IPL Commentetor Salary 2023 : कमाई के मामले में किसी से कम नहीं है कॉमेंटेटर, टॉप पर है Aakash Chopra

0
95

IPL-Commentetor-Salary-2023

IPL Commentetor Salary 2023 : क्रिकेट मैच के दौरान अगर कमेंट्री न हो तो खेल में कुछ न कुछ कमी जरूर खलेगी क्योंकि मैच के साथ गपशप और फैक्ट्स आदि पर जो जानकारी कॉमेंटेटर देते रहते है उसे जानने के लिए अलग से क्लास लेनी पड़ सकती है। अब क्रिकेट कमेंट्री काफी फैंसी हो गई है और आईपीएल में तो कमेंट्री एक शानदार शो में तब्दील हो गया है। आईपीएल 2023 में भी कई नए खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट को कमेंट्री का मौका दिया गया। आज हम आपको IPL 2023 के कमेंट्री पैनल और उनकी सैलरी के बारे में बताने जा रहे है। ये कॉमेंटेटर अपनी शानदार कॉमेडी के लिए काफी अच्छी सैलरी पाते है।

हिंदी कॉमेंटेटर पैनल 

8. निखिल चोपड़ा – 

पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा कई सालों से कमेंट्री कर रहे है और मैच के दौरान उनकी गपशप को लोग काफी पसंद करते है। निखिल चोपड़ा को आईपीएल के एक सीजन के लिए 80,000 डॉलर बतौर सैलरी मिलते है।

7. संजय बांगड़ – 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ संन्यास के बावजूद क्रिकेट संग जुड़े रहे है। आईपीएल में कमेंट्री के लिए संजय बांगड़ को 80 हजार डॉलर का भुगतान किया जा रहा है।

6. किरण मोरे – 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे भी आईपीएल सीजन 16 के कमेंट्री पैनल में शामिल है। क्रिकेट के लिए इनकी समझ किसी से छुपी नहीं है और इसलिए ये अपने टैलेंट से कमेंट्री में भी धाक जमा रहे है। किरण मोरे को एक आईपीएल सीजन के लिए 2 लाख डॉलर की सैलरी मिल रही है। (IPL Commentetor Salary 2023)

5. अजीत आगरकर – 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज भी आईपीएल के सीजन 16 के कमेंट्री पैनल से जुड़े है। पिच से लेकर मैदान की कंडीशन जानने में माहिर आगरकर को एक आईपीएल सीजन के 2 लाख डॉलर बतौर सैलरी मिल रहे है।

4.इरफान पठान – 

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान कई आईपीएल सीजन के साथ साथ आईसीसी के मैचों में भी हिंदी कमेंट्री कर चुके है। बतौर सीनियर कॉमेंटेटर इरफान पठान को एक आईपीएल सीजन के लिए 2 लाख डॉलर का भुगतान किया जा रहा है।

3. गौतम गंभीर – 

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर कई शोज में क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आ चुके है और आईसीसी और आईपीएल के मैचों में भी उन्होंने काफी कमेंट्री की है। गौतम गंभीर को आईपीएल के एक सीजन में कमेंट्री के लिए 2 लाख डॉलर सैलरी मिलती है। (IPL Commentetor Salary 2023)

2. आशीष नेहरा – 

गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा भी अपनी कमेंट्री के लिए खूब पसंद किए जाते है। नेहरा जी ने भी आईसीसी के मैचों के लिए हिंदी कमेंट्री कर चुके है और आईपीएल के एक सीजन के लिए इन्हें भी 2 लाख डॉलर दिए जाते है।

1. आकाश चोपड़ा – 

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का क्रिकेट करियर भले ही कुछ खास न रहा हो वो खुद को कमेंट्री में स्थापित कर चुके है। मौजूदा वक्त में वो हिंदी कमेंट्री में नंबर 1 कहे जा सकते है। उनकी कमेंट्री का अंदाज सबसे निराला होता है जो फैंस को खूब पसंद आता है। उनके मुहावरे और पंच लाइंस के फैंस दीवाने हो जाते है। आकाश चोपड़ा को एक आईपीएल सीजन में कमेंट्री के लिए 3.5 लाख डॉलर बतौर सैलरी दिए जाती है।

IPL 2023 Top 5 Commentetor : ये है आईपीएल के टॉप 5 कमेंटेटर, जिनके दीवाने है फैंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here