Top 5 Richest Indian Female Crickters : क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है पर अब ये सिर्फ पुरुषों तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि महिला क्रिकेट भी धीरे – धीरे लोकप्रियता हासिल कर रही है। महिला क्रिकेट को और आगे ले जाने के लिए भारत में इस साल से विमेन प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई और दर्शकों से इस टूर्नामेंट को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पुरुष क्रिकेटरों की तरह अब महिला क्रिकेटरों को भी शोहरत के साथ दौलत मिलने लगी है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ भारतीय महिला क्रिकेटरों के बारे में बता रहे है जिन्होंने पिछले कुछ समय में क्रिकेट की दुनिया में खास पहचान बनाई है और कमाई के मामले में भी ये किसी से पीछे नहीं है।
1.स्मृति मंदाना –
महिला क्रिकेट की दुनिया में स्मृति मंदाना सबसे चर्चित नामों में से एक है। शानदार क्रिकेटर होने के साथ- साथ स्मृति अपनी खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। कमाई के मामले में भी स्मृति दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटरों में से एक है। Smriti Mandana के पास करीब 28 करोड़ की नेट वर्थ है। बीसीसीआई ने उन्हें A ग्रेड लिस्ट के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है, जिसके लिए उन्हें 50 लाख रुपए सैलरी दी जाती है। इसके अलावा हाल ही में हुए विमेन प्रीमियर लीग (WPL) में वो सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी थी। उन्हें आरसीबी ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके अलावा स्मृति के पास कई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट है जिनमे बाटा, हीरो मोटोकॉर्प, रेडबुल और एयर ऑप्टिक्स जैसे नाम शामिल है।
2. हरमनप्रीत कौर –
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur ने पंजाब के छोटे से जिले मोगा से आकर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। हरमनप्रीत कई विदेशी क्रिकेट लीग में भी हिस्सा ले चुकी है और भारतीय टीम के लिए भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। विमेन प्रीमियर लीग में हरमन को मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ में खरीदा था और उन्होंने अपनी काबिलियत साबित करते हुए सीजन की पहली ट्रॉफी अपनी टीम को दिलवाई। नेट वर्थ की बात की जाए तो हरमनप्रीत के पास मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 23 करोड़ की संपत्ति है। हरमनप्रीत के पास Ceat और ITC जैसे बड़े ब्रांड है। बीसीसीआई ने भी हरमनप्रीत को टॉप ग्रेड A लिस्ट में उन्हें सालाना 50 लाख सैलरी पर साइन किया हुआ है।
3. शेफाली वर्मा –
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर शेफाली वर्मा तेजी से शोहरत की सीढ़ियां चढ़ रही है। विमेन प्रीमियर लीग में इस ओपनर खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल की टीम ने 2 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। सोशल मीडिया पर शेफाली वर्मा की अच्छी फैन फॉलोविंग है और इसी वजह से उन्हें पास Nike, हुंडई, बैंक और बरोदा, बूस्ट, अमेजन प्राइम, सोनी जैसे बड़े ब्रांड्स के एंडोर्समेंट है। नेट वर्थ में भी शेफाली तेजी से इजाफा कर रही है और साल 2023 में अब तक उनके पास करीब 12 करोड़ की संपत्ति है। 15 साल की उम्र में BCCI का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाली शेफाली की सैलरी अब बढ़कर 50 लाख रुपए कर दी गई है। (Top 5 Richest Indian Female Crickters)
4.दीप्ति शर्मा –
लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रही दीप्ति शर्मा अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कई बार टीम को जीत दिला चुकी है। उनके इसी टैलेंट की कद्र करते हुए विमेन प्रीमियर लीग WPL में यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 2.6 करोड़ में अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। बीसीसीआई के साथ भी दीप्ति का ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट है जिसके लिए उन्हें 50 लाख रुपए बतौर सैलरी मिलते है। नेट वर्थ की बात की जाए तो दीप्ति शर्मा के पास कुल 8 करोड़ की संपत्ति है और वो इसमें तेजी से इजाफा कर रही है।
5. जेमिमा रॉड्रिग्स –
टीम इंडिया की उभरती स्टार जेमिमा ने अपने प्रदर्शन के दम पर दुनिया में नाम कमाया है और बीते वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अकेले दम पर मैच जीतकर उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित किया। उनकी प्रतिभा के लिए विमेन प्रीमियर लीग में Delhi Capital ने उन्हें 2.2 करोड़ की भारी रकम के साथ खरीदा था। जेमिमा की नेटवर्थ फिलहाल अभी 5 करोड़ की है जो आने वाले समय में और बढ़ेगी। जेमिमा की लोकप्रियता के कारण उनके पास कई बड़ी कंपनियां ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए पहुंच रही है। घरेलू क्रिकेट के साथ साथ बीसीसीआई ने उन्हें ग्रेड B लिस्ट के साथ साइन किया हुआ है और जेमिमा को 30 लाख रुपए सैलरी के साथ-साथ 10 लाख बोनस भी मिलता है। (Top 5 Richest Indian Female Crickters)
भारत के साथ – साथ दुनिया में महिला क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का बड़ा योगदान है। भारत में विमेन प्रीमियर लीग की शुरुआत के लिए भी मिताली ने बहुत काम किया था जिसकी वजह से आज महिला क्रिकेट को इतनी कामयाबी मिल रही है। मिताली राज खुद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी खिलाड़ी रही है और अब संन्यास लेने के बाद भी वो महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम करती आ रही है।