IPL 2023 Closing Ceremony : सितारों की महफ़िल ने लूटा सबका दिल, इस हसीना पर रही सबकी नजरें

0
175

IPL-2023-Closing-Ceremony


IPL 2023 Closing Ceremony : IPL 2023 खत्म हो चुका है और एक बार फिर चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स बना। वैसे तो चेन्नई की जीत की आशंका कम जताई जा रही थी लेकिन बारिश की खलल के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी की टीम आईपीएल 2023 पर काबिज हुई। यह धोनी और सीएसके (चेन्नई सुपरकिंग्स) फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इस सब के बीच क्लोजिंग सेरेमनी में सितारों का खूब जलवा रहा। सोशल मीडिया पर IPL 2023 Closing Ceremony का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से चर्चा में है। यह सच है कि हर बार की तरह इस बार भी रंगारंग कार्यक्रम काफी शानदार और खास रहा है।

IPL 2023 Closing Ceremony में इन सितारों से भरी रही महफिल

हर बार की तरह इस बार भी इस शाम को सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। क्लोजिंग सेरेमनी को खास और यादगार बनाने के लिए इस दौरान किंग और न्युक्लिया ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता। वहीं, इस शाम को और हसीन बनाने में डिवाइन और जोनिता गांंधी ने कोई कमी नहीं रहने दी। लाखों की भीड़ इस दौरान लाइव परफॉर्मेंस को खूब एंजॉय कर रहे थे। कहने में दो राय नहीं है कि बारिश और स्टेडियम में खचाखच भीड़ को इन सितारों ने अपने रंग में रंग लिया। इस दौरान ग्रांड लाइट शो का भी आयोजन किया गया। 

Fans are the backbone of @IPL. Unmatched dedication by our fans as they kept calm till the very end on a rain-washed Sunday & came back today! As we pull the curtain to another exciting season, a big thank you to all for their unwavering support throughout.@BCCI #IPL2023Final pic.twitter.com/NtEyYtblNR

— Jay Shah (@JayShah) May 29, 2023

IPL 2023 Closing Ceremony  सितारों की रात में लोगों ने किया खूब एंजॉय

जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग और गुजरात मैदान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। वहीं अब कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान एक वीडियो जो काफी चर्चा में है। IPL 2023 Closing Ceremony में रैपर और सिंगर किंग रोक्को अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग का अंदाज देख लोगों की भीड़ किस तरह बेहाल नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर या वीडियो खूब चर्चा में है। आइए देखते हैं क्या खास है इस वीडियो में और कैसा रहा आईपीएल का क्लोजिंग सेरेमनी। 

No shortage of entertainment at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad 🔥🔥

Jonita Gandhi lights up the stage with a magical performance 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @jonitamusic pic.twitter.com/nCnbcgqSbR

— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023

ये भी पढ़ें : IPL 2023 Final CSK vs GT: गुजरात और चेन्नई के बीच महामुकाबले में दर्शकों ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बारिश ने फिर डाली थी खलल

पहले आईपीएल फाइनल 28 मई को होना था लेकिन बारिश की वजह से इसे 29 मई को रीशेड्यूल कर दिया गया था। हालांकि एक पारी के बाद फिर बारिश हुई लेकिन इस बार सीएसके को खेलने का मौका मिला लेकिन 15 ओवर। कम ओवर के बावजूद माही की टीम ने मैच को जीतने में जी जान लगा दी और परिणाम हित में रहा। वहीं क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान कई सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इस दौरान म्यूजिक प्रोड्यूसर न्युक्लिया से लेकर किंग तक लोगों को इंप्रेस करते नजर आए थे।

The evening keeps getting better 🙌

Ahmedabad is treated with a ‘DIVINE’ performance 🥳@VivianDivine | #TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/i1Vzijww6A

— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023

IPL 2023 Closing Ceremony  में लाखों की भीड़ के बीच गूंजी किंग की आवाज

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी चर्चा में है और कई क्लिप वायरल हो रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाखों की भीड़ किंग के इस परफॉर्मेंस को खूब इंजॉय कर रहे हैं और जमकर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज रही है। इस वीडियो को देख इतना तो साफ है कि किंग की सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान है और उन्हें IPL 2023 Closing Ceremony  में देखकर क्रिकेट फैंस का दीवाना होना लाजमी है। वहीं अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को प्रमोट करने के लिए इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल भी मौजूद रहे।

𝗕𝗥𝗘𝗔𝗧𝗛𝗧𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚!

Incredible scenes at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad 😍

What a sight to recap an action-packed #TATAIPL 2023 season 🙌#CSKvGT | #Final pic.twitter.com/XnHc7Y82ps

— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023

ये भी पढ़ें : IPL-2023-Final-CSK-vs-GT : Ravindra Jadeja के धमाके से पांचवी बार चैंपियन बना Chennai Super kings, आखिरी गेंद तक हुई लड़ाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here