Akshar Patel Net Worth 2023 : इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक है अक्षर पटेल, इतनी जगह किया है इन्वेस्ट

0
56

Akshar-Patel-Net-Worth-2023


Akshar Patel Net Worth 2023 : Delhi Capitals का IPL 2023 कुछ खास नहीं गया और टीम इस बार टेबल के अंतिम स्थान पर टूर्नामेंट खत्म करती दिखाई दे रही है। खराब प्रदर्शन के कई कारण रहे और भले ही टीम कैसा भी खेली पर एक खिलाड़ी अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा। जी हां हम बात कर रहे है Akshar Patel की जिन्होंने कई बार मुश्किल वक्त पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मझधार से निकला। दिल्ली कैपिटल्स ने जितने भी मैच IPL Season 16 में जीते है उसमें अक्षर पटेल का योगदान कहीं न कहीं शामिल था। अक्षर पटेल न सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स बल्कि टीम इंडिया के लिए भी कई बार संकट मोचक की भूमिका निभा चुके है। आईपीएल के अलावा अक्षर का BCCI के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट है और घरेलू क्रिकेट में भी वो काफी खेलते है। आज हम आपको बताने जा रहे है अक्षर पटेल की Net Worth के बारे में जो जानकर आपको बेहद हैरानी हो सकती है। आइए विस्तार से जानते है अक्षर पटेल की कमाई और लाइफस्टाइल के बारे में।

सालभर क्रिकेट खेलते है Akshar Patel

अक्षर पटेल आईपीएल में दिल्ली कैपीटल्स और टीम इंडिया के अलावा घरेलू क्रिकेट में Gujarat के लिए खेलते है। बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर Akshar Patel ने अपनी बल्लेबाजी में भी काफी काम किया है और इस आईपीएल सीजन में हमने उनके बल्ले से काफी लंबे लंबे छक्के भी देखे। अक्षर पटेल अब खुद को एक ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित कर चुके है पर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है। अक्सर सिलेक्टर्स की पहली पसंद न होना का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है पर खेल से उनकी कोई दूरी नहीं है। बता दें, खेल के साथ-साथ अक्षर कमाई में भी पीछे नहीं है।

अक्षर पटेल की नेट वर्थ – Akshar Patel Net Worth 2023

साल 2023 में अब तक की बात की जाए तो अक्षर पटेल के पास कुल 45 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। अक्षर पटेल को आईपीएल फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई से सैलरी मिलती है इसके अलावा उन्हें रणजी मैच खेलने के लिए भी फीस दी जाती है। अक्षर पटेल की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी आता है।

Akshar Patel की Salary

अक्षर पटेल को BCCI ने सी कैटेगरी प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया हुआ है और इस श्रेणी के खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा सालाना 1 करोड़ रुपए बतौर Salary दी जाती है। वहीं रणजी मैच खेलने के लिए अक्षर पटेल को प्रति मैच 2.4 लाख और 60,000 रुपए प्रतिदिन का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा उन्हें व्यक्तिगत प्रदर्शन जैसे शतक बनाना, मैन ऑफ द मैच मिलने पर बोनस सैलरी भी दी जाती है।

Cricketer Rashid Khan Net Worth and Lifestyle 2023 : महल में रहते है अफगान क्रिकटर राशिद खान, करोड़ों की कमाई और नेटवर्थ उड़ा देगी होश

IPL फ्रेंचाइजी से होती है करोड़ों की Income

अक्षर पटेल वर्तमान में Delhi Capitals की टीम से आईपीएल खेल रहे है। दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को साल 2022 में 9 करोड़ रुपए की रकम के साथ रिटेन किया था। Akshar Patel ने आईपीएल में साल 2013 में डेब्यू किया था और तब उन्हें Mumbai Indians ने महज 10 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद साल 2014 में वो पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए और उन्हें 75 लाख रुपए में खरीदा गया। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अक्षर पटेल 4 सालों तक पंजाब टीम का हिस्सा रहे। साल 2018 तक Punjab Kings ने अक्षर की सैलरी बढ़ाकर 12.5 करोड़ कर दी थी। साल 2019 में जब उन्हें पंजाब ने रिलीज कर दिया और तब दिल्ली कैपिटल ने उन्हें 5 करोड़ में खरीदा। इसके बाद से वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है।

Akshar Patel का Car Collection और प्रॉपर्टी

अक्षर पटेल के जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के आनंद में हुआ था। उनके पास अपने होमटाउन के अलावा गुजरात के नांदेड़ में आलीशान घर है। साथ ही उन्होंने देशभर में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट किया हुआ है। कार कलेक्शन की बात की जाए तो अक्षर के पास मर्सिडीज बेंज S class, लैंडरोवर डिस्कवरी, और एक मर्सिडीज एसयूवी जैसी कुछ लग्जरी कारें है।

अक्षर पटेल की ब्रांड एंडोर्समेंट

विज्ञापन जगत में भी Akshar Patel काफी मशहूर है और उनके पास फैनकोड, जिओ, एबिक्स कैश, Boat, Coin switch kuber, jsw sports, Gammatos, krikuru, Apollo और एसजी स्पोर्ट्स जैसे बड़े ब्रांड्स है। अक्षर पटेल एक विज्ञापन के 50 लाख से 1 करोड़ रुपए चार्ज करते है। (Akshar Patel Net Worth 2023)

Virat Kohli Net Worth 2023 : बंगले, रेस्टोरेंट, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों का काफिला, क्रिकेट के अंबानी है विराट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here