10. डेविड वार्नर – 126
इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है डेविड वार्नर जो आईपीएल सीजन 16 में दिल्ली के लिए कप्तानी कर रहे है। डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए साल 2017 में केकेआर के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था। अपनी इस पारी में वार्नर ने 213.55 के स्ट्राइक से रेट से 59 गेंदे पर 126 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
9.मुरली विजय – 127
मुरली विजय ने साल 2010 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 56 गेंदे खेली थी और अपनी आतिशी पारी में 8 चौके और 11 छक्के लगाए थे।
8. ऋषभ पंत – 128*
साल 2018 में सनराइजर्स के खिलाफ दिल्ली की तरफ से खेलते हुए ऋषभ पंत ने जबरदस्त शतक बनाया। इस आतिशी पारी में ऋषभ पंत ने 63 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाए,जिसमे 15 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
7. क्रिस गेल – 128*
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग और सिक्स हिटिंग एबिलिटी के लिए मशहूर है। साल 2012 में उन्होंने आरसीबी की तरफ से दिल्ली के खिलाफ नाबाद 128 रन बनाए और इस पारी में गेल ने 206 के स्ट्राइक रेट से 62 गेंदों पर 7चौके और 13 छक्कों की मदद से ये रनों का अंबार लगाया था।
IPL Cheerleaders Salary : चीयर लीडर्स की एक मैच की सैलरी उड़ा देगी आपके होश, साथ में मिलती है लग्जरी सुविधाएँ और आलिशान पार्टियां
6. एबी डिविलियर्स – 129*
साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स का बल्ला ऐसा चला कि उन्होंने महज 52 गेंदों में 248.12 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 129 रन जड़ दिए थे। इस विस्फोटक पारी में डिविलियर्स ने 10 चौके और 12 छक्के लगाए थे।
5.के एल राहुल – 132
आरसीबी के खिलाफ साल 2020 में खूब आग उगली। पंजाब किंग्स की तरफ से राहुल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए बैंगलोर के सामने महज 69 गेंदों पर 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए थे।
4. एबी डिविलियर्स – 133*
साल 2015 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने मुंबई इंडियन के गेंदबाजों को तारे दिखाए थे। डिविलियर्स ने 19 चौकों और 4 छक्कों की मदद से महज 59 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए थे। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 225.42 का था।
3. क्विंटन डीकॉक – 140*
पावर प्ले में धमाकेदार बैटिंग करने वाले क्विंटन डीकॉक ने आईपीएल सीजन 15 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ तबाही मचा दी थी। डिकॉक ने 200 के स्ट्राइक रेट से 70 गेंदों पर 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी।
2. ब्रैंडन मैकुलम – 158*
आईपीएल के पहले सीजन में ब्रैंडन मैक्कुलम ने धमाका किया था। मैक्कुलम ने केकेआर के तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 158 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की मैक्कुलम ने सिर्फ 73 बॉल खेली थी और 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे।
1. क्रिस गेल – 175*
क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस क्यों कहा जाता है वो उनके इस स्कोर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। 2013 के आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के सामने क्रिस गेल की सुनामी आई और 265 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए गेल ने महज 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन ठोके थे। इस विशालकाय पारी में गेल ने 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे। उनका ये रिकॉर्ड शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए पर कहा जाता है न कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए लिए है।