Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Qualifier 1 : हार्दिक पर भारी पड़ा धोनी का प्लान, इन पांच पॉइंट्स से पलट गया सारा गेम

0
70

Gujarat-Titans-vs-Chennai-Super-Kings-Qualifier-1


Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Qualifier 1 : 23 मई को आईपीएल सीजन 16 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से हुआ। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की आन बान और शान Mahendra SIngh Dhoni ने अपनी बेहतरीन कप्तानी और गेम प्लान से गुजरात टाइटंस को मात दे दी। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस ( GT vs CSK ) को 15 रनों से शिकस्त देखकर फाइनल में जगह बना ली है। गुजरात टाइटंस को अब अगर फिनाले में पहुंचना है तो उन्हें क्वालीफायर 2 जीतना होगा, जिसमे उनकी भिडंत मुंबई और लखनऊ के मुकाबले के विजेता से होगी। इस मैच को जीतकर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में रिकॉर्ड दसवीं बार फाइनल में पहुंची है और टीम ने साबित किया कि क्यों उनकी गिनती IPL की सर्वश्रेष्ठ टीमों में की जाती है। इस मैच में धोनी ने अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल किया और आइए जानते है क्या थे वो पांच कारण जिनकी वजह से गुजरात टाइटंस को करारी हार झेलनी पड़ी।

1. Gujarat Titans को नो बाल पड़ी महंगी – 

सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे गुजरात के तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने दूसरे ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड को कैच आउट करवा दिया था पर ये गेंद नो बॉल करार दी गई और इसके बाद ऋतुराज ने शानदार अर्धशतक जड़कर चेन्नई को मजबूत शुरुआत दे दी।

2. MSD ने CSK की गेंदबाजी में रचा चक्रव्यूह – 

गुजरात जैसी मजबूत टीम के सामने 173 का टारगेट कुछ खास बड़ा नहीं था पर धोनी ने जिस तरह गेंदबाजों का रोटेशन किया उससे डिफेंडिंग चैंपियन टीम पर नेट रन रेट का दबाव बनता चला गया और मध्यक्रम रन बनाने के चक्कर में बिखर गया।

3.  GT vs CSK में स्पिनरों का शानदार इस्तेमाल –

एक तरफ जहां Gujarat Titans के पास कोई भी ऑफ स्पिनर नहीं था वहीं धोनी ने तीक्षणा, रविंद्र जडेजा के साथ ऐसा जाल बुना कि बल्लेबाज एक के बाद एक फंसते चले गए।रविंद्र जडेजा और तीक्षणा की धारदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई के गुजरात के बल्लेबाजों को बांध कर रखा। जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 2 बड़े विकेट हासिल किए। वहीं तीक्षणा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। दोनों के कुल 8 ओवर में सिर्फ 46 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

4. माथीशा पथिराना के लिए लिया रिस्क काम कर गया- 

Mahendra Singh Dhoni ने पूरे सीजन Chennai Super Kings के लिए डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने वाले माथीशा पथिराना से ओवर निकलवाने के लिए अंत में कुछ समय जानबूझ कर खराब करवाया जिसका खामियाजा भी उन्हें आखिर के ओवर में भुगतना पड़ा। आखिर के ओवर में चेन्नई सिर्फ 4 खिलाड़ियों को 30 गज के घेरे के बाहर रख सकती थी। धोनी का ये जुआ भी काम कर गया और पथिराना ने धोनी को निराश नहीं किया।

5. Chennai Super Kings ने फील्डिंग में किया शानदार काम – 

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के मुकाबले फील्ड में बेहतर प्रदर्शन किया। धोनी की फील्ड प्लेसमेंट ने न सिर्फ अतिरिक्त रन बचाए बल्कि बल्लेबाजों को पावरप्ले के बाद आसानी ने सिंगल डबल लेने में भी मुश्किलें पैदा की। इस फील्ड प्लेसमेंट का फायदा ये हुआ कि गुजरात के बल्लेबाजों की बड़े शॉट खेलने का जोखिम लेना पड़ा पर अहम मौकों पर विकेट गिरते गए। ( GT vs CSK )

Mumbai Indians IPL 2023 : प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते है ये टॉप खिलाडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here