Top 5 Cheaters Cricketers : ये है टॉप 5 बेईमान खिलाड़ी, किसी पर लगा बैन तो किसी को भरना पड़ा मोटा जुर्माना

0
85

Top-5-cheaters-Cricketers


Top 5 Cheaters Cricketers : क्रिकेट के मैदान पर जब दो टीम आपस में खेलती है तो दोनों के बीच जीत और हार की जंग होती है। ऐसे में दोनों टीम जी जान लगाकर मैच को और दिलचस्प बनाने की कोशिश में जुटे रहते हैं। वहीं अंत में किसी एक टीम की जीत तो दूसरे की हार होती है। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीम एक दूसरे से गले मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं लेकिन क्रिकेट के इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है जब सरेआम बेईमानी की गई। जी हां कभी-कभी जीत के लिए टीम की तरफ से कई क्रिकेटर्स बेईमानी पर उतर गए। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेटर्स की ये हरकतें कैमरे में कैद हो गई और आज भी सोशल मीडिया पर बेईमान क्रिकेटर्स की बात है तो Top 5 Cheaters Cricketers लिस्ट में कई नाम हमेशा शामिल होते हैं। इन क्रिकेटर्स को सरेआम बेइज्जती का भी सामना करना पड़ा था लेकिन उनकी इस हरकत ने उन्हें बेईमानों की लिस्ट में शुमार कर दिया। 

रिकी पोंटिंग – Ricky Ponting

अगर बेईमान क्रिकेटर्स की बात की जा रही है तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Ricky Ponting को लोग कैसे भूल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम में कई बार सरेआम चीटिंग हुई थी और लिस्ट में रिकी पोंटिंग का भी नाम है। क्रिकेट लवर्स के लिए यह वाक्या काफी दिलचस्प है। दरअसल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और सौरभ गांगुली बैटिंग कर रहे थे और माइकल क्लार्क गेंदबाजी। माइकल की बॉल पर गांगुली ने रन जड़ा तो गेंद जमीन पर गयी और फिर क्लार्क ने गेंद को पकड़ा था। इस दौरान रिकी पोंटिंग ने इशारों में अंपायर को बोल्ड होने का ईशारा कर दिया और उनकी बात मानते हुए अंपायर ने गांगुली को बोल्ड कर दिया। बाद में जब इस वाकये को कैमरे पर रिप्ले किया गया तो नजारा कुछ और था और बॉल जमीन पर लग कर गई थी। वहीं अंपायर के फैसले के बाद रिकी काफी मुस्कुरा रहे थे लेकिन रिकी की यह हरकत कैमरे में कार हुई और उन्हें बेईमान खिलाड़ियों में शुमार किया। 

डेविड वॉर्नर – David Warner

यह मामला 2018 का है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज ने ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद उन्हें प्रतिबंधित होना पड़ा था। दरअसल इस मैच के दौरान डेविड कैमरन ब्रैनक्राफ्ट गेंद को सैंडपेपर से खुरेदते नजर आए थे। इस हरकत के लिए ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने उन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया और आजीवन उनसे कैप्टेंसी का मौका ले लिया। यकीनन David Warner पर यह बेईमानी भारी पड़ी। 

अहमद शहजाद – Ahmed Shehzad

पाकिस्तान के एक और सलामी बल्लेबाज Ahmed Shehzad ने भी सरेआम बेईमानी की थी। 2015 में श्रीलंकाई दौरे के दौरान अहमद ने लहिरु थिरुमाने की गेंद को लपककर पकड़ने की कोशिश करते हुए नजर आए। हालांकि कैमरे में यह साफ नजर आया कि गेंद मैदान पर टप्पा खा चुकी थी लेकिन अहमद ने इस तरह दिखाने की कोशिश की कि उन्होंने इस मुश्किल कैच को कोहनी से पकड़ा है। इस तरह अहमद का नाम भी बेईमानी करने वाले क्रिकेटर्स में शुमार है। (Top 5 Cheaters Cricketers )

माइकल क्लार्क – Michael Clarke

सिडनी मैच के दौरान Micheal Clarke बैटिंग कर रहे थे और अनिल अनिल कुंबले ने उन्हें बॉल दिया था। यह 2008 की बात है जब माइकल अनिल कुंबले की बॉल पर रन बनाने की कोशिश करते हुए नजर आए लेकिन द्रविड़ ने स्लिप कर बॉल को पकड़ लिया। ऐसे में क्लार्क बोल्ड थे लेकिन वह मैदान और पिच से जाने के लिए तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि वह आउट नहीं हैं और द्रविड़ ने गेंद नहीं पकड़ा। वहीं काफी देर बाद अंपायर ने बोल्ड का इशारा किया तब माइकल फील्ड से बाहर गए और ऐसे में माइकल का नाम भी बेईमान क्रिकेटर्स लिस्ट में शामिल है। 

शाहिद अफरीदी – Shahid Afridi

पाकिस्तानी क्रिकेटर Shahid Afridi ने अपनी जीत के लिए अलग रास्ते अपना लिए थे हालांकि बाद में उन्हें इस बात का जुर्माना भी भरना पड़ा था। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान 2 विकेट से हार का सामना करने वाले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने राणा नावेल उल हसन को गेंद दिया। हालांकि उन्होंने पहले गेंद को दो बार दांतों से काट दिए थे उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हुई थी। बाद में आईसीसी ने उनकी इस हरकत के लिए उन्हें 2 T20 मैचों को खेलने से रोक लगा दी थी। वहीं क्रिकेटर्स ने बाद में सार्वजनिक तौर पर इस बेईमानी के लिए माफी मांगी थी। (Top 5 Cheaters Cricketers )

Yashasvi Jaiswal Net Worth : टेंटों में सोकर गोलगप्पे बेचने वाले यशस्वी जायसवाल अब है करोड़ों के मालिक, जानिये कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here