Top 5 Richest Indian Cricketers : ये है टॉप 5 सबसे अमीर भारतीय क्रिकटर, Virat – Dhoni नहीं ये है नंबर 1

0
82
Top-5-Richest-Indian-Cricketers

Top 5 Richest Indian Cricketers : भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल माना जाता है और साथ ही यहां पानी की तरह पैसा भी बहाया जाता है। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा टूर्नामेंट्स, IPL लीग और मैचों में खूब पैसा खर्च किया जाता है और कमाई भी जबरदस्त होती है। आईपीएल जैसी बड़ी लीग में खिलाड़ियों के खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमें पैसा खर्च करती है तो वही नेशनल टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों को अच्छी खासी राशि बतौर सैलरी दी जाती है। क्रिकेट के मैदान से मशहूर होने वाले खिलाड़ियों को इन सबके अलावा विज्ञापनों से भी खूब कमाई होती है और कहना गलत नहीं होगा कि कुछ मैच खेलने से ही खिलाड़ियों की नेट वर्थ में तगड़ा इजाफा होता है। आज हम आपको भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों के बारे में बता रहे है जिनकी नेट वर्थ आपके होश उड़ा देगी। आइए नजर डालते है इस लिस्ट पर।

1. सचिन तेंदुलकर – क्रिकेट के भगवान की उपाधि से नवाजे जा चुके सचिन तेंदुलकर इस सदी के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक है। भले ही अब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो पर उनकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है। Sachin Tendulkar की कुल नेट वर्थ करीब 1225 करोड़ रुपए है और वो दुनिया के सबसे अमीर एथलीट ( Richest Indian Cricketers)  में से भी एक है। सचिन तेंदुलकर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथ भी जुड़े है और इस कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें अच्छी खासी रकम मिलती है।

2. महेंद्र सिंह धोनी – कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni in Richest Indian Cricketers) का जलवा जितना मैदान के अंदर है उतना ही उनका रुतबा मैदान के बाहर भी है। MSD आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान है और फ्रेंचाइजी हर साल उन्हें रिटेन करने के लिए मोटी रकम देती है। इसके अलावा विज्ञापनों की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी खूब सफल है। माही के नेट वर्थ की बात की जाए तो उनके पास करीब 899 करोड़ की संपत्ति है। आलीशान बंगलों के अलावा Mahendra singh Dhoni को कार और बाइक्स का काफी शौक है और उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक विंटेज और लग्जरी चीजें है।

3. विराट कोहली – मॉडर्न डे क्रिकेट में Virat Kohli की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में होती है। मैदान के बाहर विराट का नाम बहुत बड़ा है और मैच फीस के अलावा ब्रांड एंडोर्मेंट से उनके काफी कमाई होती है। सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इससे भी उनके तगड़ी कमाई होती है। विराट कोहली के पास करीब 760 करोड़ रुपए की नेट वर्थ है।

4. सौरव गांगुली – प्रिंस और कोलकाता और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके है। सौरव गांगुली कई समय पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुके है पर ये खेल उनसे दूर नहीं हुआ है। गांगुली ब्रांड एंडोर्समेंट से काफी कमाई करते है साथ ही बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से भी अच्छा पैसा मिलता है। साथ ही Saurav Ganguli आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल के डायरेक्टर भी है। सौरव गांगुली की नेट वर्थ करीब 409 करोड़ रुपए है (Saurav ganguli in Richest Indian Cricketers) ।

5. वीरेंद्र सहवाग – अपने जमाने के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जितने ताबड़तोड़ तरीके से मैदान में खेलते थे उतनी ही शानदार कमाई उनकी ग्राउंड के बाहर भी है। Virendra Sehwag अपना एक स्कूल चलाते है जिसका नाम सहवाग इंटरनेशनल स्कूल है। साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट , क्रिकेट कमेंट्री से भी उन्हें खूब कमाई होती है। सहवाग की कमेंट्री भी क्रिकेट फैंस को खूब पसंद आती है।

इसके अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी है जो कमाई की लिस्ट (Richest Indian Cricketers list) में खूब तेजी से सीढियां चढ़ रहे है उनका जिक्र करेंगे हम अपनी अगली पोस्ट में तब के लिए जुड़े रहिए cricketeros.blogspot.com  के साथ ऐसी ही अन्य दिलचस्प क्रिकेट की खबरों के लिए।

IPL 2023 : Mahendra Singh Dhoni की छत्रछाया में आते ही इन खिलाडियों की चमकी किस्मत, मानते है अपना गुरु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here