IPL के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक – Fastest 50 in IPL
जी हां, Yashasvi Jaiswal ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी और पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। पहले ही ओवर से उन्होंने केकेआर के गेंदबाजों की पिटाई शुरू की और केकेआर के कप्तान नीतीश राणा के ओवर में 26 रन जड़कर अपनी टीम धमाकेदार शुरुआत दी। इसके बाद भी उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही और मात्र 13 गेंदों में उन्होंने आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। बटलर के रूप में पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने मिलकर 150 रनों के लक्ष्य को महज 13.1 ओवर में हासिल किया और राजस्थान ने इस मुकाबले में 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
यशस्वी जयसवाल के फैंस को बस एक ही मलाल रहा कि ये बल्लेबाज अपना शतक पूरा नहीं कर पाया और सिर्फ 47 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद लौटा। अपनी इस धुंआधार पारी में Yashasvi jaiswal ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए। कोई भी गेंदबाज उनके रोकने में असमर्थ रहा और 150 का स्कोर टीम ने बिना किसी परेशानी के चेज कर लिया। दूसरी तरफ संजू सैमसन ने भी हाथ खोलते हुए 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में सैमसन ने 2 चौके और 5 लंबे छक्के लगाए। अब आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड यशस्वी जयसवाल के नाम दर्ज हो गया है तो आइए जानते है Fastest 50 in IPL History लिस्ट में टॉप पर और किन बल्लेबाजों का नाम दर्ज है।
Top 10 Fastest 50 in IPL History List
1. यशस्वी जयसवाल – Yashasvi Jaiswal Fastest 50 in IPL : यशस्वी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया और इस लिस्ट में अब वो नंबर 1 पर शुमार है।
2. के एल राहुल – KL Rahul Fastest 50 in IPL :साल 2018 के आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए के एल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। उनका ये रिकॉर्ड 5 साल बाद यशस्वी जयसवाल ने तोड़ा है।
3. पैट कमिंस – Pat Cummins Fastest 50 in IPL :आईपीएल सीजन 15 में पैट कमिंस ने केकेआर की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। गेंदों के हिसाब से देखें तो कमिंस और राहुल दोनों ने 14 गेंदे खेली है पर राहुल ने बाउंड्री ज्यादा लगाई थी।
4. निकोलस पूरन – Nicholas Pooran Fastest 50 in IPL :इस वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के तूफान के आगे इस आईपीएल सीजन 16 में आरसीबी का गेंदबाजी क्रम हताश नजर आया था और लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए सिर्फ 15 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था।
Top 10 Highest Individual Score in IPL History : जानिये कौन है आईपीएल का बेताज बादशाह, क्या है रिकॉर्ड स्कोर
5 .यूसुफ पठान – Yusuf Pathan Fastest 50 in IPL :इस तूफानी बल्लेबाज ने साल 2014 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।
6.सुनील नरेन- Sunil Narine Fastest 50 in IPL :अपनी फिरकी के लिए मशहूर सुनील नरेन बल्लेबाजी में भी कितना दमखम रखते है इस बात का अंदाजा उनकी पारी से लगाया जा सकता है। साल 2017 के आईपीएल में उन्होंने केकेआर की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
7. सुरेश रैना – Suresh raina Fastest 50 in IPL :मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 गेंदों में धमाकेदार अर्धशतक लगाया था।
8. ईशान किशन – Ishan Kishan Fastest 50 in IPL :इस लिस्ट में छठे नंबर पर है मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन जिन्होंने साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था।
9. क्रिस गेल – Chris Gayle Fastest 50 in IPL :यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। इस लिस्ट में भी गेल सातवे स्थान पर है और उन्होंने 2013 आरसीबी की ओर से खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
10.हार्दिक पंड्या – Hardik Pandya Fastest 50 in IPL :ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी और 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी।(Top 10 Fastest 50 in IPL History List)
Pics Credit – Instagram