MI vs GT Qualifier 2 : Shubhman Gill का धमाकेदार शतक, Mohit Sharma का पंच और ये गलतियां पड़ी Mumbai Indians पर भारी

0
107

MI-vs-GT-Qualifier-2


Gujarat Titans vs Mumbai indians Qualifier 2 : IPL 2023 में शुभमन गिल का धमाकेदार प्रदर्शन जारी और मुंबई इंडियन के खिलाफ क्वालीफायर 2 में फिर उनके बल्ले से शतक निकला। Shubhman Gill के शतक की बदौलत इस करो या मरो के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और मुंबई इंडियंस को 62 रनों से करारी शिकस्त दी। इस बड़ी हार के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का सफर आईपीएल 2023 में समाप्त हो गया और छठी बार आईपीएल ट्रॉफी उठने का उनका सपना भी चकनाचूर हो गया। शुभमन गिल के आगे मुंबई का कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पाया और उन्होंने अपनी धुंआधार पारी से मुंबई को इस मुकाबले में पकड़ बनाने का मौका ही नहीं दिया। इस मुकाबले में Gujarat Titans ने हर क्षेत्र में Mumbai Indians से बेहतर प्रदर्शन किया और गेंदबाजी में भी रोहित की ब्रिगेड के खिलाफ मोहित शर्मा ने 5 विकेट लेकर रिकॉर्डतोड़ कारनामा किया। अब वो 28 मई को हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL 2023 का फाइनल खेलेंगे।

30 के स्कोर पर Shubhman Gill को दिया जीवनदान

शुभमन गिल जिस फॉर्म से गुजर रहे है ऐसे में सामने वाली टीम की एक गलती ही काफी होती है। ऐसा ही कुछ इस मैच में भी हुआ। पावर प्ले में तेजी से रन बनाने के चक्कर में शुभमन गिल क्रिस जोर्डन को गेंद पर हवा में शॉट खेल बैठे थे जिसे Mumbai Indians के शानदार फील्डर टिम डेविड कैच में तब्दील नहीं कर पाए। इसके बाद शुभमन गिल ने रुकने का नाम नहीं लिया और उनके बल्ले ने जो तूफान मचाया उसमे मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी सूखे पत्तों की तरह उड़ गई। हर गेंदबाज को रिमांड पर लेते हुए Shubhman Gill ने 60 गेंदों पर ताबड़तोड 129 रन बनाए। अपनी इस धुंआधार पारी में शुभमन गिल ने 7 चौके और 10 छक्के लगाए। आखिरकार 16.5 ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आकाश मधवाल की गेंद पर शुभमन गिल कैच आउट हुए पर तब तक गुजरात टाइटंस स्कोर बोर्ड पर 192 रन टांग चुकी थी। मुंबई इंडियंस की एक गलती उन्हें 99 रन भारी पड़ी। 

Ishaan Kishan की Mumbai Indians को चोट पड़ी महंगी

Gujarat Titans की बैटिंग के दौरान मुंबई के अहम प्लेयर ईशान किशन अपनी टीम क्रिस जॉर्डन के टकराकर चोटिल हो गए और उन्हें मुकाबले के बीच में मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। इसका खामियाजा मुंबई इंडियंस की टीम को भुगतना पड़ा। ईशान किशन की जगह ओपनिंग करने आए निहाल वढेरा 4 के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी का शिकार बने और मुंबई इंडियंस को जिस शुरुआत की उम्मीद थी वो पहले ही ओवर में टूट गई। मोहम्मद शमी की कहर बरपाती गेंदों के सामने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर निहाल वढेरा विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा को कैच थमा कर आउट हुए और यहीं से मुंबई इंडियंस की हार तय होनी शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें : Shubhman Gill Net worth and Lifestyle : आलिशान गाड़ियों के शौक़ीन है शुभमन गिल, लव लाइफ को लेकर भी है सुर्खियां

Mohit Sharma ने मुंबई के खिलाफ लगाया पांच का पंच

पिछले सीजन तक जिस गेंदबाज का करियर खत्म मान लिया गया था उसी गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। जी हां मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के लिए 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए और प्लेऑफ में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उनके इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की बदौलत मुंबई का मध्यक्रम कभी मैच में वापसी नहीं कर पाया और लगातार अंतराल में गिरते विकेटों के चलते रोहित शर्मा की Mumbai Indians 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहित शर्मा ने अपने पहले ओवर में मुंबई इंडियंस की शान सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया जो गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़ी टेंशन बन सकते थे। 61 के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार के आउट होते ही गुजरात टाइटंस की जीत लगभग तय हो गई थी। इसके बाद ईशान किशन की जगह खेलने आए विष्णु विनोद भी मोहित शर्मा का शिकार बने। पुछल्ले बल्लेबाजों को एक के बाद एक मोहित शर्मा ने निपटाते हुआ अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया और ये उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। अपने इस प्रदर्शन के साथ मोहित शर्मा पर्पल कैप की लिस्ट में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए है।

Rashid Khan और Mohammad Shami का फिर चला जादू

इस आईपीएल सीजन Gujarat Titans के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में पहले कर दूसरे नंबर पर काबिज मोहम्मद शमी और राशिद खान की गेंदबाजी का जलवा इस मैच में भी देखने को मिला। मोहम्मद शमी ने एक तरफ जहां रोहित शर्मा और निहाल वढेरा को आउट कर मुंबई को अच्छी शुरुआत से रोका वहीं राशिद खान ने 14 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेलकर खतरनाक बनते जा रहे तिलक वर्मा को बोल्ड कर पवेलियन भेजा और फिर टिम डेविड को आउट कर Mumbai Indians को मुकाबले से बाहर कर दिया। अहम मौकों पर विकेट निकालकर पूरे सीजन गुजरात टाइटंस की जीत में योगदान करने वाले शमी और राशिद से इस मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी और वो इसमें खरे उतरे।

 अब 28 मई को डिफेंडिंग चैम्पियन Gujarat Titans को 4 बार की आईपीएल विनर चेन्नई सुपर किंग्स से खिताबी जंग में भिड़ना होगा। क्वालीफायर 1 में गुजरात को चेन्नई से हार मिली थी और हार्दिक पंड्या की टीम फाइनल में कोई गलती नहीं करना चाहेंगी। वहीं दूसरी ओर  माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 Mahendra SIngh Dhoni  का आखिरी IPL हो सकता है तो Chennai Super KIngs की टीम और फैंस चाहेंगे कि धोनी को ट्रॉफी जीतकर यादगार विदाई दी जा सके।

Cricketer Rashid Khan Net Worth and Lifestyle 2023 : महल में रहते है अफगान क्रिकटर राशिद खान, करोड़ों की कमाई और नेटवर्थ उड़ा देगी होश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here