Jaspreet Bumraah Net worth : India Cricket Team के स्टार बॉलर जो अपनी शानदार गेंदबाजी से सामने वाली टीम की बोलती बंद कर चुके हैं और आज पूरी दुनिया में उनकी अलग पहचान है। उन्होंने इस बात को साबित किया कि अपनी गेंद से वह मैदान में तगड़े बैट्समैन के भी पसीने छुड़ा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं दिग्गज गेंदबाज Jaspreet Bumraah की। आज यह क्रिकेटर भले ही चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो लेकिन उनकी नेट वर्थ वाकई चौंकाने वाली है।
चोट लगने की वजह खेल नहीं रहे हैं Jaspreet Bumraah
चोट लगने की वजह से वह खेल तो नहीं पा रहे हैं लेकिन बीसीसीआई की तरफ से मिलने वाली फीस और अन्य सोर्स से उनकी खूब कमाई हो रही है। जी हां, जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ जानकर शायद आपके होश भी हो जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कितनी है जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ और किन आलीशान चीजों के मालिक हैं यह शानदार क्रिकेटर।
आखिर कितनी है Bumraah की Net worth
रिपोर्ट की मानें तो जसप्रीत बुमराह की नेट वर्थ 9 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। वहीं, अगर इंडियन करेंसी में बात करें तो बुमराह करीब 6 करोड़ रुपये के मालिक हैं। जसप्रीत बुमराह भले ही क्रिकेट मैदान से फिलहाल दूर है लेकिन बीसीसीआई की तरफ से उन्हें तगड़ी फीस दी जाती है और वह ए कैटेगरी प्लेयर्स में शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक Jaspreet Bumraah को सालाना फीस के तौर पर बीसीसीआई की तरफ से करीब 7 करोड़ रुपये दी जाती है।
आलीशान घर और गाड़ियों के मालिक हैं बुमराह (Jaspreet Bumraah Car Collection)
अगर बुमराह की कार कलेक्शन की बात करें तो वह ज्यादा बड़ी नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक बुमराह के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz), रेंज रोवर (Range Rover) और निशान (Nissan) जैसी लग्जरी गाड़ियां है जो करीब 2 करोड़ रुपये कीमत की है। वहीं अगर उनकी प्रॉपर्टी की बात की जाए तो गुजरात में उनका एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करीब 3 करोड बताई जा रही है। बुमराह ने कई रियल स्टेट प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट किया है जिसकी वजह से उनकी कमाई और नेट वर्थ में इजाफा हो सकता है लेकिन इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
ए कैटेगरी क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं Bumraah
Jaspreet Bumraah की Net worth का सोर्स ब्रांड एंड्रॉसमेंट और BCCI की तरफ से मिलने वाली फीस है। वह Cricket की दुनिया में ऐसे चेहरे हैं जिन्हें शायद किसी पहचान की जरूरत ही नहीं है। वह अपने बॉल से फैंस को खूब इंप्रेस करते हैं। यही वजह है कि 6 महीने से क्रिकेट की दुनिया से दूर होने के बावजूद भी आज भी बुमराह ए कैटेगरी क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं और यह फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बुमराह अपनी बॉलिंग का जलवा दिखाने के लिए मैदान पर नजर आएंगे।
Yashasvi Jaiswal Net Worth : टेंटों में सोकर गोलगप्पे बेचने वाले यशस्वी जायसवाल अब है करोड़ों के मालिक, जानिये कमाई
ब्रांड एंड्रॉसमेंट से होती है करोड़ों कमाई
जस्सी की कमाई का एक और जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट है। अगर रिपोर्ट की मानें तो बुमराह की ब्रांड वेल्यू काफी महंगी है। वह एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। ऐसे में यह तो तय है कि बुमराह की ब्रांड एंड्रॉसमेंट से तगड़ी कमाई होती है। ऐसे में बुमराह कई महंगे ब्रांड के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं। वहीं Cricketer Jaspreet Bumraah सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
IPL से होती है इतनी कमाई
वहीं जसप्रीत बुमराह फिलहाल Mumbai Indians के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल में बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 12 करोड़ में खरीदा है और वह सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं अगर क्रिकेटर की सालाना कमाई की बात करें तो उनकी कमाई लगभग 15 करोड़ के आसपास है। वहीं मैच के लिए जस्सी को अलग से फीस दी जाती है जो मैच के शेड्यूल के आधार पर तय किया जाता है।
सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं Jaspreet Bumraah
जसप्रीत बुमराह लोगों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं और अपनी गेंदबाजी से हर बार अलग छाप छोड़ देते हैं। वह अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं और यही वजह है कि बुमराह सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से खूब सुर्खियों में होते हैं। पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल जसप्रीत बुमराह जानते हैं कि उन्हें लोगों के बीच किस कदर पहचान बनाना है। यही वजह है कि हर मैच के बाद उनकी बॉलिंग की तारीफ किए बिना लोग रह नहीं पाते हैं। जसप्रीत बुमराह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड करते हैं और उनकी आज करोड़ों फैन फॉलोविंग है। (Jaspreet Bumraah Net worth)
Pics Credit : Instagram