यह बात सच है कि सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और इंटरनेशनल क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी Mahendra Singh Dhoni की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस क्रिकेटर को लोग दिलों जान से चाहते हैं और उनकी पॉपुलरिटी लोगों के बीच काफी देखने को मिलती है। धोनी भी लोगों को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। आपने कई दफा देख रखा होगा कि क्रिकेटर्स हो या फिर बॉलीवुड के सेलेब्स लोग उन्हें देखते ही एक्साइटेड हो जाते हैं और फैंस की भीड़ जमा हो जाती है। सेल्फी को लेकर होड़ तो कभी सिर्फ एक झलक देखने के लिए फैंस के बीच जुनून खूब देखने को मिलते है। इस बीच धोनी का एक जबरा फैन सामने आया है जिसने अपने प्यार का इजहार कुछ अलग तरीके से सोशल मीडिया पर किया है। आइए जानते हैं आखिर इस फैन ने माही के प्यार में किस हद को पार करते हुए नजर आया।
माही के फैन का बड़ा कारनामा
Mahendra Singh Dhoni के इस फैन की बात करें तो वह हर हद को पार करते हुए दिखा। आपने यह तो देखा होगा कि किसी स्टार के लिए फैंस टैटू बनवा लेते हैं तो कभी उनके लिए गिफ्ट लेकर आ जाते हैं लेकिन एक तगड़ा फैन ने माही के नाम का कार्ड ही छपा लिया। जी हां, सोशल मीडिया पर फैन के शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर ही नहीं उनका नाम भी छपाया है। यह कार्ड पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोग इस फैन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
आखिर कौन है यह फैन
जानकारी के मुताबिक यह जबरा फैन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है और इसका नाम दीपक पटेल है। बचपन से दीपक Mahendra Singh Dhoni का जबरदस्त फैन है और वह धोनी की दीवानगी में अपनी शादी के कार्ड पर उनकी तस्वीर और नाम को प्रिंट करवा लिया। रिपोर्ट की मानें तो दीपक अपने गांव में ही क्रिकेट खेलता है और अपने गांव की टीम की कप्तानी भी करता है। उनकी कप्तानी में उनका गांव कई बार ट्रॉफी जीत चुकी है। शादी के कार्ड में आप देख सकते हैं कि धोनी की तस्वीर के साथ-साथ उनका जर्सी नंबर 7 वी लिखा गया है। दीपक फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
CSK #yellove 💛 fever isn’t over yet⁉️
A fan boy of @msdhoni from #chhattisgarh printed Dhoni face, #Jersey no 7 on his wedding card and invite to the #ChennaiSuperKings captain❤🔥
#MSDhoni𓃵 #thala #Dhoni pic.twitter.com/dZmAqFvI14— Shivsights (@itsshivvv12) June 3, 2023
फैंस हर हद पार करने के लिए होते हैं तैयार
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब Mahendra Singh Dhoni किसी फैन की वजह से चर्चा में आए हैं। इससे पहले भी कई फैन अपनी शादी पर उनकी तस्वीर छपवा चुके हैं। वही कई फैन उन्हें बेशकीमती तोहफे देते हैं। अभी हाल ही में एक फैन ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की खबर के बाद उन्हें चेन्नई की चेपॉक स्टेडियम का मिनिएचर मॉडल गिफ्ट किया था। इंटरनेट पर शानदार तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। बता दें कि आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स में गुजरात टाइटंस को हराकर चैंपियनशिप को हासिल किया है और एक बार फैंस के बीच महेंद्र सिंह धोनी का जलवा बरकरार है।