इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स DC साबित हुई सबसे फिसड्डी
दिल्ली की हार के पीछे निकल के आई ये बड़ी वजहें – हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर विवादों में रही है। Akshar Patel का बैटिंग ऑर्डर में ऊपर न आना कई क्रिकेट विशेषज्ञों को सही नहीं लग रहा है। ऋषभ पंत के टीम में न होने की वजह से इस बार डेविड वार्नर कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे है। डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल Delhi Capitals के रन तो बनाए है और पावरप्ले में उनका स्लो खेलना टीम के लिए खराब साबित हो रहा है। अब तक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका नाम शामिल है। बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है।
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मिचेल मार्श के लिए भी अब तक आईपीएल खास अच्छा नहीं गुजरा है और वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है। गेंदबाजी में भी एनरिक नोखिया को छोड़कर कोई गेंदबाज खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। फिल साल्ट, राइली रूसो, रोवमन पॉवेल को टीम में खास मौके नहीं मिले है और जो मिले भी है उनमें कोई करिश्मा देखने को नहीं मिला। दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals के लिए आईपीएल में आगे का सफर करो या मरो जैसा होता जा रहा है। फैंस को उम्मीद है कि टीम वापसी करेगी पर ऐसा होने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को हर मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा। Must read : Story of IPL
सनराइजर्स हैदराबाद SRH का लगातार खराब प्रदर्शन जारी
Sunrisers Hyderabad आईपीएल शुरू होने से पहले काफी मजबूत टीम नजर आ रही थी। इस बार टीम में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई। हैरी ब्रुक के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी के दौरान काफी लड़ाई की थी और उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया था। हैरी ब्रुक ने एक शतक जरूर जमाया है पर उनकी टीम अब तक सात में से पांच मुकाबले हारकर पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की कमान एडेन मार्करम संभाल रहे है। अहम मौकों पर अब तक मार्करम का बल्ला नहीं चला है। मयंक अग्रवाल भी अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है। हेनरिक क्लासन और ग्लेन फिलिप भी अब तक टीम की जीत में कुछ खास योगदान नहीं कर पाए है। राहुल त्रिपाठी का फॉर्म भी इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के काम नहीं आ पाया है और छोटे स्कोर पर उनका आउट होना टीम के मध्यक्रम को कमजोर कर रहा है।
View this post on Instagram
गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने जरूर कुछ IPL मैचों में शुरुआती सफलता दिलाई है पर वो भी उतने असरदार साबित नहीं हो रहे है। टी 20 मुकाबले वो भी आईपीएल के जहां एक ओवर में गेम पलट जाता है, ऐसी स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद बिखेरती नजर आ रही है। तेज गेंदबाज मार्को यांसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से जरूर टीम को मदद दी पर और कोई भी गेंदबाज अब तक बड़ा कारनामा नहीं कर पाया है। टीम के लिए अब आईपीएल में आगे का सफर मुश्किल होता जा रहा है। पॉइंट्स टेबल में बने रहने के लिए हर एक मैच जीतना जरूरी है पर ऐसी उम्मीद नहीं लग रही कि Sunrisers Hyderabad इस बार भी क्वालिफिकेशन की रेस तक पहुंच पाएगा।