Cricketer Shefali Verma Study and Career: 15 साल की उम्र में विश्व कप जीतने वाली शेफाली वर्मा को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। यह बात सच है कि उन्होंने अपनी शानदार सलामी बल्लेबाजी से एक खास छवि बना चुकी है। उन्हें भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी खूब सराहा जाता है। 15 साल की एक लड़की के बारे में किसने सोचा होगा कि वह विश्वकप का खिताब भी अपने नाम कर लेंगी और देश का नाम रोशन करेगी। हालांकि उन्होंने इस बात को कर दिखाया। जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय अंडर-19 महिला टीम को आईसीसी विश्व कप का खिताब जिताने वाली शेफाली वर्मा की। हाल ही में वह 12वीं की परीक्षा में भी अपना परचम लहरा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर Shefali Verma का रिपोर्ट कार्ड काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे उन्होंने खुद शेयर किया है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर।
अंडर-19 से Shefali Verma ने लहरा दिया परचम
भारतीय अंडर-19 से शेफाली वर्मा ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने इस बात को साबित कर दिया कि उम्र क्रिकेट के लिए कोई मायने नहीं रखती है इसके लिए लगन और परिश्रम होनी चाहिए। शेफाली की कप्तानी में भारत ने Under 19 ICC Womens world cup में परचम लहराया और भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने जीत हासिल की थी। इसके बाद शेफाली दुनिया भर में चर्चा में है। इतनी कम उम्र में की होने के बावजूद शेफाली अपने घातक बल्लेबाजी से बड़े बड़ों की छक्के छुड़ा देती हैं। इस बीच उनका बारहवीं का रिजल्ट आया है और उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया। शेफाली ने अपने रिजल्ट की फोटो को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वह बारहवीं परीक्षा में 80% अंक हासिल की है।
Shefali Verma ने कहीं ये बात
शेफाली ने पोस्ट शेयर कर कहा, “2023 में एक और 80 प्लस स्कोर मिला है हालांकि इस बार यह 12वीं परीक्षा में है। मैं इस रिजल्ट से काफी खुश हूं और अब मैं अपने फेवरेट विषय क्रिकेट को सबकुछ देना चाहती हूं और इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती हूं। इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और शेफाली की तारीफ कर रहे हैं।”
Star Sports Top 5 Female Anchors in IPL 2023 : ये हैं स्टार स्पोर्ट्स की खूबसूरत फीमेल एंकर्स IPL 2023
क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स पर है कब्जा
शेफाली वर्मा भारतीय टीम के लिए अब तक कई वनडे और टेस्ट सीरीज खेल चुकी हैं। अगर रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने अब तक दो टेस्ट, 21 एकदिवसीय और 56 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में बल्लेबाजी कर चुकी हैं और हर मैच में एक रिकॉर्ड अपने नाम भी करती है। यही वजह है कि लोग उन्हें उनके खेल के लिए खूब पसंद करते हैं। वहीं अब Shefali Verma यह भी साबित कर चुकी है कि वह खेल में ही नहीं पढ़ाई में भी काफी आगे है। ऐसे में रिपोर्ट कार्ड को देख फैन्स का खुश होना तो लाजमी है।
सोशल मीडिया पर चर्चा में है Shefali Verma
शेफाली को सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी फॉलो करते हैं और उनकी हर एक एक्टिविटी पर नजर रखते हैं। यह बात सच है कि उन्होंने कम उम्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं और यही वजह है कि शेफाली वर्मा सोशल मीडिया पर राज कर रही है। वह सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी पोस्ट को शेयर कर फैन्स को खास ट्रीट देकर खूब इंप्रेस करती हैं।
Shefali Verma का क्रिकेट करियर
शेफाली वर्मा के क्रिकेट करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अब तक कुल 2 टेस्ट मैच खेले है और 242 रन बनाए है। विमेन टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 96 का है। विमेन वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो शेफाली ने अब तक 21 मैच खेले है और 26.55 की औसत से 531 रन बनाए है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए है और उनका उच्चतम स्कोर 71 का है। महिला टी 20 क्रिकेट में वो अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जानी जाती है। शेफाली ने अब तक अपने करियर में 56 टी 20 मैच खेले है और 24.23 की औसत से 1333 रन बनाए है। इसमें Shefali Verma का उच्चतम स्कोर 73 रन का है और उन्होंने अब तक 5 अर्धशतक जड़े है। बता दें, शेफाली वर्मा ने विमेन प्रीमियर लीग में भी अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा था और इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए वो 252 रनों ने साथ दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थी।