आईपीएल के डिजिटल राइट्स के लिए जिओ सिनेमा ने चुकाई मोटी रकम
बता दें, जिओ सिनेमा ने IPL के डिजिटल प्रसारण के लिए बीसीसीआई को 21,600 करोड़ रुपए चुकाए है। इतनी रकम चुकाने के बाद भी जिओ सिनेमा दर्शकों से पैसे चार्ज नहीं कर रहा है (Jio Cinema Free IPL Streaming) लेकिन फिर भी उसे हजारों करोड़ की कमाई होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिओ सिनेमा आईपीएल 2023 से करीब 24000 करोड़ से लेकर 25000 करोड़ की कमाई करेगा। ये सारी कमाई उसे विज्ञापनों के जरिए होगी। यानी कुल मिलाकर फ्री में आईपीएल दिखाने के बावजूद जिओ सिनेमा को इस आईपीएल सीजन करीब 4000 करोड़ की कमाई हो जायेगी।
आईपीएल के डिजिटल प्रसारण राइट्स के 60 % रेवेन्यू पर जिओ का अधिकार
स्टार स्पोर्ट्स और जिओ ने हिस्सेदारी में आईपीएल के प्रदान राइट्स खरीदे है और इसमें जिओ की हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत है। व्यूअरशिप के मामले में जिओ ने इस सीजन नए रिकॉर्ड बनाए है । जिओ सिनेमा ने इस सीजन के पहले वीकेंड पर ही इतने दर्शक हासिल कर लिए थे जितने पिछले IPl के पूरे सीजन में नहीं थे। कहना गलत नहीं होगा कि इस बार आईपीएल का फेवर दर्शकों पर खूब सिर चढ़कर बोल रहा है। साथ ही जिओ सिनेमा को करोड़ों की संख्या में अपना एप्लीकेशन डाउनलोड कराने में आईपीएल से खूब अच्छी मदद मिली है।
फ्री का आईडिया साबित हुआ मास्टर स्ट्रोक
दर्शकों को फ्री में मैच दिखाने का आइडिया (Jio Cinema Free IPL Streaming) जिओ के फ्यूचर के लिए एक मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। साथ ही जिओ इस प्लान पर भी काम कर रहा है जिससे दर्शकों के बीच डाटा की खपत को भी बढ़ाया जा सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मैच देखने के लिए व्यूअर को करीब 2 जीबी डाटा खर्च करना पड़ेगा। जिओ सिनेमा पर मैच स्ट्रीम करने वाले दर्शकों में बड़ी संख्या मोबाइल यूजर्स की है जो एप्लीकेशन के स्थाई व्यूअर बनाए जा सकते है। जिओ सिनेमा को आईपीएल सीजन 16 के ओपनिंग वीकेंड पर 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड प्राप्त हुए थे और साथ ही 147 करोड़ व्यूअर की रिकॉर्ड तोड़ संख्या हासिल कर जिओ ने शानदार कामयाबी हासिल की है।