Chennai Super Kings won IPL 2023 : 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Chennai Super Kings ने IPL 2023 के फाइनल में Gujarat Titans को पटखनी देते हुए पांचवी बार ट्रॉफी अपने नाम की। इस रोमांचक मुकाबले में बारिश ने जरूर खलल डाल पर दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आई। बीते सीजन बेहद खराब प्रदर्शन कर 9वें नंबर पर रहने वाली सीएसके ने IPL 2023 में दमदार खेल दिखाया और चैंपियन बन गई। चेन्नई की इस जीत में एक नहीं बल्कि कई हीरो रहे जिन्होंने न सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी की टीम को फाइनल तक पहुंचाया बल्कि अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल भी जीता । आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बता रहे है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की इस बड़ी जीत में अहम रोल निभाया।
1 महेंद्र सिंह धोनी – Mahendra Singh Dhoni
इनके बिना Chennai Super Kings की टीम अधूरी है। धोनी ने इस सीजन ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की पर हर सीजन के मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया। 16 मैचों में उन्होंने अहम मौकों पर उपयोगी रन बनाए और इस सीजन के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.45 का रहा। फाइनल मुकाबले में बिजली की रफ्तार से जिस तरह उन्होंने शुभमान गिल को स्टंप किया उसने हर किसी को हैरान कर दिया। मैच के दौरान उनसे बेहतर गेम प्लान शायद ही कोई बना सकता है और ये बात उन्होंने एक बार फिर ट्रॉफी जीतकर साबित कर दी।
Chants 🙌
Cheers 😎
Celebrations 🥳Ft. Chennai Super Kings 💛#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @ChennaiIPL pic.twitter.com/urpHU1HrrJ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2023
2. शिवम दूबे – Shivam Dubey
शिवम दूबे जबसे Chennai Super Kings में आए है उन्होंने अपने खेल में बहुत सुधार किया है और इसके पीछे धोनी ही उनके गुरु रहे है। शिवम दूबे ने इस सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ 35 छक्के लगाए और जरूरत के वक्त टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। IPL 2023 Final मुकाबले में भी शिवम दूबे ने एक छोर थामे रखा और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। इस सीजन शिवम दूबे ने 16 मैचों में 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए।
3. रविंद्र जडेजा – Ravindra Jadeja
पूरे सीजन रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खटपट की खबरें आती रही पर टीम के लिए अहम मौकों पर जडेजा ने अपना कमाल दिखाया। फाइनल में आखिर की दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर खिताबी जीत दिलाने वाले जडेजा ने पूरे सीजन ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मुकाबलों में बनाए रखा। जडेजा ने IPL 2023 में 16 मैचों में 190 रन बनाए और 20 विकेट भी लिए। Chennai Super Kings की ओर से वो इस सीजन आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बने और फैंस का दिल जीत लिया।
𝙒𝙚 𝙬𝙖𝙣𝙩 𝙩𝙤 𝙙𝙚𝙙𝙞𝙘𝙖𝙩𝙚 𝙩𝙝𝙞𝙨 𝙏𝙞𝙩𝙡𝙚 𝙑𝙞𝙘𝙩𝙤𝙧𝙮 𝙩𝙤 𝙈𝙎 𝘿𝙝𝙤𝙣𝙞 💛
Men of the moment @imjadeja & @IamShivamDube recap #CSK‘s glorious win in the #TATAIPL 2023 #Final 👌🏻👌🏻 – By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #CSKvGT https://t.co/kDgECPSeso pic.twitter.com/yp09HKKCSn
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2023
4. माथीशा पथिराना – Mathisha Pathirana
जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर माथीशा पथिराना ने इस सीजन डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी। तूफानी यॉर्कर गेंदों से पथिराना ने अहम मौकों पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को विकेट निकाल कर दिए और इस सीजन कुल 12 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किये। उनके प्रदर्शन को देखकर महेंद्र सिंह धोनी भी इस युवा गेंदबाज के फैन बन गए है।
5. डेवोन कानवे – Devon Convey
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेवोन कानवे इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। IPL 2023 में 16 मुकाबलों खेलकर कानवे ने 672 रन बनाए। इस सीजन 51.69 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज ने 6 अर्धशतक लगाए और ऋतुराज गायकवाड के साथ मिलकर हर मुकाबले में Chennai Super Kings को मजबूत शुरुआत दी। फाइनल में भी कानवे के बल्ले से 47 रनों की बहुमूल्य पारी निकली और टीम का मोमेंटम सेट हुआ। (Chennai Super Kings won IPL 2023 )
The interaction you were waiting for 😉
MS Dhoni has got everyone delighted with his response 😃 #TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @msdhoni pic.twitter.com/vEX5I88PGK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023