Mumbai Indian Star Akash Madhwal : इस तेज गेंदबाज के तूफ़ान में उड़ी Lucknow Super Giants, खिताबी सपना टूटा

0
105

Mumbai-Indian-Star-Akash-Madhwal

Akash Madhwal, Mumbai Indians IPL 2023 : 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (MI vs LSG) के बीच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ की टीम को एकतरफा मुकाबले में 81रनों ने शिकस्त दी। इस मुकाबले में Mumbai Indians के धमाकेदार प्रदर्शन में हीरो बनकर उभरे तेज गेंदबाज आकाश मढवाल, जिसने प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। आकाश मढवाल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और लखनऊ सुपर जायंट्स का सपना चकनाचूर कर दिया।Akash Madhwal के धारदार प्रदर्शन के बाद से वो हर जगह छाए हुए है और मुंबई के फैंस उन्हें सुपरस्टार बुला रहे है। तो आखिर कौन है आकाश मढवाल जिन्होंने प्लेऑफ में मुंबई के लिए धमाका करके नाम रौशन किया है। 

Playoffs में 5 विकेट लेने पहले पहले गेंदबाज बने Akash Madhwal

Lucknow Super Giants के खिलाफ आकाश मढवाल ने 3.3 ओवर की गेंदबाजी की और 5 रन देकर पांच खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। प्लेऑफ मुकाबलों में ये किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आकाश मढवाल ने दूसरे ओवर में प्रेरक मांकड़ को आउट कर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका दिया। इसके बाद अपने दूसरे स्पेल में उन्होंने तूफानी गेंदबाजी करते हुए लखनऊ के मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया। एक ही ओवर में लगातार दो गेंदों पर आयुष बदोनी और निकोलस पूरन को आउट कर आकाश मढवाल ने LSG की कमर तोड़ दी। इसके बाद उन्होंने रवि बिश्नोई और मोहसिन खान का विकेट लेकर मुंबई को बड़ी जीत दिला दी। लखनऊ की पूरी टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन बना पाई और शर्मनाक हार के साथ आईपीएल से बाहर हो गई।

कौन है Akash Madhwal

आकाश मढवाल उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले है और स्टेट क्रिकेट टीम के लिए खेलते है। आकाश राज्य की व्हाइट बाल क्रिकेट  टीम के कप्तान भी है। 24 साल की उम्र तक आकाश मढवाल ने रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला था और वो सिर्फ टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे। सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर 9 से 5 की नौकरी करने वाले Akash Madhwal को क्रिकेट से बेहद लगाव था और उन्होंने नौकरी के दौरान की लेदर बाल क्रिकेट में करियर बनाने की ठान ली और नौकरी छोड़कर रुड़की में अवतार सिंह के पास आ गए जो प्राइवेट क्रिकेट अकादमी चलाते है। अवतार सिंह भारतीय क्रिकेटर Rishabh Pant के भी कोच रहे चुके है। 2019-20 के घरेलू सीज़न से पहले उत्तराखंड राज्य क्रिकेट का ट्रायल देने आए तब उत्तराखंड रणजी टीम के तत्कालीन कोच वसीम जाफर और वर्तमान कोच मनीष झा की नजर इनपर पड़ी। पहले ही ट्रायल में आकाश मढ़वाल ने सबको प्रभावित किया जिसमे बाद उन्होंने इनका सिलेक्शन टी 20 (सैयद मुश्ताक़ ट्रॉफ़ी) के लिए कर किया गया। इसके बाद आकाश मढ़वाल का प्रदर्शन धीरे धीरे बेहतर होता गया और वो उत्तराखंड की टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके है।

Rishabh Pant – Isha Negi Lovestory : किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी, खुलेआम किया था इजहार

Akash Madhwal का IPL में डेब्यू 

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद आकाश मढ़वाल का नाम आईपीएल ऑक्शन में भी पहुंचा और मुंबई इंडियंस ने साल 2022 में इन्हें चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया। आईपीएल 2022 में आकाश मढ़वाल को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। आईपीएल 2023 के मेगा ऑक्शन में आकाश मढ़वाल को एक बार फिर Mumbai Indians ने 20 लाख रुपए में रिटेन किया। इस साल उन्हें डेब्यू का मौका मिला है और उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबको चकाचौंध कर दिया है।

Akash Madhwal का IPL करियर 

IPL 2023 में डेब्यू करने वाले आकाश मढ़वाल ने अब तक  कुल 7 मैच खेले है और 13 विकेट अपने नाम किए है। अपने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ एक भी विकेट न लेने वाले मढ़वाल ने अपने चौथे मैच में Gujarat Titans के खिलाफ 3 विकेट लिए । इसके बाद अहम मुकाबले में सनराइजर्स के खिलाफ चार विकेट झटक कर मुंबई को जीत दिलाई। इस मैच में उन्होंने लगातार दो गेंदों पर हैरी ब्रुक , हेनरिक क्लासन को आउट किया और इसके अलावा मयंक अग्रवाल और विवरांत शर्मा को आउट किया था। इसके बाद प्लेऑफ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। इस सीजन मुंबई इंडियंस को उन्होंने जसप्रीत बमराह की कमी बिलकुल भी खलने नहीं दी है। (Akash Madhwal , Mumbai Indian IPL 2023)

Award List IPL 2023 and Prize Money : खिताब जीतने के अलावा इन विजेताओं पर भी बरसेगा पैसा, देखिये पूरी अवार्ड लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here