मैच नंबर 68 में इस लीग का चौथा योद्धा RCB(रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के रूप में । CSK(चैन्नई सुपर किंग्स) को RCB ने 218 का लक्ष्य दिया और पिछले आंकड़ों के जैसे ही 18 का अंक RCB और किंग कोहली का साथ देता नजर आया,जबकि चेन्नई को 200 रन ही बनाने थे पर उनकी टीम आरसीबी के जोश के सामने 191 रन 7 विकेट खो कर बना सके, अंतिम ओवर में यश दयाल ने सबका दिल जीत लिया जबकि धोनी ने उनकी गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का लगाया, और इसी क्रम में अगली ही गेंद पर धोनी सीमा रेखा पर लपक लिऐ गए, उन्होंने 13 बॉल्स पर 25 रन बनाए। उनकी जगह आए शार्दुल एक रन से बमुश्किल जडेजा को स्ट्राइक पर लाए पर इस बार जडेजा 2023 के फाइनल की अंतिम दो गेंदों की कहानी दोहरा नही पाए जहा उन्होंने एक सिकसर और एक चौका लगा कर ट्राफी पर कब्जा किया था, इस बार यश दयाल ने दो लगातार स्लोअर वन पर जडेजा को गेंद से दूर रखा और नतीजा RCB के पक्ष में गया।
RCB ने लगातार 6 मैच जीत कर सबको हैरान कर दिया।
एक इंटरव्यू में टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया कि वापसी करने वालों के लिए अब से कहा जाएगा “RCB की तरह कम बैक किया गया।”
स्पेशल संडे के दो मुकाबलों में से एक में SRH (सन राइजर हैदराबाद) ने PBKS पंजाब के साथ खेलते हुए अपने अंतिम लीग मैच में अपनी स्थिति में और सुधार किया और पंजाब को 214रन पर रोक कर 215 का लक्ष्य 19.1 ओवर में प्राप्त कर लिया ।
रवि वार का दूसरा मुकाबला KKR ( कोलकाता नाइट राइडर्स) और RR ( राजस्थान रॉयल्स) के बीच होना था पर बारिश ने खेल बिगाड़ दिया, गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बहुत इंतजार के बाद भी खिलाड़ी और दर्शक निराश ही रहे और KKR aur RR को एक एक अंक बांटना पड़ा।
इस तरह राजस्थान रॉयल्स पहला स्थान पाने से वंचित रही और हैदराबाद(17 अंक) से रन रेट से पिछड़ जाने के कारण (17 अंक) के साथ तीसरे स्थान पर रही।
- अब नंबर एक पर कोलकाता
- दूसरे नम्बर पर हैदरा बाद
- और तीसरे नंबर पर राजस्थान
- नंबर 4 पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर है।
21 मई को पहले क्वालीफायर में KKR se SRH को खेलना होगा !
और 22 मई को अहमदाबाद में अगला एलिमिनेटर RR और RCB के बीच तय हुआ है।