदबाजी की है टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी उनके मुरीद हो गए है।

4. शिवम दूबे – Shivam Dubey, Chennai Super Kings IPL 2023

शिवम दूबे कई सालों से आईपीएल खेल रहे है और चेन्नैंस पहले ये राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके है। शिवम दूबे का खेल भी इस सीजन Mahendra Singh Dhoni की छत्रछाया में आकर  काफी बेहतर हुआ है। इस सीजन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की सिक्स हिटिंग मशीन कहा जा रहा है।शिवम दूबे इस सीजन 13 मैचों में 385 रन बना चुके है। 38.50 की एवरेज और 160 के स्ट्राइक रेट से शिवम दूबे ने इस सीजन 33 छक्के लगाए है। जिस फॉर्म में शिवम दूबे खेल रहे है वो प्लेऑफ के मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा धमाका कर सकते है।

Gujarat Titans IPL 2023 Story – जानिए क्या है गुजरात टाइटंस की कामयाबी की पांच खास बातें,जो बनाते है इन्हे खास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here