Hardik Pandya Net Worth 2023 : अगर यंग क्रिकेटर्स की बात करें तो फिलहाल इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या पॉपुलरिटी के मामले में टॉप पर हैं। हार्दिक अपने खेल से लोगों को खूब इंप्रेस कर रहे हैं यही वजह है कि कम समय में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। बीते समय में इस क्रिकेटर ने ना सिर्फ रनों बल्कि कमाई के मामले में भी काफी आगे आ चुके हैं। Hardik Pandya की कमाई क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंड्रॉसमेंट से भी होती है। इस क्रिकेटर की नेट वर्थ जानकर शायद आपके मुंह खुले रह जाएंगे क्योंकि यह नेट वर्थ के मामले में टॉप क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर सबके चहेते हार्दिक पांड्या की कितनी है नेट वर्थ और आलीशान जिंदगी के लिए कमाई का क्या हैं जरिया। क्रिकेट के मैदान पर स्टार क्रिकेटर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हार्दिक पांड्या लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं और इसे किसी सबूत की जरूरत नहीं है।
आखिर कितनी है हार्दिक की नेट वर्थ (Hardik Pandya Net Worth 2023)
मैच से मिलती है करोड़ों की फीस
2016 में T20 और वनडे से क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यह खिलाड़ी आज टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। हार्दिक की कमाई क्रिकेट फीस के अलावा IPL और BCCI की तरफ से मिलने वाली फीस से भी होती है। मिली जानकारी के मुताबिक हार्दिक को T20 मैच के लिए 15 लाख रुपये, वन डे मैच के लिए 20 लाख और टेस्ट मैच के लिए करीब 30 लाख रुपये फीस मिलती है। इसके अलावा अगर आईपीएल की बात करें तो हार्दिक को 2022 में गुजरात टाइटंस ने करीब 15 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। अगर देखा जाए तो हार्दिक की एक महीने की कमाई लगभग 1.2 करोड़ हैं जो वह ब्रांड्स से लेकर फीस के तौर पर कमाते हैं। वहीं हार्दिक को बीसीसीआई से 1.3 करोड़ रुपये मिलते हैं।
Smriti Mandana Net Worth and Lifestyle: करोड़ों कमाती है और आलिशान लाइफ जीती है ये ‘नेशनल क्रश’ स्मृति मंधाना
ब्रांड एंड्रॉसमेंट से होती है करोड़ों कमाई
हार्दिक पांड्या Boat, Dream 11, Sin Denim, Reliance Retail, Amazon AlexaAlexa, SG Cricket सहित कई ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं जिनके लिए उन्हें करोड़ों फीस दी जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक को एक ब्रांड के लिए करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज किए जाते हैं। ऐसे में उनकी करोड़ों कमाई यहां से होती है। हार्दिक और उनकी पॉपुलरिटी को देखते हुए रिलायंस रिटेल ने क्रिकेटर को ब्रांड एम्बेसडर बनाया। ऐसे में आने वाले समय में उम्मीद है कि उनके ब्रांड्स वैल्यू में इजाफा हो सकता है। हार्दिक की एक जबरदस्त फैन फॉलोविंग है इसलिए वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और यहां भी ब्रांडों को प्रमोट करते हैं।