Mahendra Singh Dhoni – Ravindra Jadega Controversy : क्या टूट गयी है सालों की दोस्ती, धोनी-जडेजा विवाद गहराया, फैंस परेशान

0
74

Mahendra-Singh-Dhoni-Ravindra-Jadega-Controversy

Mahendra Singh Dhoni – Ravindra Jadega Controversy : आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव में है जैसे-जैसे सीजन अंत की ओर बढ़ रहा है क्रिकेट लवर के बीच सीजन का खुमार और ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो फैंस काफी पसंद भी करते हैं। वहीं बीते दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है जिसे देख यह लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान Mahendra Singh Dhoni और Ravindra Jadega के बीच अनबन हो गई है। दोनों का यह वीडियो उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह फैंस के बीच काफी चर्चा में भी है। आइए जानते हैं आखिर क्या है इस वीडियो में खास और क्यों है यह सुर्खियों में। 

Definitely 👍 pic.twitter.com/JXZNrMjVvC

— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 21, 2023

दरअसल बीते दिन Chennai Super Kings का मुकाबला Delhi Capitals से था जिसमें धोनी की टीम ने 77 रनों से दिल्ली को आईपीएल 2023 के सेमीफायर में अपनी जगह बना ली है। यह चेन्नई के लिए किसी बाजी से कम नहीं है और यह उनके रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है। यहां चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर सीजन में क्वालीफायर में अपनी जगह बनाई। वहीं अब उनका मुकाबला आज यानी मंगलवार को गुजरात टाइटंस के साथ है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या की टीम से चेन्नई सुपर किंग्स आगे निकलती है या मुकाबले में पीछे रह जाती है। फैंस को फिल्हाल इस रोमांचक मैच का इंतजार है।

वीडियो में ये क्या कर रहे थे Jadeja और Dhoni

हालांकि जो सोशल मीडिया पर वीडियो सो वायरल हो रहा है उसमें आप देख सकते हैं कि MSD जडेजा के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें कुछ समझा रहे हैं लेकिन जडेजा खुश नहीं हैं और उनके चेहरे से खुशी गायब है। सोशल मीडिया पर लोगों का यह मानना है कि Ravindra Jadeja और एमएस धोनी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई है हालांकि इसके पीछे क्या वजह है वह अब तक सामने नहीं है। लोगों का मानना है कि इन दो क्रिकेटर्स के बीच कुछ तो मामला गंभीर है या यह भी हो सकता है कि दोनों मैच के बाद आगे की रणनीति को लेकर बात कर रहे हो। अब अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अगर दोनों के बीच कोई अनबन हुई होती तो यह खबर आग की तरह वायरल हो रही होती लेकिन फिलहाल यह वीडियो ही चर्चा में है। (Mahendra Singh Dhoni – Ravindra Jadega Controversy)

Mahendra-Singh-Dhoni-Ravindra-Jadega-Controversy

ये भी पढ़े : Mahendra Singh Dhoni Net worth 2023 : 200 जिम, 100 बाइक्स और CSK से हर साल मिलते है इतने करोड़, ये है माही की कमाई

Ravindra Jadeja को मिली थी बड़ी जिम्मेदारी

अगर रविंद्र जडेजा की बात करें तो पिछले सीजन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी को सौंपी गई थी। इस दौरान टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिसके बाद MSD को वापस टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई। अगर चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल करियर और रिकॉर्ड्स की बात करें तो वह वाकई काफी दिलचस्प रहा है। अब तक 14 सीजन में 12 बार चेन्नई प्लेऑफ मुकाबलों में शामिल हुई है।

रोमांचक है Chennai Super KIngs का आईपीएल सफर

वहीं अगर इस सीजन की बात करें तो अब तक 14 मैच में से चेन्नई ने 8 मैच में जीत वहीं 5 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला जो लखनऊ के साथ था वह बारिश की वजह से भेंट चढ़ गई और जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दिया गया। ऐसे में यह बात सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है कि हो सकता है इस बार CSK इस मुकाबले को जीत ले और IPL 2023 का विनर बने। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Mahendra SIngh Dhoni का सन्यास भी है चर्चा में

फैंस और क्रिकेट लवर्स आईपीएल को खूब इंजॉय कर रहे हैं और धोनी की कप्तानी को भी खूब पसंद कर रहे हैं। इस बीच कुछ दिनों से यह भी खबर चर्चा में है कि हो सकता है कि एमएस धोनी का यह आखरी आईपीएल है और वह अगली बार खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। शायद वह सन्यास की घोषणा कर सकते हैं ऐसे में धोनी के फैंस इस सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। (Mahendra Singh Dhoni – Ravindra Jadega Controversy)

ये भी पढ़े: Chennai Super Kings IPL 2023 : ये प्लेयर्स csk के लिए प्लेऑफ में कर सकते है बड़ा धमाका, रहेगी सबकी नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here