RCB vs LSG में हुआ Virat Kohli vs Gautam Gambhir, भिड़े दोनों खिलाड़ी, लड़ाई की असली वजह का वीडियो आया सामने

0
89

Virat-Kohli-vs-Gautam-Gambhir

RCB vs LSG में हुआ Virat Kohli vs Gautam Gambhir : 1मई IPL 2023 ,सोमवार की शाम Lucknow Super Giants और Royal Challengers Bangalore के बीच मुकाबला खेला गया। बारिश की खलल के बावजूद इस लो स्कोरिंग मैच में मामला ठंडा रहने के बजाय काफी गरमा गर्मी वाला रहा। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, उस दौरान आरसीबी की जान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच तीखी बहसबाजी हुई। मामला इतना बढ़ गया कि टीम के अन्य खिलाड़ियों , अंपायर और सपोर्ट स्टाफ को बीच में आकर मामला शांत करवाना पड़ा। खेल भावना की दृष्टि से ये दृश्य देखना खास अच्छा नहीं है पर दर्शकों ने इस गर्म माहौल का खुलकर मजा उठाया और अब इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। आइए जानते है पूरा मामला आखिर था क्या

#Naveen #ViratKohli𓃵

Virat Kohli vs Gautam Gambhir

BIGGEST RIVALRY IN CRICKET

FIGHT FIGHT FIGHT pic.twitter.com/CpgMT64YNr

— Hemant (@Sportscasmm) May 1, 2023

RCB vs LSG के बीच मुकाबला रहा लो स्कोरिंग पर मैदान पर गर्मी हुई हाई

जैसे कि IPL में ये पेबैक मुकाबलों का दौर चल रहा है तो इस मैच में दोनों टीमों के बीच शुरुआत से काफी जोश देखने को मिला। RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बारिश के मौसम को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर उनकी पूरी टीम 20 ओवर में महज 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन बना पाई। कप्तान फाफ के 44, विराट के 31, और दिनेश कार्तिक के 16 रनों के योगदान के बाद बनाया गया ये स्कोर Lucknow Super Giants के सामने छोटा दिखाई पड़ रहा था। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और एक वक्त पर के एल राहुल की कप्तानी वाली टीम 36 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। 

फील्डिंग के दौरान चोट लगने की वजह से राहुल खुद अंत में बल्लेबाजी करने आए पर तब तक देर हो चुकी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम आरसीबी के जोश के आगे 108 रनों पर ढेर हो गई। पूरे मैच के दौरान ऐसा लग रहा था जब भी कोई विकेट गिरा सामने वाली टीम के खिलाड़ियों ने जोश से ज्यादा गुस्से का प्रदर्शन किया। लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक ने बैंगलोर के तीन विकेट चटकाए थे और जब वो बल्लेबाजी करने आए तो Royal Challengers Bangalore के गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच भी कहासुनी हुई जिसे अंपायर और लखनऊ के सीनियर प्लेयर अमित मिश्रा ने संभालने की कोशिश की।

मैच खत्म होने के बाद शुरू हुआ असली ड्रामा 

Gautam gambhir is at fault here. First he shakes hand with RCB players in a very unprofessional manner then how he just snatched mayers away from kohli who was just having a normal conversation pic.twitter.com/nsuJq9FdVk

— Rakesh  (@_Melbourne_82) May 1, 2023

 जैसे तैसे मामला आगे बढ़ा और जैसे ही लखनऊ सुपर जायंट्स का आखिरी विकेट गिरा Virat Kohli का अग्रेशन, उनका जोश और उनकी एटीट्यूड अपने चरम पर था। शायद यही बात लखनऊ सुपर जायंट्स के कुछ खिलाड़ियों को नागवार गुजरी। मैच समाप्त होने के बाद हाथ मिलाते वक्त नवीन उल हक ने विराट कोहली से बेहद करते हुए उनका हाथ झटक दिया। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर बल्लेबाज काईल मायर्स आए और विराट कोहली को कुछ तीखे अंदाज समझाने लगे कि तभी Gautam Gambhir ने आकर काईल को दूर हटाया। 

Agressive King Kohli Is back. We were missing this version of Virat Kohli. pic.twitter.com/xGkQKzD2wv

— Sayam Ahmad (@sayam_ahmad_) May 1, 2023

इसके बाद Virat Kohli ने gautam Gambhir को पूरी बात समझने के बुलाया और मामला।बिगड़ गया। विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस इतनी तीखी हो गई थी कि टीम के अन्य खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ा और दोनों को एक दूसरे के करीब से दूर किया गया। जाते-जाते भी दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के ऊपर जबरदस्त नाराजगी जाहिर करते दिखे। इसके बाद के एल राहुल ने विराट कोहली के पास जाकर बातचीत की ओर अब उम्मीद है कि मामला सुलझ गया होगा। 

#ViratKohli This is the moment when whole fight started between Virat Kohli and LSG Gautam Gambhir
Amit Mishra
Naveen ul haq#LSGvsRCB pic.twitter.com/hkId1J33vY

— Mehulsinh Vaghela (@LoneWarrior1109) May 1, 2023

नई नहीं है विराट कोहली और गौतम गंभीर की टेंशन ( Virat Kohli vs Gautam Gambhir)

भले ही इस IPL के सीजन में ये अब तक की सबसे बड़ी नोकझोंक और बहसबाजी हो पर गंभीर और विराट का टशन पहले से चलता आ रहा है। सबसे पहले साल 2013 के आईपीएल सीजन में विराट कोहली आरसीबी के लिए ही खेल रहे थे और गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। मैच के बीच किसी बात को लेकर दोनों उलझ गए और उस दौरान भी दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई थी। 

Kalesh B/w Gautam Gambhir and Virat Kohli recorded from Crowdpic.twitter.com/hbCeAeiQfn

— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 1, 2023

इस IPL सीजन जब पिछले मैच में आरसीबी और लखनऊ आमने सामने थी तब भी माहौल अंत में काफी तीखे सेलिब्रेशन तक पहुंचा था। तब लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक विकेट से हराया था और टीम के साथ – साथ गौतम गंभीर का अग्रेशन भी सातवें आसमान पर था। इस बार Royal Challengers Bangalore ने लखनऊ को 18 रनों से शिकस्त देकर बदला जरूर पूरा किया पर अंत में जो कुछ भी हुआ उसकी शायद जरूरत नहीं थी। पॉइंट्स टेबल में अब दोनों टीमों के 10-10 अंक हो गए है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर Lucknow Super Giants तीसरे स्थान पर है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांचवी पोजिशन पर आ पहुंची है।

Rohit Sharma Cricket Journey : कभी गेंदबाज बनना चाहते थे रोहित शर्मा, कोच की सलाह ने बनाया ‘हिटमैन’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here