Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Lovestory :कुछ इस तरह शुरू हुई थी चहल और धनश्री की लवस्टोरी

0
87
Yuzvendra-Chahal-and-Dhanashree-Verma-Lovestory


Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Lovestory : टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल क्रिकेट की दुनिया में काफी चर्चित नाम हैं। चहल सोशल मीडिया संसेशन हैं जो आए दिन अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और उन्हें साथ देखकर काफी प्यार भी लुटाते हैं। धनश्री और चहल लोगों को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं चाहे किसी भी अंदाज से हो।जहां चहल टीम इंडिया के वह स्टार हैं जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है वहीं धनश्री को लोग चहल संग शादी के बाद काफी पसंद करने लगे हैं। 3 महीने की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी तक का सफर तय किया। जी हां चहल और धनश्री की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है जिसमें सपनों का राजकुमार आता है और राजकुमारी को अपनी दुनिया में ले जाता है। कुछ ऐसी ही है इस कपल की लव स्टोरी। 

सिर्फ तीन महीने की जान पहचान के बाद कर ली थी सगाई

रिपोर्ट की माने तो Dhanashree की मुलाकात Yuzvendra Chahal से कोरोना लॉकडाउन के दौरान हुई थी। जी हां, भारतीय क्रिकेटर ने धनश्री के ऑनलाइन डांस क्लास को जॉइन किया और इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। इस मुलाकात में दोनों को एक-दूसरे का साथ इतना पसंद आया कि मात्र 3 महीने में उन्होंने सगाई पर फैंस को चौका दिया था।

शादी के बाद चर्चा में रहे हैं कपल

वहीं चहल और धनश्री की शादी के बाद की तस्वीरों को काफी पसंद किया गया था। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी। सिर्फ 3 महीने की जान पहचान के बाद शादी का फैसला कर कपल ने इस बात को साबित कर दिया कि साथ रहने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपका रिश्ता पुराना हो।साथ निभाने के लिए सिर्फ एक मुलाकात काफी है। 

चहल और धनश्री के वीडियो को लोग करते हैं खूब पसंद

शादी की तस्वीरों में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देख लोग कायल हो गए थे और Yuzvendra Chahal और Dhanashree की जोड़ी पर खूब प्यार लुटाया। अब जब दोनों साथ में स्पॉट होते हैं लाइमलाइट में आ जाते हैं। वहीं उनके वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।

चर्चा में रही दोनों की अलग होने की खबरें

एक समय ऐसा भी आया था जब धनश्री को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी। सोशल मीडिया पर उनका नाम कई क्रिकेटर से जुड़ा और वह विवादों में रह चुकी हैं। एक दफा जब धनश्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने नाम के आगे से चहल सरनेम को हटा लिया था। उस समय अटकलों का बाजार गर्म हो गया था कि शायद धनश्री और चहल के बीच सब ठीक नहीं है और वे दोनों जल्द अलग होने वाले हैं। दोनों की तलाक की खबरें फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली थी। 

हेटर्स को दिया था मुंहतोड़ जवाब

एक बार फिर Yuzvendra Chahal और Dhanashree ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जिन्हें यह लगा था कि अब ये साथ नहीं है। इसके लिए कपल को काफी ट्रोल भी किया जा रहा था लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि वह दोनों एक-दूसरे के लिए बने हुए हैं। आज दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर साथ में फोटोज और वीडियो शेयर करते हैं और उन्हें कई दफा साथ में स्पॉट किया जाता है। धनश्री अपने पति चहल को मैच के दौरान सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं।

धनश्री और चहल हैं सोशल मीडिया सेंसेशन

धनश्री सोशल मीडिया सेंसेशन है और वह अपनी खूबसूरती और स्टाइल से लोगों का दिल जीत लेती है। बता दे कि चहल की पत्नी पहले एक डेंटिस्ट रह चुकी हैं हालांकि उन्हें हमेशा से डांस में दिलचस्पी थी। ऐसे में उन्होंने डांस को अपना परिवार बनाया और आज वह एक मशहूर कोरियोग्राफर बन चुकी हैं। कई नामी सेलेब्स उन्हें फॉलो करते हैं और उनके डांस के कायल हैं। वहीं अगर चहल की बात करें तो वह पिछले लंबे समय से भारतीय क्रिकेट की दुनिया में राज कर रहे हैं उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं और हर बार फैंस को खास सरप्राइज देकर चर्चा में आ जाते हैं।(Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Lovestory)

Rohit Sharma and Ritika Sejdeh love story : किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है ‘हिटमैन’ की लवस्टोरी, ऐसे किया था प्रोपोज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here