Players huge comeback from IPL 2023 : इन खिलाड़ियों का करियर हो चुका था खत्म पर आईपीएल में चमकी किस्मत

0
102

Players-huge-comeback-from-IPL-2023

Players huge comeback from IPL 2023 : आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी क्रिकेट है। इस लीग में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसता है और लोकप्रियता के मामले में भी IPL दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। आईपीएल ने न सिर्फ टीम इंडिया को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए है बल्कि कई ऐसे खिलाड़ियों की भी किस्मत चमकाई है जिनका करियर खत्म मान लिया गया था।  आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बता रहे है जिनके खत्म हो चुके करियर को आईपीएल के सीजन 16 ने संजीवनी दी है।


1. अजिंक्य रहाणे – Ajinkya Rahane टीम इंडिया के लिए काफी मैच खेल चुके है और उन्होंने अपने करियर में कई अच्छी पारियां भी खेली पर उनकी क्रिकेट शैली को टी 20 क्रिकेट के अनुरूप नहीं माना जाता। टी 20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की आवश्यकता होती है जो अब तक रहाणे के गुजरे आईपीएल करियर में देखने को नहीं मिली थी। आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) की तरफ से खेलने का मौका मिला और जो खेल उन्होंने दिखाया उससे हर कोई हैरान रह गया है (Players huge comeback from IPL 2023)। इस बार अजिंक्य रहाणे बेहद विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे है ।उन्होंने 7 मैचों में 44.80 की औसत और 190 के स्ट्राइक रेट से 224 रन जड़ चुके है। सही मायनों में अजिंक्य के करियर को आईपीएल 2023 से संजीवनी मिली है।

2. मोहित शर्मा – महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में Mohit Sharma को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला था पर वो अपने करियर में हमेशा चोटों से जूझते रहे। आईपीएल में भी उन्हें मौके मिले पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। साल 2019, 2020 में उन्हें सिर्फ 1-1 मैच खेलने को मिला और मोहित शर्मा का कैरियर लगभग खत्म ही मान लिया गया। बीते सीजन जब मोहित शर्मा को किसी टीम ने नहीं खरीदा तो Gujarat Titans  के कोच आशीष नेहरा ने उन्हें बतौर नेट बॉलर टीम के साथ जुड़ने का मौका दिया। इस सीजन गुजरात टाइटंस ने मोहित शर्मा की काबिलियत को नजर में रखते हुए उन्हे बेस प्राइस पर खरीदा और अब तक इस सीजन में ये तेज गेंदबाज 6 मैचों में 6.57 की शानदार इकोनॉमी के साथ 7 विकेट चटका चुके है ।Players huge comeback from IPL 2023)

3. पीयूष चावला – टीम इंडिया के लिए खेल चुके Piyush Chawla  का आईपीएल करियर शानदार रहा है और वो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में आते है। ये शानदार फिरकी गेंदबाज 2021 तक आईपीएल में एक्टिव रहा पर बीते सीजन इन्हे किसी टीम ने नहीं खरीदा। इस साल Mumbai Indians ने पीयूष चावला को 50 लाख के बेस प्राइस में खरीदा और इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अब तक 7 मैचों में 11 विकेट चटका लिए है।

4. संदीप शर्मा – Sandeep Sharma लंबे समय से IPL खेल रहे है और टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके है पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। संदीप शर्मा को इस साल जब किसी टीम ने नहीं खरीदा तब Rajasthan Royals ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह उन्हे बेस प्राइस पर खरीदकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया। संदीप शर्मा ने मौका पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अहम मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी ओवर में 21 रन बनाने से रोककर  राजस्थान को जीत दिलाई थी। (Players huge comeback from IPL)

Rohit Sharma Cricket Journey : कभी गेंदबाज बनना चाहते थे रोहित शर्मा, कोच की सलाह ने बनाया ‘हिटमैन’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here