Hot and Beautiful IPL Anchor Nashpreet Singh :आईपीएल 2023 सीजन 16 का रोमांच अपने चरम पर है और इस सीजन भी कई नामों ने खूब सुर्खियां बटोरी, जिसमे कुछ मैदान के अंदर थे तो कुछ मैदान के बाहर। आज हम आपको बताने जा रहे है आईपीएल की एक एंकर के बारे में जो पूरे सीजन अपनी एंकरिंग के साथ – साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी खूब सुर्खियां में रही। जी हां हम बात कर रहे है स्टार स्पोर्ट्स के एंकर Nashpreet Singh के बारे में जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है । हर साल मैचों के दौरान कोई न कोई मिस्ट्री गर्ल तो आपने वायरल होते हुए देखी होगी पर नशप्रीत सिंह ने एंकरिंग के दौरान दर्शकों का दिल जीता है। आइए जानते है कौन है नशप्रीत सिंह।
ऑस्ट्रेलिया में पली – बढ़ी है Nashpreet Singh
Nashy Singh के नाम से मशहूर नशप्रीत सिंह भारतीय मूल की है पर उनका जन्म फिजी में हुआ है। उनका परिवार उनके जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया आ गया था और नशप्रीत सिंह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में पली बढ़ी है। भले ही उनके पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है पर पंजाब के साथ उनका खास रिश्ता है और उनके कई रिश्तेदार पंजाब में ही रहते है। स्कूली पढ़ाई के बाद Nashpreet Singh ने यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न से बायो मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया और मॉडलिंग में करियर बनाना शुरू किया।
बॉलीवुड फिल्मों में भी का चुकी है काम
साल 2014 में अपना करियर शुरू करने वाली नशप्रीत सिंह स्पोर्ट्स एंकर होने के साथ – साथ मॉडल और एक्ट्रेस भी है। Nashpreet Singh साल 2016 में आई रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे में नजर आ चुकी है और इसके अलावा उन्होंने स्ट्रिंग्स नाम की शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है। बतौर स्पोर्ट्स एंकर उन्हें सबसे पहले साल 2020 में टी 20 वर्ल्ड कप में मौका मिला और उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी।
IPL 2020 में Nashpreet Singh की एंट्री
इसके बाद उन्होंने साल 2022 के टी 20 वर्ल्ड कप में भी अपनी एंकरिंग से दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया। उनके स्पोर्ट्स कमेंट्री और एंकरिंग के टैलेंट को पहचानते हुए Star Sports ने उन्हें IPL 2020 में मौका दिया और उन्होंने शानदार काम किया। इस वक्त कोविड़ की वजह से आईपीएल दुबई में खेला गया था।
सोचा नहीं था कि स्पोर्ट्स एंकर बनेगी Nashpreet Singh
नशप्रीत सिंह का कहना है उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी एक स्पोर्ट्स एंकर बनेंगी। उन्होंने हमेशा से एक मॉडल और एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था। अचानक उन्हें कोविड के दौरान स्पोर्ट्स एंकर बनने का मौका मिला और उन्होंने इस चांस पर अच्छा परफॉर्म किया। नशप्रीत का कहना है उन्होंने स्पोर्ट्स एंकर बनने के बाद खूब सारा क्रिकेट देखा और क्रिकेट के बारे में पढ़ा ताकि वो अपनी क्रिकेट नॉलेज को बेहतर बना सके।
Nashpreet Singh मॉडलिंग में कमा चुकी है नाम
दुनिया के सबसे ग्लैमरस स्पोर्ट्स इवेंट आईपीएल में नशप्रीत सिंह की एंकरिंग के साथ – साथ उनकी खूबसूरती और हॉट लुक्स का जलवा भी खूब चल रहा है। Nashpreet Singh को किताबें पढ़ने, ट्रैवल करने और गिटार बजाने का शौक है। साथ ही नैशी सिंह डांसिंग और एक्सरसाइज करने की भी शौकीन है। नशप्रीत सिंह ने कई बड़ी मॉडलिंग एजेंसी के लिए काम किया है और साल 2013 में वो मेलबर्न में आयोजित कॉस्मोपॉलिटन मॉडल सर्च कंपीटिशन में पांचवे स्थान पर रही थी।