Hit Afghan Players in IPL 2023 : IPL का रोमांच अपने चरम पर है और प्लेऑफ में पहुंचने की जंग कड़ी होती जा रही है। इस साल कई प्लेयर्स के ऊपर करोड़ों के दांव लगे थे पर बहुत कम ही अपनी रकम और नाम के अनुसार परफॉर्म कर पाए है। एक समय था जब आईपीएल में कैबेरियन प्लेयर्स का दबदबा रहता था पर इस साल कहानी कुछ और ही साबित हुई है। आईपीएल में कई कैबेरियाई खिलाड़ी खेल रहे है पर इक्का दुक्का को छोड़ कर कोई भी खिलाड़ी अपनी छाप इस IPL Season 16 में नहीं छोड़ पाया है वहीं Afghan Players इस साल खूब धूम मचा रहे है। आईपीएल में क्रिस गेल, कैरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस जैसे कई प्लेयर्स खेल चुके है जिन्होंने अपनी काबिलियत लगातार साबित की थी पर इस बार आईपीएल में न तो Sunil Narine का जादू चला है और न ही Andre Russel कुछ खास कर पाए है।
IPL 2023 – नामी कैबेरियाई खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए
आईपीएल में KKR की तरफ से खेल रहे Andre Russel गेंद और बल्ले दोनों ने फ्लॉप साबित हुई वहीं उनके साथी खिलाड़ी Sunil Narine भी कुछ कमाल नहीं कर सके है। केकेआर के लिए इन दोनों का न चलना काफी टेंशन दे रहा है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे Jason Holder भी अपनी टीम को मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर में मैच बचा का नहीं दे पाए और इस पूरे सीजन वो बेरंग साबित हो रहे है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे रोवमन पॉवेल का बल्ला भी अब तक खामोश है और दिल्ली की टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
Kyle Mayers और Nicolas Pooran उम्मीदों पर खरे उतरे
इस सीजन IPL 2023 Lucknow Super Gaints की तरफ से खेल रहे काईल मायर्स को क्विंटन डिकॉक की जगह ओपनिंग का मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने टीम में जगह पक्की कर ली है। मायर्स के शानदार प्रदर्शन के चलते क्विंटन डी कॉक को टीम में जगह बनाने के लिए कई मैचों का इन्तजार करना पड़ा और केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें खेलने का मौका मिला।
वहीं मध्यक्रम में निकोलस पूरन ने भी कई आतिशी पारियां खेलकर टीम को आगे बढ़ाया है। इन दोनों कैबेरियाई खिलाड़ियों को छोड़ कर वेस्टइंडीज का कोई भी प्लेयर सफल नहीं हो पाया है। अगर ये दोनों इसी तरह शानदार खेल दिखाते रहते है तो Lucknow Super Gaints की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा।
IPL 2023 : Afghan Cricketer का जलवा
1.Rashid Khan in IPL 2023
इस सीजन आईपीएल 2023 में राशिद खान, नूर अहमद, रेहमानुलाह गुरबाज और नवीन उल हक अपना कमाल दिखा रहे जो की Afghan Players है। गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे Rashid Khan पिछले साल की तरह अपने शानदार प्रदर्शन के दोहरा रहे है और अब तक 11 मैचों में 19 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में टॉप 3 में शुमार है।
2. Noor Ahmed in IPL 2023
वहीं गुजरात टाइटंस ने इस बार अफगानी प्लेयर Noor Ahmed को भी मौका दिया है जो अपनी मिस्ट्री स्पिन से खूब जलवा बिखेर रहे है। Afghan Player नूर अहमद में अपनी शानदार फिरकी से अब तक 7 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए है। गुजरात टाइटंस इस साल अब तक टेबल टॉप पर बनी हुई है और खिताब की प्रबल दावेदार भी है।
3. Naveen ul Haq in IPL 2023
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे Naveen Ul Haq का नाम भले ही विराट संग कंट्रोवर्सी में फंसा हो पर उन्होंने भी अब तक टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। इस आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने नवीन उल हक़ को 50 लाख रूपए में खरीदा था और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ये Afghan Cricketer लखनऊ के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा।
4. Rehmanullah Gurbaz in IPL 2023
वहीं केकेआर की ओर से खेल रहे Rehmanullah Gurbaz भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करते नजर आए है। पावरप्ले के दौरान उनकी तूफानी बैटिंग से केकेआर को काफी फायदा मिला है और उम्मीद है वो आगे भी इस लीग में बेहतरीन पारियां खेलेंगे। (Hit Afghan Players in IPL 2023)