Krunal Pandya – Pankhuri Sharma Love Story : जहां एक तरफ आईपीएल का क्रेज लोगों के बीच बरकरार है वहीं इस सीजन में भी लखनऊ सुपर जायंट्स का जादू लोगों पर खूब देखने को मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में तो पहुंची पर मुंबई इंडियंस के हाथों इन्हे करारी हार झेलनी पड़ी। अगर लखनऊ टीम की बात हो तो कप्तान कुणाल पांड्या का बात ना होना वाकई नाइंसाफी होगी। यह बात सच है कि आईपीएल में टीम को यहां तक पहुंचाने में क्रुणाल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अपने हर मैच में दमदार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं और Krunal Pandya ने इस सीजन में भी इस बात को बखूबी साबित किया। अगर क्रुणाल के क्रिकेट करियर को छोड़ दिया जाए तो उनकी पत्नी और उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी और किताबों में लिखी हुई लव स्टोरी से कम नहीं है। जी हां, Pankhuri Sharma जो कुणाल पांड्या की जीवनसंगिनी है वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है। आइए जानते हैं आखिर किस तरह कुणाल और पंखुड़ी की हुई थी मुलाकात।
दो साल तक डेट कर चुके हैं कपल Krunal Pandya – Pankhuri Sharma
क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा की लव स्टोरी वाकई काफी दिलचस्प है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और यह प्यार में तब्दील हो गया। वैसे तो यह कहानी सुनने में सुनी सुनाई लग रही है लेकिन यह काफी अलग है। दरअसल रिपोर्ट की मानें तो 2015 में दोनों एक दूसरे से मिले थे और 2017 में उनकी शादी हुई थी। लगभग 2 साल डेट करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को अपना हमसफर बनाया।
कुछ इस तरह Krunal Pandya ने किया था Pankhuri Sharma को प्रपोज
रिपोर्ट की मानें तो 2017 में जब मुंबई इंडियंस को चैंपियन से नवाजा गया था उसी समय कुणाल ने पंखुड़ी को प्रपोज किया था। प्रपोज करने का तरीका भी काफी अलग था। दरअसल पंखुड़ी हार्दिक पांड्या के साथ कमरे में बैठी हुई थी तभी क्रुणाल गाना गाते हुए कमरे में आते हैं और उनके पीछे-पीछे मुंबई इंडियंस की टीम भी आ जाती है। सब की मौजूदगी में क्रुणाल पंखुड़ी को प्रपोज करते हैं और वह भी मना नहीं कर पाती है। इस तरह दोनों की लव स्टोरी की एक अलग शुरुआत होती है और जल्दी दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं।
Krunal – Pankhuri की शादी में शामिल हुए थे खास मेहमान
क्रुणाल की शादी भी काफी शाही और दिलचस्प हुई थी। अगर उनकी शादी की बात हो रही है तो मेहमानों को कैसे भूल सकते हैं। इस रॉयल शादी में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी से लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तक शिरकत करते हुए नजर आए थे।
पेशे से मॉडल हैं Pankhuri Sharma
पंखुड़ी की बात करें तो वह पेशे से मॉडल रह चुकी हैं। यह बात सच है कि उन्हें देखने के बाद ही पता चलता है कि वह खूबसूरती और स्टाइल के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं। यह बात सच है कि आज उनकी सोशल मीडिया पर लाखों में फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें पागलों की तरह चाहते हैं। उनके स्टाइल और फैशन को देख लोग कायल हो जाते हैं वही पंखुड़ी फैंस को इंप्रेस करने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी कोई ना कोई तस्वीर शेयर करती रहती हैं।
जबरदस्त हैं Krunal – Pankhuri की बॉन्डिंग
पंखुड़ी को देख आप यह कह सकते हैं कि वह सच में खूबसूरती की मूरत है। कुणाल पांड्या से लेकर हार्दिक पांड्या तक के साथ पंखुड़ी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। फैंस तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं और पंखुड़ी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं। जिस तरह कुणाल और पंखुड़ी की मुलाकात दिलचस्प थी वैसे ही दोनों शादी के बाद भी एक दूसरे के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। आए दिन पंखुड़ी अपने पति को सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं Pankhuri Sharma
यह बात सच है की पंखुड़ी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में होती हैं क्योंकि उनके घर में कुणाल और हार्दिक दोनों भाई क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। अगर क्रुणाल की बात करें तो वह अपनी बल्लेबाजी की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं। दोनों की जोड़ी को देखना फैंस के लिए वाकई किसी ट्रीट से कम नहीं है। (Krunal Pandya – Pankhuri Sharma Love Story)