IPL Record 2023 : विराट कोहली मॉडर्न डे क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज माने जाते है लेकिन है तो ये भी इंसान ही, फॉर्म का आना – जाना इनके साथ भी हुआ है। 18 मई को आईपीएल में Sunrisers Hyderabad की तरफ से खेलते हुए Virat Kohli ने Explosive Century लगाया। आरसीबी ने ये अहम मैच 8 विकेट से जीत लिया। ये शतक कई मामलों में Virat Kohli के लिए अहम था और साथ ही उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खास था। आरसीबी ने सनराइजर्स के खिलाफ इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अपनी जगह मजबूत कर ली है और वो इस बड़ी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गए है। वहीं इस शतक के साथ Virat Kohli ने भी IPL का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
4 साल बाद आया Virat Kohli के बल्ले से शतक
Sunrisers Hyderabad के खिलाफ विराट कोहली का शतक कई मामलों में खास रहा। Virat Kohli ने इस शानदार पारी की बदौलत अपने लिए आईपीएल में शतकों का सूखा खत्म किए, जो पिछले 4 सालों से चला आ रहा था। विराट के बल्ले से पिछला आईपीएल शतक साल 19 अप्रैल 2019 में जो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए लगाया था। अब इस Explosive Century से Virat Kohli और उनके फैंस को काफी राहत मिली होगी। इस शानदार पारी में Virat Kohli ने 63 गेंदों पर 158.73 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए। इस शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 शानदार छक्के भी लगाए। फाफ डू प्लेसिस के साथ मिलकर विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की। फाफ डू प्लेसिस ने भी 47 गेंदों पर 71 रनों को आतिशी पारी खेली।
View this post on Instagram
शतक (Century) के साथ खास रिकॉर्ड हुआ Virat Kohli के नाम
इस शानदार शतक के साथ Virat Kohli ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली अब आईपीएल में 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है। कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस कारनामे को नहीं कर पाया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली क्रिस गेल के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गए है। जिस फॉर्म में विराट कोहली खेल रहे है ऐसा भी हो सकता है कि जल्द विराट के बल्ले से एक और शतक आए और वो नया रिकॉर्ड बना दें। बता दें, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी इस महा रिकॉर्ड को नहीं बना पाए है। एक और खास बात है कि विराट कोहली इन 6 शतकों में 4 शतक एक ही IPL सीजन में बनाए थे। साल 2016 के आईपीएल में विराट कोहली ने 4 शतक जड़े थे। आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने रिकॉर्ड 973 रन भी बनाए थे और उनका ये रिकॉर्ड भी अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है। एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी विराट कोहली जॉस बटलर के साथ पहले स्थान पर है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज – Most Hundreds in IPL
विराट कोहली और क्रिस गेल के अलावा भी कई खिलाड़ी है जो शतकों की रेस का हिस्सा है।
- Virat Kohli – 6 शतक : Virat Kohli ने 6 शतकों में गुजरात लायंस के खिलाफ 2, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ एक – एक शतक जड़ा है।
- क्रिस गेल – 6 शतक : यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भी आईपीएल में 6 शतक लगाने का कारनामा कर चुके है।
- जॉस बटलर – 5 शतक :अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर ये इंग्लिश क्रिकेटर भी आईपीएल में धूम मचा रहा है और अब तक इन्होंने 5 शतक जड़े है।
- के एल राहुल – 4 शतक :चोट की वजह से इस सीजन बीच में ही के एल राहुल को आईपीएल से हटना पड़ा। राहुल ने बल्ले से भी उनके आईपीएल करियर में 4 शतक निकले है।
- डेविड वार्नर – 4 शतक :इस साल दिल्ली की कप्तानी कर रहे डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। डेविड वार्नर ने आईपीएल करियर में अब तक चार शतक लगाए है। (Virat Kohli IPL Century Record)