Deepak Chahar love story : मालती चाहर ने पसंद की थी अपने लिए जया भाभी, फिर ऐसे हुआ प्यार

0
73

Deepak-Chahar-love-story


Deepak Chahar –  Jaya Bharadwaj love story : इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर Deepak Chahar खेल के मैदान में अपनी दमदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बॉलर दीपक चाहर जब मैदान पर उतरते हैं तो सामने वालों की बोलती बंद हो जाती है। यह बात सच है कि मैदान पर दीपक चाहर तूफान मचाना बखूबी जानते हैं लेकिन अगर उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो वह किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। जी हां, निजी जिंदगी यानी कि उनकी लव स्टोरी किसी परियों की कहानी सी लगती है है जिसमें एक लड़का और एक लड़की की मुलाकात लगभग 5 महीने पहले होती है और पहली नजर में लड़का दिल हार जाता है। ऐसी ही है Deepak Chahar और Jaya Bharadwaj की Love Story। दोनों अपनी केमिस्ट्री को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं और उनके प्यार का सबूत पूरी दुनिया है। आज दोनों शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे है लेकिन आइए जानते हैं दीपक और जया भारद्वाज की लव स्टोरी और उनकी मुलाकात कैसे हुई थी। 

इस शक्स ने करवाई थी Deepak Chahar और Jaya Bharadwaj की मुलाकात

कहते हैं जोड़ियां भगवान ऊपर से बना कर भेजते हैं लेकिन उनकी मुलाकात नीचे होती है। अगर दीपक और जया की बात करें तो उनकी मुलाकात भगवान ने नहीं बल्कि उनकी बहन Malti Chahar ने करवाई थी। रिपोर्ट की मानें तो मालती जया को पहले से जानती थी और वह उनकी उनकी दोस्त की फ्रेंड थी। जब मालती ने जया को देखा तो पहली नजर में उन्हें अपनी भाभी मान बैठी थी और यही वजह है कि उन्होंने जया की मुलाकात अपने भाई से करवाई।

दोस्ती के बाद हुआ था प्यार

इस मुलाकात के बाद Deepak और Jaya की दोस्ती हुई और यह दोस्ती बहुत जल्द प्यार में तब्दील हुई। दीपक उस समय इस बात से अनजान थे कि जिस लड़की से मुलाकात उनकी बहन ने करवाई है वह उनके सपनों की रानी है। अगर सूत्रों की माने तो जया को पहली नजर में ही दीपक पसंद करने लगे थे लेकिन पहले दोनों की दोस्ती ही थी। उन्होंने लगभग 5 महीने तक एक दूसरे को डेट किया और इस दौरान दोनों प्यार करने लगे। दीपक ने अपने प्यार का इजहार खुलेआम क्रिकेट के मैदान पर किया था जिसकी गवाह पूरी दुनिया है। 

खुलेआम Deepak Chahar ने किया था प्यार का ऐलान

दरअसल सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें दीपक अपनी दुल्हनिया जो उस समय सिर्फ उनकी गर्लफ्रेंड थी उन्हें सबके सामने प्रपोज किया था। घुटने के बल बैठकर Deepak Chahar ने Jaya Bharadwaj को अंगूठी पहनाई थी पर अपने प्यार का ऐलान कर दिया। दीपक चाहर की यह लव स्टोरी वाकई काफी दिलचस्प है। यह किसी फिल्मी कहानी में ही होती है जब हीरो हीरोइन को खुलेआम प्रपोज करता है। 

ये भी पढ़े : Kolkata Night Riders Owner Suhana Khan : जानिये कितनी पढ़ी – लिखी है कोलकाता नाईट राइडर्स की होने वाली मालकिन सुहाना

Malti Chahar ने जया को लेकर कहीं थी ये बात

वहीं बाद में मालती ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, “लो भाभी मिल गई दिल्ली की है।” दरअसल मालती ने जब यह पोस्ट किया तब लोगों को समझ में आया कि जया विदेशी नहीं बल्कि दिल्ली की रहने वाली सीधी सादी लड़की है। जया को देख लोगों का कहना था कि वह विदेश की है लेकिन मालती ने इस बात का खुलासा किया कि वह दिल्ली की रहने वाली है।

Deepak Chahar और Jaya Bharadwaj के बीच है जबरदस्त केमिस्ट्री

जया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखती हैं। जया फिलहाल अपने पति को जमकर सपोर्ट कर रही हैं और ये कपल गोल देने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। दीपक चाहर की पत्नी की बात करें तो वह वाकई काफी खूबसूरत हैं और खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड हसीनाओं को मात दे सकती हैं। दीपक चाहर अपनी पत्नी को खूब चाहते हैं और उनके बीच की बॉन्डिंग देख उनका प्यार साफ झलकता है। 

Deepak Chahar और Jaya Bharadwaj के रिश्ते के लिए मान गए थे घरवाले

अगर जया भारद्वाज की बात करें तो दिल्ली के बाराखंबा की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी दिल्ली में ही रहकर की है। अगर रिपोर्ट की मानें तो वह फर्म हाउस कंपनी में लीड के तौर पर काम कर रही थी और अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर चुकी हैं। वहीं जया भारद्वाज के पिता का निधन बचपन में ही हो गया था और उनके घर में उनकी मां और एक भाई भी है। जब दीपक और जया की मुलाकात हुई और दोनों करीब आए इसके बाद उन्होंने अपने घर पर इस रिश्ते के बारे में बताया और दोनों परिवार राजी हो गए। खुलेआम आईपीएल मैदान में प्रपोज करने से पहले दीपक ने जया की मुलाकात अपनी फैमिली से करवाई थी। इस मुलाकात के बाद jaya bharadwaj भी Deepak Chahar की फैमिली से भी काफी करीब हो गई थी। यह बात सच है कि दीपक और जया की लव स्टोरी लोगों के दिलों को जीतने के लिए काफी है।(Deepak Chahar – Jaya Bharadwaj love story)

ये भी पढ़े : Rohit Sharma and Ritika Sejdeh love story : किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है ‘हिटमैन’ की लवस्टोरी, ऐसे किया था प्रोपोज़

CricketEros Team

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here