Gujarat Titans IPL Story : जैसे – जैसे आईपीएल का सीजन 16 अपने सफर पर आगे बढ़ रहा है टीमों के बीच मैच जीतने की जंग और पॉइंट्स टेबल में खुद का मजबूत रखने की जंग बढ़ती जा रही है। बीते साल की विनर रही गुजरात टाइटंस ने इस बार भी दमदार रणनीति के साथ खुद को मजबूती से पेश किया है और संदेश दे दिया है कि खिताब को बचाने के लिए वो पूरी तैयारी के साथ उतरे है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में एक बार फिर टीम जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रही है। पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के तेज तर्रार गेंदबाज रहे आशीष नेहरा इस टीम हेड कोच है। बीते साल जिस तरह Gujarat Titans ने अपने पहले आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करके IPL ट्रॉफी अपने नाम की थी उसमे आशीष नेहरा का भी भरपूर योगदान था। आखिर क्या है वो खास पॉइंट्स जिनकी वजह से गुजरात टाइटंस सबसे अलग और दमदार टीम बनकर उभरी है।
1. Gujarat Titans के कप्तान हार्दिक पंड्या की शानदार कप्तानी –
टीम इंडिया के टॉप क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के पास IPL सीजन 15 से पहले कप्तानी का खास तजुर्बा नहीं था पर उन्होंने साबित किया कि भले ही टॉस हारे या जीते, मैदान पर लिए गए सटीक फैसले टीम की जीत का रास्ता तय करते है। हार्दिक पंड्या की अपनी टीम और कोच आशीष नेहरा के साथ बॉन्डिंग का भी उन्हें जबरदस्त फायदा मिला जो टीम द्वारा खेले गए मैचों के नतीजे में भी दिखा। हार्दिक पंड्या ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों पर भरोसा जताते हुए टीम को फ्रंट से लीड किया और अहम मौकों पर गलतियां भी कम की। कहना गलत नहीं होगा कि महेंद्र सिंह धोनी की छत्रछाया में खेलने के अनुभव उनके काफी काम आया और मैच को अंत तक ले जाने वाली काबिलियत ने उन्हें कई बड़े मैचों में जीत दिलाई।
2. IPL में किसी एक के भरोसे नहीं रही टीम Gujarat Titans-
सबसे खास बात जो गुजरात टाइटंस के खेमे में देखने को मिली वो ये थी कि उनके पास कई सारे मैच विनर प्लेयर्स थे और उन्होंने जरूरत के वक्त पर परफॉर्म करके टीम को जीत दिलाई। हर मैच में उनके पास नया तुरुप का इक्का था जो हार के मुंह से जीत छीनकर टीम के लिए नायक बन गया। मैच के हालातों को देखकर अपना गेम चेंज करने की काबिलियत में गुजरात टाइटंस सबसे अव्वल साबित हुई।
3. Gujarat Titans में अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार योगदान –
एक और खास बात जो गुजरात टाइटंस की टीम में देखने को मिली वो ये कि एक तरफ जहां टीम के युवा खिलाड़ियों ने मौकों को अच्छी तरह भुनाया वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने अपने अनुभव का जबरदस्त प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में खुद Hardik Pandya, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, विजय शंकर , राहुल तेवतिया ने पूरे सीजन अच्छा क्रिकेट खेला वहीं गेंदबाजी में राशिद खान, मोहम्मद शमी, अलजारी जोसेफ ने अपना जलवा बरकरार रखा।
4. Gujarat Titans के लिए युवा खिलाड़ियों ने मौके पर लगाया चौका –
टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे शुभमन गिल हो या फिर साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर और जयंत यादव , इन सभी ने अहम मौकों पर टीम के लिए बेहतरीन काम किया। Shubhman Gill बेहतरीन फॉर्म में है और पिछले सीजन भी कई मैचों में उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम के सपोर्ट स्टाफ ने दिखाया कि युवा खिलाड़ियों पर दबाव डालने की बजाय उनका नेचुरल गेम किस तरह निकाला जाता है और उनके अहम मौकों पर मजबूत रहना सिखाया जाता है। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी हो या फिर इनिंग को संवारना हो युवा प्रतिभाओं को सीनियर प्लेयर्स का भरपूर सहयोग मिला और टीम का रिजल्ट सबके सामने है।
5. Gujarat Titans ने बेसिक्स को मजबूत पर किया काम –
आशीष नेहरा की कोचिंग की खास बात ये रही कि गुजरात टाइटंस ने हमेशा अपने बेसिक्स को मजबूत रखा और मैच में होने वाली गलतियों को दोहराने से भी बचे। हार से सबक लेते हुए जीत हासिल करने की तकनीक सबसे बेहतर इसी टीम की रही। शुरुआत में जिस टीम को अनुभवहीन बताया जा रहा था उन्होंने मुंबई और चेन्नई को उनके होम ग्राउंड में धूल चटाकर साबित किया कि भले ही अन्य टीमों ने कई बार ट्रॉफी जीती हो पर नई टीम होने का मतलब ये नहीं है कि वो लड़ना नहीं जानते। अपने जोशीले जज्बे के साथ गुजरात टाइटंस IPL के सीजन 16 में भी मजबूती से आगे बढ़ रही है और खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक नजर आ रही है। गुजरात टाइटंस को लेकर क्या है आपकी राय कॉमेंट्स सेक्शन में जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारे साथ ऐसी ही तमाम दिलचस्प खबरों के लिए।