Prabhsimran Singh : जानिये कौन है प्रभसिमरन सिंह, Punjab Kings ने 60 लाख में खरीदा, हुआ पैसा वसूल

0
70

Prabhsimran-singh-punjab-kings


Prabhsimran Singh From Punjab Kings : आईपीएल सीजन 16 (IPL 2023) का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और जैसे जैसे टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुंच रहा है टीमों के बीच फाइट कड़ी होती जा रही है। 13 में को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें Punjab kings ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से धूल चटा दी। इस मैच में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार शतक जड़ा और अब सुर्खियों में छाए हुए है। आईपीएल में Prabhsimran Singh भले ही नया नाम ही पर इस सीजन उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। फैंस जानना चाहते है आखिर कौन है प्रभसिमरन सिंह तो आइए नजर डालते है इस युवा बल्लेबाज के करियर और खास कारनामों के बारे में।

Delhi Capitals के खिलाफ Prabhsimran Singh का हल्लाबोल

13 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली का फैसला शुरुआती ओवर्स में सही साबित हुआ और एक समय Punjab kings 45 रनों पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने सैम करन के साथ मोर्चा संभाला। धीमे शुरुआत के बाद जब एक बार Prabhsimran Singh की नजरें जम गई तो उन्हें तेज गति से रन बनाने शुरू किए। 20 ओवर में पंजाब किंग्स ने 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह के अलावा सिर्फ 2 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।

Prabhsimran Singh ने अकेले दम पर पंजाब की पारी को आगे बढ़ाया और शानदार शतक जड़ा। प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में इस युवा बल्लेबाज ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में सिर्फ 8 विकेट खोकर सिर्फ 136 रन बना पाई और अब उनका आईपीएल 2023 का सफर लगभग खत्म हो गया है।

आखिर कौन है Prabhsimran Singh

प्रभसिमरन सिंह का जन्म 10 अगस्त साल 2000 को पंजाब के पटियाला में हुआ था। महज 8 साल की उम्र से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और साल 2018 में उन्हें लिस्ट A क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इंडिया इमर्जिंग टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने अफगानिस्तान इमर्जिंग टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। इसके बाद उन्हें IPL 2019 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीदा और अपनी टीम का हिस्सा बनाया। डोमेस्टिक क्रिकेट में Prabhsimran Singh पंजाब की ओर से खेलते है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए है

Rinku Singh Rising Star of KKR : रिंकू सिंह की जिंदगी से जुडी अनकही – अनसुनी बातें जो कर देंगी भावुक

आईपीएल का डेब्यू नहीं रहा खास 

Prabhsimran Singh ने Punjab kings की ओर से आईपीएल 2019 में डेब्यू किया था। पंजाब किंग्स ने उन्हें 4.8 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा था पर उस सीजन प्रभसिमरन सिंह सिर्फ एक ही मैच खेल पाए और 16 रन बनाए थे। इस बाद उन्हें पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया । साल 2022 में प्रभसिमरन सिंह को दोबारा पंजाब किंग्स ने खरीदा लेकिन इस बार उन्हें सिर्फ 60 लाख रुपए में खरीदा गया। इस सीजन जिस तरह प्रभसिमरन सिंह रन बना रहे है कहा जा सकता है पंजाब का दांव सटीक साबित हुआ है। प्रभसिमरन सिंह ने अपने आईपीएल करियर में अबतक कुल 18 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 398 रन बनाए है।उनका 140 से ऊपर का स्ट्राइक रेट उन्हें t20 का शानदार बल्लेबाज बनाता है। शतक लगाने के बाद प्रभसिमरन सिंह आईपीएल में सेंचुरी जड़ने वाले छठे सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए है।

टी20 मुकाबले में बनाया है रिकॉर्ड 

IPL 2023 में जिस तरह प्रभसिमरन सिंह का बल्ला गरज रहा है इसकी तैयारी उन्होंने काफी पहले शुरू कर दी थी। आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले Prabhsimran Singh ने डीवाई पाटील T20 कप में खेलते धमाकेदार शतक जड़ा था। सीएनजी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इनकम टैक्स के खिलाफ तूफानी अंदाज में खेलते हुए 55 गेंदों में 161 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 17 छक्के लगाए थे। इस पारी के बाद उनकी खूब चर्चा हुई थी। इसके अलावा पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने अंडर 23 में एक ही पारी में 298 रन बनाए थे। इस पारी ने उन्हें सिलेक्टर्स की निगाह में लाया था और उनका सिलेक्शन अंडर 19 एशिया कप के लिए हो गया था। अब देखना दिलचस्प होगा की Punjab kings की उम्मीदों को एक बार फिर जिंदा रखने वाला ये बल्लेबाज आईपीएल सीजन 16 में और क्या कमाल दिखाता है।

IPL Cheerleaders Salary : चीयर लीडर्स की एक मैच की सैलरी उड़ा देगी आपके होश, साथ में मिलती है लग्जरी सुविधाएँ और आलिशान पार्टियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here