IPL Finale 2023 : Chennai Super Kings को लगा बड़ा झटका, ये स्टार प्लेयर खिताबी जंग से पहले लौटा वापस

0
91

IPL-Finale-2023-Chennai-Super-Kings


Chennai Super Kings in IPL Finale 2023 : आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स शानदार प्रदर्शन करते हुए Finale में पहुंच गई है। क्वालीफायर 1 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने शान से रिकॉर्ड दसवीं बार फाइनल में कदम रखा। चार बार की चैम्पियन सीएसके के लिए ये साल इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि अटकलें ये भी लगाई जा रही है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल है। हालांकि धोनी ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है पर फैंस चाहते है कि अगर ये सीजन उनका आखिरी आईपीएल है तो Chennai Super Kings को ट्रॉफी जीतकर उन्हें विदाई देने चाहिए। इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरी खबर भी आई है और वो ये कि टीम के स्टार ऑलराउंडर जिसपर भारी भरकम राशि खर्च की गई थी वो फाइनल का हिस्सा नहीं होगा। जी हां हम बात कर रहे है इंग्लिश प्लेयर Ben Stokes की जो चोट के चलते अपने देश वापस लौट गए है।

Ben Stokes के लिए CSK ने खर्ची की मोटी रकम

बता दें Chennai Super Kings ने इस आईपीएल ऑक्शन 2023 में बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। बेन स्टोक्स इस सीजन के शुरुआत से ही चोटों से परेशान रहे और सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए। दो मैचों उन्होंने महज 15 रन बनाए और साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में सिर्फ 1 ओवर डाला जिसमे उन्होंने 18 रन खाए। इसके बाद वो पूरा सीजन चेन्नई के लिए नहीं खेल सके। प्लेऑफ से पहले ही ये खबर आई कि बेन स्टोक्स IPL 2023 के बीच में ही इंग्लैंड वापस लौट रहे है। अब अगले साल वो चेन्नई का हिस्सा होंगे या नहीं ये तो आने वाला आईपीएल ऑक्शन ही बताएगा पर इतना जरूर है कि बेन स्टोक्स को चुनना चेन्नई के लिए सबसे महंगी गलती बन गया है।

IPL में Ben Stokes का रिकॉर्ड रहा है खराब

बेन स्टोक्स एक शानदार प्लेयर है इसमें कोई दोराय नहीं है पर आईपीएल में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनने में अहम योगदान देने वाले बेन स्टोक्स अपनी प्रतिभा के कारण आईपीएल ऑक्शन में काफी महंगे बिके है पर उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है। बेन स्टोक्स ने IPL के कुल 6 सीजन में उपलब्ध रहे है और 45 मैच खेलकर 935 रन ही बना पाए है।  हालांकि इतनी काम पारियों में भी उनके नाम आईपीएल में दो शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उनकी आतिशी बल्लेबाजी की क्षमता की वजह से हर सीजन फ्रेंचाइजी टीमें उनके लिए बड़ी बोली लगाती है। पिछले सीजन बेन स्टोक्स उपलब्ध नहीं थे और साल 2021 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स बेन स्टोक्स की 12.5 करोड़ में रिटेन किया था पर वो सिर्फ एक मैच ही खेले थे। साल 2022 में उन्हें राजस्थान ने रिलीज कर दिया और इस सीजन वो Chennai Super Kings का हिस्सा बने थे।

Chennai Super Kings की स्थिति IPL 2023 में अब भी मजबूत

फाइनल ने पहुंचकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने लिए स्थिति मजबूत कर ली है और विश्लेषकों का मानना है कि Mahendra Singh Dhoni अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव करने में यकीन नहीं रखते तो उन्हें अपनी टीम से की दिक्कत फिलहाल नहीं है। उम्मीद यही की जा रही है कि आईपीएल के फिनाले में CSK यही टीम उतारेगी जो गुजरात के खिलाफ मैच जीतकर आई है। इंपैक्ट प्लेयर रूल से भी टीमों को काफी फायदा हो रहा है और चेन्नई भी इस नियम का लाभ उठाती आ रही तो उन्हें टीम प्लेयर्स को लेकर ज्यादा सोच विचार की जरूरत नहीं है।

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Qualifier 1 : हार्दिक पर भारी पड़ा धोनी का प्लान, इन पांच पॉइंट्स से पलट गया सारा गेम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here