Unbreakable Records of Cricket : क्रिकेट की दुनिया की बात करें तो यहां आए दिन कोई ना कोई क्रिकेटर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करते हैं। हर मैच में किसी ना किसी खिलाड़ी का कारनामा सामने आता है और वह अपने बैटिंग या स्पिनिंग के दम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे वह अपने आप में एक रिकॉर्ड दर्ज कर देते हैं।उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में कई क्रिकेटर ऐसे हैं जो अपने करियर में वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर चुके हैं। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी इसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर कई भारतीय प्लेयर का नाम भी शामिल है जिन्होंने अपने नाम पर ऐसे रिकॉर्ड दर्ज किए है जिसे क्रिकेटर के नाम से जाना जाता है और यह उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। क्रिकेट मैदान पर चौके और छक्के लगाते हैं या विकेट भी झटके हैं और इनके रिकॉर्ड को तोड़ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। आइए आज जानते हैं आखिर टॉप 5 रिकॉर्ड में किस-किस का नाम है शामिल और उन्होंने इस रिकॉर्ड को कैसे अपने नाम किया है दर्ज।
सचिन तेंदुलकर – Sachin Tendulkar most centuries Record
मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान में अपने जलवे दिखाने और अपने नाम रिकॉर्ड करने में महारत हासिल कर चुके थे। आज सचिन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर को लोग क्रिकेट के भगवान कहते हैं और उनके खेल के रिकॉर्ड को तोड़ पाना और उन्हें रिप्लेस करना आज भी नामुमकिन है। उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और वह लगातार बरकरार है। सचिन ने अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए हैं और उनमें से एक है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का। आज तक इस रिकॉर्ड को किसी ने नहीं तोड़ा है। शतक लगाने में सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है और ऐसे में उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना खिलाड़ियों के लिए वाकई काफी मुश्किल है। रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक जड़ चुके हैं लेकिन 100 तक पहुंचने में विराट को भी काफी मेहनत करनी पड़ेगी। अब आगे देखना यह दिलचस्प है कि क्या वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं।
मुथैया मुरलीधरन – Muttiah Muralitharan Most Wickets Records
श्रीलंका के बेहतरीन ऑफ स्पिनर की बात करें तो मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ पाना शायद मुश्किल है। रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1347 विकेट झटके हैं। मुथैया की बॉलिंग पर बड़े-बड़े दिग्गज बैट्समैन की बोलती बंद हो जाती थी और मुथैया का रिकॉर्ड टेस्ट मैच से लेकर वनडे तक का है लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना वर्ल्ड क्रिकेट में किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को इस बात का इंतजार है कि कोई इस रिकॉर्ड को अपने नाम करें। मुथैया ने करीब 800 विकेट टेस्ट क्रिकेट मैच में तो 350 वन डे वहीं 12 T20 में लिए हैं। आगे किसी भी प्लेयर के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं है।
ब्रायन लारा : Brain Lara 400 Runs Record
वेस्टइंडीज के इस महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट पारी में नाबाद 400 रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड वाकई अपने आप में काफी बड़ा है। ब्रायन लारा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनकी बल्लेबाजी के लोग कायल हैं। जब वह अपने बल्ले को घुमाते थे तो सामने वाली टीम के होश उड़ जाते थे कि आखिर गेंद को पकड़े कहां से। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना वाकई काफी मुश्किल है और लोगों को इस बात का इंतजार है कि कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ सके।
सर डॉन ब्रेडमैन : Sir Don Bradman highest Average record
ऑस्ट्रेलिया के टॉप बैट्समैन की बात करें तो सर डॉन ब्रैडमैन का नाम लिस्ट में टॉप पर है। यह बात सच है कि सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में कई परचम लहराए और उनमें से एक है उनकी बल्लेबाजी औसत। रिपोर्ट की माने तो उन्होंने करियर में टेस्ट 6996 रन बनाए हैं और उनका औसत 99.94 रहा है। फिलहाल इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है और दूर-दूर तक इसकी कोई आसार नहीं है। आगे यह देखना भी दिलचस्प है कि क्या सर डॉन को पीछे छोड़ कोई भी क्रिएटर आगे बढ़ पाएगा। फैन और क्रिकेट लवर्स को इस बात का इंतजार है कि कोई आकर सर डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ दें।
रोहित शर्मा : Rohit Sharma Highest individual Sore
वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में रोहित शर्मा ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया है जिसे तोड़ पाना शायद किसी भी क्रिकेटर के लिए संभव नहीं है। रिपोर्ट की माने तो वनडे क्रिकेट मैच में रोहित शर्मा ने 264 रन जड़े थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीन बार दोहरे शतक जड़े हैं। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाना क्रिकेटर्स के लिए वाकई काफी मुश्किल है। उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। अब क्रिकेट में इस रिकॉर्ड को तोड़ते देखना वाकई काफी दिलचस्प है कि आखिर कौन इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाता है।