Top 5 stylish Cricketers : ये है इंडिया के सबसे स्टाइलिश स्टार क्रिकेटर्स, लड़कियां है इन पर फ़िदा

0
94
Top-5-stylish-Cricketers

 Top 5 stylish Cricketers of India : क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारतीय क्रिकेटर किसी फैशनेबल आइकॉन से कम नहीं हैं। ये उनके लिए सुपर हीरो है वहीं क्रिकेटर भी लोगों को इंप्रेस करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो या फिर फैशन का मामला भारतीय क्रिकेटर बॉलीवुड स्टार्स को भी टक्कर देते हुए नजर आते हैं। कभी ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए तो कभी फंकी लुक से ये क्रिकेटर लोगों का दिल जीत लेते हैं। शायद यही वजह है कि उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और लड़कियां उन्हें देखकर क्रेजी हो जाती हैं। इन क्रिकेटर को देखना लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं है और उनके स्टाइल को लोग काफी फॉलो करते हैं। यही वजह है कि क्रिकेटर भी अपने फैशन से लेकर बाल हो या फिर बीयर्ड स्टाइल किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में आ जाते हैं। भारतीय क्रिकेटर स्टाइल के मामले में काफी आगे हैं और इसमें कुछ नाम टॉप पर है। आइए जानते हैं Top 5 stylish Cricketers जो अपने स्टाइल से दुनिया को दीवाना बना रहे हैं और उनका फैशन वाकई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है। 

1. विराट कोहली

विराट कोहली क्रिकेट के मैदान में ड्रेस में नजर आने वाले विराट कोहली काफी स्टाइलिश हैं। निजी जिंदगी में वह अपने लुक के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं चाहे वह फिर भी बीयर्ड हो या फिर हेयर स्टाइल। यह बात सच है कि विराट को पता है कि कैजुअल लुक को भी कैसे स्टाइलिश बनाना है। कभी टीशर्ट के साथ गॉगल्स को कैरी कर विराट चर्चा में आ जाते हैं तो कभी अपने कैजुअल स्टाइल से लड़कियों का दिल जीत लेते हैं। विराट आए दिन स्पॉट होते हैं और हर बार उनका स्टाइल चर्चा में होता है। कोहली फैंस को इंप्रेस करने के लिए अपने नए नए लुक में नजर आते हैं। इंडियन हो या फिर फॉर्मल लुक विराट अपने फैशन को फ्लॉन्ट करने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। यही वजह है कि वह कई ब्रांड को प्रमोट करते हैं और इस मामले में किसी मॉडल से कम नहीं हैं। स्टाइल के मामले में विराट  Top 5 stylish Cricketers लिस्ट में टॉप में हैं। 

2. शिखर धवन

इंडियन क्रिकेट की दुनिया में गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ना सिर्फ  मैदान पर सिक्का जमा रखे हैं बल्कि स्टाइल के मामले में भी टॉप लिस्ट में से एक हैं। फैशन और स्टाइल को कैरी करना शिखर को बखूबी आता है और हर बार वह साबित कर देते हैं कि इस मामले में उनका कोई जवाब नहीं है। लोगों को इंप्रेस करना उन्हें अच्छे से आता है और वह आए दिन अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आते हैं। अगर उनके लुक की बात करें तो लोगों का ध्यान उनकी मूंछ और हेयर स्टाइल पर होती है क्योंकि वह इसके साथ काफी एक्सपेरिमेंटल हैं। अपने लुक को अलग-अलग देना शिखर को काफी पसंद है और वह अपने मेकओवर में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। यह बात सच है कि स्टाइल और फैशन के मामले में शिखर बॉलीवुड एक्टर्स से कम नहीं हैं और वह इस बात को हर बार साबित भी करते हैं। 

3. शुभमन गिल

 Top 5 stylish Cricketers की बात हो और शुभमन गिल का नाम ना आए यह हो ही नहीं सकता है। भारतीय क्रिकेटर के ग्लैम मामले की बात हो रही है तो शुभमन का नाम टॉप पर है। क्रिकेटर अपने फंकी लुक में आए दिन लड़कियों को इंप्रेस करते हुए नजर आते हैं और यही वजह है कि बॉलीवुड की हसीना को भी शुभमन डेट कर चुके हैं। उनके लुक की खासियत है कि उनका नाम आए दिन किसी ना किसी से जुड़ते रहता है और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शुभमन मोस्ट एलिजिबल बैचलर की लिस्ट में शामिल हैं। शुभमन का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान से लेकर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर तक के साथ जुड़ चुका है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन वह किसी भी स्टाइल को बखूबी कैरी करते हैं और अपने आप को फैशनिस्टा बताने में पीछे नहीं रहते हैं। 

4. हार्दिक पांड्या

अगर फैशनेबल क्रिकेटर की बात हो तो हार्दिक पांड्या का नाम आना लाजमी है। यह बात सच है कि हार्दिक फैशन और स्टाइल के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देते हैं। हार्दिक आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं जिसमें वह अपने टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं क्रिकेटर अपने लुक के साथ भी काफी एक्सपेरिमेंट करते हुए दिखते हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। हार्दिक को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है क्योंकि वह क्रिकेट की दुनिया में एक अलग छवि बना चुके हैं लेकिन यह भी सच है कि अगर स्टाइल की बात हो तो वह काफी आगे हैं। प्रिंटेड शर्ट और कैजुअल लुक में हार्दिक अपने स्टाइल को ऑन एयर  करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। क्रिकेटर को कई दफा गोल्ड एक्सेसरीज को भी फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया है। गॉगल्स ही नहीं हार्दिक कई बार अपने गोल्डन चैन को गले में पहन कर स्टाइल देते हैं। उनका यह एवरग्रीन स्टाइल फैंस को खूब पसंद है और वह जमकर प्यार लुटाते हैं। 

5. केएल राहुल

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी संग शादी के बंधन में बंध चुके केएल राहुल काफी स्टाइलिश हैं। अगर  Top 5 stylish Cricketers की बात करें तो वह फैशन और स्टाइल के मामले में टॉप पर हैं और उन्हें फैशन सेन्स की काफी समझ भी है। प्रिंटेड हाफ शर्ट में केएल आए दिन अपनी टैटू को फ्लॉन्ट करते हैं और उनका यह स्टाइल लोगों को खूब पसंद है। फैशन और स्टाइलिश क्रिकेटर्स की बात हो तो केएल का नाम टॉप पर है क्योंकि वह अपने अंदाज से लोगों को इंप्रेस करना खूब जानते हैं। आए दिन केएल का अंदाज चर्चा में होता है और वह फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। क्रिकेटर को पता है कि फैंस को क्या चाहिए वहीं अगर स्टाइलिश क्रिकेटर की बात हो तो केएल राहुल भी लिस्ट में हैं।

Top 5 Run Scorers in IPL History : इन टॉप 5 बल्लेबाज ने आईपीएल में बनाया है सबसे ज्यादा रन, नंबर 1 पर है ये दिग्गज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here