Players who played maximum IPL finals : इन खिलाडियों ने सबसे ज्यादा बार खेला है आईपीएल फाइनल

0
75

Players-who-played-maximum-IPL-finals


Players who played maximum IPL finals : 29 मई 2023 को महेंद्र सिंह धोनी 11वीं बार IPL Final खेलने उतरेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में 2023 IPL Final खेला जाएगा। बारिश की वजह से 28 मई को होने वाला मुकाबला अब 29 मई को खेला जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी लगातार 16 साल से आईपीएल खेल रहे है और वो इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी भी बन चुके है। आज हम आपको बताने वाले है महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कौन कौन से ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे ज्यादा बार IPL Final खेला है।

 11. लसिथ मलिंगा – Lasith Malinga played 5 times IPL Final

दिग्गज क्रिकेटर और आईपीएल के महान खिलाड़ियों में से एक पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 5 बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेल चुके है। करीब 10 सालों तक मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी की कमान संभालने वाले मलिंगा ने 5 बार आईपीएल फाइनल खेलकर 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का मौका मिला।

10.एलबी मॉर्केल – Albie Morkel played 5 times IPL Final

लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे एलबी मॉर्केल अपने ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए खूब मशहूर रहे। एलबी मॉर्केल को 5 बार आईपीएल फाइनल खेलने का मौका मिला जिसमे से 2 बार उन्होंने सीएसके के लिए खिताब जीता।

9.एस बद्रीनाथ – S Badrinath played 5 times IPL Final

एस बद्रीनाथ आईपीएल के सबसे ज्यादा अंडर रेटेड खिलाड़ियों में रहे पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने अहम खिलाड़ी का किरदार निभाया है। एस बद्रीनाथ भी 5 बार आईपीएल का फाइनल खेल चुके है और 2 बार उन्हें जीत का स्वाद चखने को मिला।

8.रोहित शर्मा – Rohit Sharma played 6 times IPL Final

लंबे समय से मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके रोहित शर्मा 6 बार फाइनल खेल चुके है। मुंबई इंडियंस से पहले रोहित शर्मा साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे और ये टीम आईपीएल की पहली विजेता थी। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 5 बार मुंबई इंडियंस की तरफ से फाइनल खेला है और पांचों बार उन्होंने ये खिताब जीता है।

7.कीरोन पोलार्ड – Kieron Pollard played 6 times IPL Final

मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक कीरोन पोलार्ड अब भी टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच जुड़े हुए है। पोलार्ड ने 6 बार आईपीएल का फाइनल खेला है और 5 बार उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता है।

6.हार्दिक पंड्या – Hardik Pandya played 6 times IPL Final

गुजरात टाइटंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या भी 5 बार आईपीएल का फाइनल खेल चुके है। मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक खेलने वाले हार्दिक 4 बार मुंबई इंडियंस और एक बार गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल खेल चुके है। 2023 में चेन्नई के खिलाफ हार्दिक छठी बार आईपीएल फाइनल में उतरेंगे।

5.आर अश्विन – R Ashwin played 7 times IPL Final

स्टार स्पिन गेंदबाज आए अश्विन आईपीएल करियर में 7 बार फाइनल खेल चुके है। उन्होंने चेन्नई के लिए 5 बार फाइनल खेला है जिसमे से 2 बार टीम ने खिताब जीता है। इसके अलावा अश्विन ने दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी फाइनल खेला है पर दोनों ही मुकाबलों में उनकी टीम हार गई।

4.सुरेश रैना – Suresh Raina played 8 times IPL Final

लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे सुरेश रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाने जाते है। सुरेश रैना अब रिटायर हो चुके है पर उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 8 बार फाइनल खेला है जिसमे से 4 बार चेन्नई खिताब जीतने में कामयाब रही।

3.अंबाती रायडू – Ambati Rayudu played 9 times IPL Final

 मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खास खिलाड़ियों में से एक रहे अंबाती रायडू का आईपीएल करियर शानदार रहा है। अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस की तरफ से 4 और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 4 बार फाइनल खेला है। 5 बार वो खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। आईपीएल 2023 में वो अगर सीएसके की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे तो 9वीं बार आईपीएल का फाइनल खेलेंगे

2.रविंद्र जडेजा – Ravindra Jadeja played 9 times IPL Final

रविंद्र जड़ेजा भी अब तक 8 बार आईपीएल का फाइनल खेल चुके है, 2023 में वो 9 वीं बार फाइनल में उतरेंगे। । साल 2008 में आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 6 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके है और दो बार इनकी टीम विजेता रही।

1.महेंद्र सिंह धोनी – Mahendra Singh Dhoni played 11 times IPL Final

महेंद्र सिंह धोनी अब तक 10 आईपीएल फाइनल खेल चुके है और 2023 में वो 11 वीं बार फाइनल में उतरेंगे। धोनी ने 10 बार चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बतौर कप्तान फाइनल खेला है और एक बार उन्हें राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की ओर से फाइनल खेलने का मौका मिला। उन्होंने 4 बार चेन्नई के लिए आईपीएल खिताब जीता है।

5 interesting Cricket facts and records : क्रिकेट के 5 ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स जिन्हे जानकर हैरान रह जायेंगे आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here