Five Indian cricketers who do the most charity : खेल के तौर भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है और ये खेल हम इंडियंस की रगों में दौड़ता है। भारतीय Cricketer भी दुनिया के सबसे अमीर Cricketers में शुमार किए जाते है और साल के करोड़ों कमाते। आज हम आपको कुछ ऐसे Cricketers के बारे में बता रहे है जो अच्छी कमाई करते है पर साथ ही चैरिटी के लिए भी खूब काम करते है। ये खिलाड़ी सिर्फ नाम के लिए नहीं बल्कि जरूरतमंद लोगों की बेहतरी के लिए सालों से दान कर रहे है, फाउंडेशन चलाते है और जब भी देश में कोई आपदा आती है तो बढ़ चढ़ कर मदद करते है।
5. गौतम गंभीर –
View this post on Instagram
पूर्व Cricketer Gautam Gambhir टीम इंडिया को दो बार वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभा चुके है और ब्रांड वैल्यू में भी ये एक बड़ा नाम है। गौतम गंभीर क्रिकेट के साथ साथ अब राजनीति में भी सक्रिय है और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दिल्ली की ईस्ट दिल्ली सीट से सांसद भी है। गौतम गंभीर सच्चे मायनों में जनता के लिए काम करने वाले इंसान है। दिल्ली में उन्होंने कई जगह जन रसोई के नाम से किचेन शुरू किए है जहां गरीबों के लिए सिर्फ 1 रुपए में भरपेट खाना उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा भी गौतम गंभीर कई एनजीओ और फाउंडेशन के साथ जुड़े है जो समाज की भलाई के लिए काम करती है।
4. युवराज सिंह –
View this post on Instagram
भारत के ये शानदार खिलाड़ी अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके है। युवराज सिंह को करियर के दौरान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार होना पड़ा था जिससे न सिर्फ उनका करियर अटक गया बल्कि पर्सनली भी उनका काफी नुकसान हुआ। Yuvraj Singh ने कैंसर से लड़ाई लड़ कर जीत हासिल की और इस बीमारी का दर्द समझते हुए अपनी मां के साथ एक फाउंडेशन की शुरुआत की जिसका नाम youWeCan है। इस नाम से उन्होंने एक फैशन ब्रांड भी लॉन्च किया जिसकी सारी कमाई फाउंडेशन को ही जाती है। उनका फाउंडेशन गरीब परिवारों के पीड़ितों , बच्चों के कैंसर ट्रीटमेंट में मदद करता है और देशभर में जागरूकता फैलाने का काम भी करता है।
3. विराट कोहली –
View this post on Instagram
Virat Kohli भारत के सबसे अमीर Cricketers में से एक है और क्रिकेट के अलावा ये ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों की कमाई करते है। विराट का नाम चैरिटी करने में भी काफी आगे है। विराट को जानवरों से काफी प्रेम है और वो चार्ली एनिमल केयर सेंटर नाम की संस्था से जुड़े है जो बेजुबानों के लिए काम करती है। इसके अलावा वो स्माइल फाउंडेशन के नाम से एनजीओ चलते है जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए काफी काम करती है। विराट के साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी चैरिटी के कामों में पीछे नहीं है। (Five Indian cricketers who do the most charity)
2. सचिन तेंदुलकर –
View this post on Instagram
Cricketers के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे अमीर क्रिकेट है। सचिन तेंदुलकर कमाई के साथ साथ चैरिटी और समाजसेवा में भी खूब काम करते है। Sachin Tendulkar का एक अपनालय नाम का फाउंडेशन है और वो हर साल 300 कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज का खर्चा उठाते है साथ ही 200 गरीब बच्चों को स्पॉन्सर भी करते है जिससे उनकी जिंदगी को सफल बनाया जा सके। सचिन ने कोविड की समस्या के दौरान पीएम रिलीफ़ फंड में 1 करोड़ 50 लाख का दान किया था, सही मायनों में सचिन एक महान इंसान है।
1. पठान बंधु –
View this post on Instagram
क्रिकेट की दुनिया में पठान बंधुओं के नाम से मशहूर Irfan Pathan और Yusuf Pathan मैदान पर शानदार कमाल दिखा चुके है। दोनों भाइयों ने अपने पिता के नाम से चेरिटेबल ट्रस्ट बनाया है और साल 2014 से ही दोनों अपनी कमाई का 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा इस ट्रस्ट में देते है जिससे समाज की भलाई के लिए काम हो सके। गरीब बच्चों की पढ़ाई, कैंसर मरीजों के इलाज के अलावा इस ट्रस्ट ने केरल और वडोदरा में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी खूब काम किया था। दोनों भाइयों ने समाजसेवा के लिए दिल से जो मेहनत की है उसके लिए उन्हें एक सैल्यूट तो जरूर बनता है।