Gujarat Titans के स्टार Mohit Sharma का करियर हो चुका था खत्म, ऐसे किया धमाकेदार कमबैक

0
73

mohit-sharma-gujarat-titans


Mohit Sharma, Gujarat Titans IPL 2023 : 26 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या की Gujarat Titans ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को 62 रनों से करारी शिकस्त दी। गुजरात की इस जीत के हीरो रहे है शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा। शुभमन गिल ने जहां शानदार शतक जड़ा वहीं मोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेकर सुनहरी चमक बिखेरी। शुभमन गिल के तूफानी शतक के आगे मोहित शर्मा की गेंदबाजी की चर्चा जरूर कम हो रही है पर इस तेज गेंदबाज ने जिस तरफ IPL 2023 में प्रदर्शन किया है उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। Mohit Sharma ने अपने खत्म हो चुके करियर से दोबारा वापसी की ओर अपनी दमदार गेंदबाजी के जलवे से खुद को साबित किया। मुंबई के खिलाफ उनका प्रदर्शन दिखाता है कि उम्र सिर्फ आंकड़े है।

Mohit Sharma का IPL Debut रहा था धमाकेदार 

मोहित शर्मा का जन्म 18 सितंबर 1988 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। साल 2011-12 में उन्होंने हरियाणा की ओर से रणजी क्रिकेट में डेब्यू किया। एक साल बाद 2012-13 में उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया।5 गेंदबाजों में शुमार थे और इसी प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2013 में उन्हें Chennai Super Kings ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया। अपने पहले आईपीएल में मोहित शर्मा ने 15 मैच खेले और 20 विकेट हासिल किए थे। मोहित शर्मा 3 साल तक चेन्नई फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे और उन्हें साल 2016 में रिलीज़ कर दिया गया। 

स्टार गेंदबाज Mohit Sharma का IPL Career कुछ ऐसे हुआ था ख़त्म 

साल 2016 में उन्हें  Punjab Kings ने 2.40 करोड़ में खरीदा और मोहित शर्मा 3 साल तक पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेले। 2018 में कुछ खास प्रदर्शन न कर पाने की वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया। साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 करोड़ में दोबारा Mohit Sharma को खरीदा पर इस सीजन मोहित शर्मा सिर्फ एक ही मैच खेल पाए। साल 2020 में Delhi capitals ने मोहित शर्मा को 50 लाख रुपए में खरीदा और यहां भी सिर्फ उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद वो 2021 में अनसोल्ड रहे और उनके करियर को खत्म मान लिया गया। साल 2022 में घर पर बैठे इस तेज गेंदबाज को गुजरात टाइटंस ने बतौर नेट बॉलर अपने स्क्वॉड में शामिल किया। उनकी काबिलियत को आंकते हुए गुजरात टाइटंस ने साल 2023 उन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान 50 लाख रुपए में खरीदा और लगातार मौके दिए।

IPL 2023 में Mohit Sharma का शानदार प्रदर्शन 

Gujarat Titans द्वारा मौका मिलने के बाद मोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक मैच में अपने प्रदर्शन को बेहतर करते गए। इस सीजन मोहित शर्मा ने 13 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए है और पर्पल कैप की रेस में वो तीसरे स्थान पर है। Mumbai Indians के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया जिसमे महज 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। कहना गलत नहीं होगा कि गुजरात टाइटंस के लिए 50 लाख रुपए में मोहित को खरीदना बेहद फायदे का सौदा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि मोहित शर्मा को आने वाले आईपीएल सीजन में भी गुजरात टाइटंस अपने साथ रिटेन करेगी।

Mohit Sharma का Cricket Career

मोहित शर्मा ने Mahendra SIngh Dhoni की कप्तानी में 1 अगस्त 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे डेब्यू किया था और 30 मार्च 2014 बनाम ऑस्ट्रेलिया उन्हें टी 20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला। लगातार इंजरी और चोटिल होने के चलते इनका इंटरनेशनल करियर कुछ खास चल रही पाया और साल 2015 में इन्होने टीम इंडिया के लिए अपने अंतिम इंटरनेशनल मुकाबले खेले। मोहित शर्मा ने 26 एकदिवसीय मुकाबलों में 31 विकेट अपने नाम किये है वहीँ 4 टी 20 मुकाबलों में उन्होंने 3 विकेट हासिल किये है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में Mohit Sharma का रिकॉर्ड शानदार रहा है , जिसमे उन्होंने 44 मुकाबलों में 127 विकेट अपने नाम किये है। 

ये भी पढ़ें : MI vs GT Qualifier 2 : Shubhman Gill का धमाकेदार शतक, Mohit Sharma का पंच और ये गलतियां पड़ी Mumbai Indians पर भारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here