Ravindra Jadeja Luxurious House : भारतीय क्रिकेट में ऑलराउंडर की बात हो तो लिस्ट में सबसे पहले जो नाम है वह है रविंद्र जडेजा। अपने करियर में रविंद्र जडेजा अपने नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुके हैं और उन्होंने क्रिकेट में कई कारनामे दिखाए हैं। यह बात सच है कि रविंद्र जडेजा को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है लेकिन जडेजा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। अगर रिपोर्ट की मानें तो Ravindra Jadeja राजपूताना फैमिली से हैं और उनका गुजरात के जामनगर में एक आलीशान घर है। कहा जाता है कि इस Luxurious House को मॉडर्न सुख-सुविधाओं को काफी ध्यान में रखा गया है लेकिन इस घर को देखकर यही कहेंगे कि यह किसी पुरानी शाही महल से कम नहीं है।
सपनों से कम नहीं है Ravindra Jadeja का घर
रविंद्र जडेजा ने अपने घर को खास अंदाज में डिजाइन किया है जिसका हर एक चीज शाही स्टाइल में है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है इस क्रिकेटर के घर में खास जो इसे अलग पहचान देकर चर्चा में है। जडेजा के घर की बात करें तो कहा जाता है कि उनका घर कोई नॉर्मल घर नहीं बल्कि शानदार बंगला (Ravindra Jadeja Luxurious House) है। इस चार मंजिलें बंगले में वह हर सुख सुविधा है जो एक आम इंसान केवल सपने में सोच सकता है।
फर्नीचर से लेकर झूमर तक है खास
वहीं इस बंगले में ना सिर्फ आलीशान गेट है बल्कि झूमर और पुराने शाही फर्नीचर भी मौजूद हैं जो जडेजा के घर को खास बनाता है। Ravindra Jadeja आए दिन अपने घर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं जिसमें उनका शाही अंदाज और उनके आलीशान घर की झलक साफ देखने को मिलती है। क्रिकेटर की तस्वीरें वायरल भी हुई थी जिसमें वह लिविंग हॉल में मौजूद एक सोफे पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। कहने में दो राय नहीं है कि इससे उनकी आलीशान झलक साफ दिख रही है। जगह-जगह पर झूमर से इस घर की खूबसूरती बढ़ाई गई है।
सोफे से लेकर मेन गेट तक हर एक चीज है खास
सोफे में नक्काशी और जो डिजाइन है वह किसी राजा-महाराजा से कम नहीं है। रिपोर्ट की माने तो रविंद्र जडेजा के घर में एक शानदार डाइनिंग हॉल है जो किसी शाही महल से कम नहीं है। जडेजा इस आलीशान घर में राज करते हैं। रिपोर्ट की माने तो जडेजा के घर ( Ravindra Jadeja Luxurious House) की मेन एंट्री किसी राजा महाराजा के दरबार से कम नहीं है। मेन गेट को देखकर ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह घर अंदर से कितना खूबसूरत होगा।
इंटीरियर डिजाइनिंग है खास – Ravindra Jadeja Luxurious House interior
अगर जडेजा के घर की इंटीरियर डिजाइनिंग की बात करें तो वह वाकई काफी खूबसूरत है। पुरानी नक्काशी से लैश इस घर में जगह जगह पर पुरानी मूर्ति और पुरानी नक्काशी को डेकोरेट किया गया है। सोशल मीडिया पर इसकी झलक आए दिन लोगों को देखने को मिलती है। इस घर के अंदर की सीढ़ियों की बात करें तो वह भी काफी अलग है जिसे देखकर शायद आपके होश उड़ जाएं। सीढ़ियों पर भी कई अलग डिजाइन किए गए हैं और यह उसे खास बनाता है।
ये भी पढें – Rohit Sharma Net worth 2023 : पत्नी रितिका को गिफ्ट की है 3.5 करोड़ की लेम्बोर्गिनी कार, अरबपति हस्ती है रोहित शर्मा
Ravindra Jadeja का फार्म हाउस Mister Jaddu है बेहद खास
मिली जानकारी के मुताबिक Ravindra Jadeja एक फार्म हाउस के भी मालिक हैं और उनके पास घोड़े भी हैं। जडेजा को घोड़ों से काफी प्यार है और यह उनके राजपूताना खून में है। अगर रिपोर्ट की मानें तो जडेजा के फॉर्म में तीन घोड़े हैं जिसे क्रिकेटर ने 2010 में अपने फार्म हाउस में शामिल किया था। इस फार्म हाउस का नाम मिस्टर जड्डू है और क्रिकेटर को घुड़सवारी काफी पसंद है।
घर की कीमत है चौंकाने वाली (Ravindra Jadeja Luxurious House Price)
4 मंजिले इस घर की कीमत जानकर शायद आप शॉक्ड रह जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस घर की कीमत करीब 10 करोड़ है। यह जामनगर के मुख्य जगहों में से एक माना जाता है। रविंद्र जडेजा का घर जामनगर में सबसे पॉपुलर है और जडेजा वहां के टॉप रईस फैमिली में से एक हैं। जडेजा को यह शाही जिंदगी उन्हें विरासत में मिली है और उन्होंने क्रिकेट से एक खास मुकाम हासिल किया है।क्रिकेटर की बात होती है तो उनकी नेट वर्थ में इस घर का जिक्र है।
चर्चा में है Ravindra Jadeja का Luxurious House
यह बात सच है कि रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट से खूब पैसे कमाए हैं लेकिन उनकी प्रॉपर्टी की बात हो तो जामनगर वाले इस घर के बारे में बात होना लाजमी है। इस घर को जडेजा ने बहुत प्यार से सजाया और संवारा है। आए दिन इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। लोगों को जडेजा का यह आलीशान बंगला काफी पसंद है। जडेजा के घर की बात करें तो आलीशान पर्दे और घर की नक्काशी इस बात का सबूत है कि क्रिकेटर ने अपने घर को कितनी मेहनत और लगन से डिजाइन किया है।
आलीशान जिंदगी के मालिक हैं जडेजा (Ravindra Jadeja Net Worth)
वहीं क्रिकेटर के इस बंगले में स्विमिंग पूल से लेकर तमाम सुख सुविधाओं का ध्यान रखा गया है और वह अपने आलीशान जिंदगी को खूब इंजॉय करते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रविंद्र जडेजा 100 करोड से भी अधिक संपत्ति के मालिक हैं और उनके पास कहीं अचल संपत्ति भी है। इतना कि नहीं भारतीय टीम के इस क्रिकेटर को रईसों की लिस्ट में शुमार किया जाता है और वह अपने आलीशान जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं।