Star Players Lucknow Super Gaints IPL 2023 : लखनऊ जायटंस IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। अब टीम का निशाना विनिंग ट्रॉफी पर है। आईपीएल में यहां तक पहुंचने के लिए टीम ने काफी मेहनत की है और ऐसे में कई क्रिकेटर का योगदान सराहनीय है। जहां आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर बढ़ रहा है वही इस सीजन के कई प्लेयर्स काफी डिमांड में भी आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में कई कारनामे दिखाए हैं जिसकी वजह से फैंस उन्हें याद करते रहेंगे। LSG भले ही नई टीम है और यह पिछले दो साल से ही आईपीएल में अपना दम दिखा रही है लेकिन इस टीम में कई ऐसे क्रिकेटर्स मौजूद हैं जो बाकी आईपीएल टीम पर भारी पड़ जाती हैं। इसमें ऑलराउंडर और बल्लेबाज का भी नाम शामिल है जो लखनऊ को यहां तक पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन टॉप 5 प्लेयर के नाम जिनकी वजह से Lucknow Super Gaints प्लेऑफ में शामिल हो गई है। अब लोगों को यह इंतजार है कि कि क्या ट्रॉफी पर लखनऊ काबिज होगी। खैर, ये हैं लखनऊ के 5 सितारे जिनसे चमकती है टीम।
मार्कस स्टोनिस – Marcus Stoinis, Lucknow Super Gaints IPL 2023
अगर LSG के हीरो की बात हो रही है तो यह बात सच है कि मार्कस स्टोनिस ने इस IPL सीजन में कई कारनामे किए हैं जिसकी वजह से उन्हें याद रखा जाएगा। उन्होंने इस सीजन में 14 मैच में 368 रन बनाए हैं जो वाकई अपने आप में काफी बड़ा अचीवमेंट है। उनके स्ट्राइक रेट से लेकर औसत तक काफी काफी बड़ा और दिलचस्प रहा है और उन्होंने इस सीजन में तीन अर्धशतक जड़े हैं।
निकोलस पूरन – Nicholas Pooran, Lucknow Super Gaints IPL 2023
लखनऊ को यहां तक पहुंचाने में अगर टॉप क्रिकेटर्स की बात करें तो इस लिस्ट में निकोलस पूरन का नाम टॉप पर है। यह बात सच है कि उनके दम पर ही LSG यहां तक पहुंच पाई है। उन्होंने इस सीजन में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। एक रिपोर्ट की माने तो आईपीएल 2023 में उन्होंने अब तक कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 358 रन जड़े हैं। वही उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो 173.79 और औसत 32.55 रहा है। उन्होंने इस सीजन में दो अर्धशतक जड़े हैं। यह बात सच है कि लखनऊ सुपर जायटंस के टॉप प्लेयर लिस्ट में निकोलस का नाम शुमार है और उन्होंने यहां तक अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत भी की है। यही वजह है कि आज उन्हें चाहने वालों की कमी नहीं है।
क्रुणाल पांड्या – Krunal Pandya, Lucknow Super Gaints IPL 2023
अगर LSG के टॉप क्रिकेटर्स की बात हो रही है तो कप्तान क्रुणाल पांड्या को कैसे भूल सकते हैं। उनकी मौजूदगी में टीम ने आज एक अहम मुकाम पर अपनी जगह बनाई है। यह बात सच है कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भी क्रुणाल ने कमाल की कप्तानी दिखाई है और इस दौरान उन्होंने खुद को ऑलराउंडर साबित कर दिया। एक रिपोर्ट की माने तो क्रुणाल ने अब तक 14 मैच में 180 रन बनाए हैं जिसमें 14 चौकेे और 4 छक्के भी शामिल है। यह बात सच है कि कड़ी मेहनत के बाद क्रुणाल ने टीम को यहां तक पहुंचाया है।
रवि बिश्नोई – Ravi Bishnoi, Lucknow Super Gaints IPL 2023
LSG के शानदार गेंदबाज रवि बिश्नोई के बिना टीम का यहां तक पहुंचाना मुश्किल था। यह बात सच है कि उन्होंने इस सीजन में अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं।एक रिपोर्ट की मानें तो इस सीजन में उन्होंने 14 मैच में 16 विकेट चटकाए हैं जो अपने आप ने वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह बात सच है कि किसी भी टीम को जीत और हार ने हर खिलाड़ी का अपना अपना योगदान होता है और ऐसे में आईपीएल के सीजन में यहां तक पहुंचना वाकई बहुत बड़ा मुकाम है।
काइल मेयर्स – Kyle Meyers, Lucknow Super Gaints IPL 2023
अगर LSG के टॉप प्लेयर की बात हो रही है तो काइल मेयर्स का नाम ना लेना वाकई काफी मुश्किल है क्योंकि यहां तक लखनऊ को पहुंचाने में मेयर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस लखनऊ के ऑलराउंडर काइल ने खूब जलवा बिखेरा और इस सीजन में उनके बल्लेबाजी के लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक काइल मेयर्स ने 12 मैच में 361 रन बनाए हैं और उनका औसत और स्ट्राइक काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने इस सीजन में 35 चौके और 22 छक्के जड़े हैं जो देखकर फैंस हैरान रह गए थे। यह बात सच है कि काइल खेल का जादू इस सीजन में लोगों को दिखाने में कामयाब साबित हुए।