विराट कोहली
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। क्रिकेट के मैदान पर इस क्रिकेटर ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में भी विराट की सोशल मीडिया पर अलग कहर है। विराट फैन फॉलोइंग के मामले में इंस्टाग्राम पर देश के प्रधानमंत्री को भी टक्कर देते हैं। वहीं दुनियाभर के टॉप थ्री पॉपुलर प्लेयर्स जिन्हें लोग सबसे ज्यादा फॉलो करते हैं उसमें तीसरे नंबर पर Virat Kohli हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है कि विराट की इतनी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। विराट कोहली आए दिन हर मैच से पहले किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं और ट्रेंड करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और लोग उन्हें सोशल मीडिया पर दीवानों की तरह चाहते हैं। विराट की इंस्टाग्राम पर 248 मिलियन फॉलोवर्स है।
महेंद्र सिंह धोनी
इंस्टाग्राम पर पॉपुलर क्रिकेटर्स की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Mahendra Singh Dhoni हैं। जी हां, एमएस धोनी भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी उनकी बोलती है। यही वजह है कि फैन फॉलोविंग के मामले में यह क्रिकेटर दूसरी नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं। इंस्टाग्राम पर धोनी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है लेकिन यह बात सच है कि धोनी इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन उनके फैंस के लिए इस बात से फर्क नहीं पड़ता और वह उन्हें लगातार फॉलो करते हैं। फिलहाल एम एस धोनी की 42 मिलियन फैन फॉलोविंग है।
सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के चर्चित नाम हैं। बल्लेबाजी से क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना चुके सचिन की सोशल मीडिया पर जबरदस्त करियर के मामले में चर्चा में रहते हैं। यही वजह है कि फैन फॉलोइंग के मामले में सचिन तीसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर को लोग आज भी खूब चाहते हैं। बैटिंग से मैदान पर कहर ढाने वाले मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाजी से अपोजिट टीम की छक्का छुड़ा देते थे और ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी अपनी एक अलग पहचान है। सचिन तेंदुलकर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं और उन्हें 40.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
Rohit Sharma Cricket Journey : कभी गेंदबाज बनना चाहते थे रोहित शर्मा, कोच की सलाह ने बनाया ‘हिटमैन’
रोहित शर्मा
अगर टॉप 5 पॉपुलर क्रिकेटर्स की बात करें तो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Rohit Sharma हैं। रोहित शर्मा की भी अपनी एक अलग पहचान है और भारतीय टीम के कप्तान की सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लोग उन्हें किस कदर चाहते हैं यह उनकी फैन फॉलोइंग साबित करती है। फैन फॉलोअर्स के मामले में रोहित चौथे नंबर पर आते हैं और यह उनकी पॉपुलरिटी को बखूबी बयां करती है कि वह लोगों के बीच कितने चर्चा में हैं। रोहित लोगों को इंप्रेस करने के लिए आए दिन कोई ना कोई तस्वीर शेयर करते हैं। क्रिकेट से लेकर निजी जिंदगी तक की तस्वीरों को लेकर रोहित सुर्खियों में होते हैं। अपने खेल से क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान बना चुके रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर भी लाइमलाइट में हैं। उनकी फिलहाल 28.1 मिलियन फैन फॉलोविंग है।
हार्दिक पांड्या
Hardik Pandya को क्रिकेट की दुनिया में आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है और अगर फैन फॉलोवर्स की बात करें तो इस लिस्ट में हार्दिक का नाम टॉप पर है। क्रिकेटर अपने फैन्स को खूब इंप्रेस करते हैं और क्रिकेट लवर्स के बीच हार्दिक का बोलबाला है। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहते हैं। अगर फैन फॉलोइंग की बात हो तो इस लिस्ट में हार्दिक बधाई पांचवें नंबर पर हैं और लोग उन्हें और उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं। क्रिकेटर आए दिन कोई ना कोई तस्वीर शेयर कर चर्चा में आ जाते हैं। फिलहाल हार्दिक को 25.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।