Mohammad Shami vs Hasin Jahan : हसीन जहां शायद यह नाम नहीं सुने होंगे लेकिन जब इस नाम का जिक्र होगा तो मोहम्मद शमी का नाम आना लाजमी है। अब आप समझ गए होंगे कि हम भारतीय तेज गेंदबाज की पत्नी की बात कर रहे हैं। जी हां, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जैसे क्रिकेट की दुनिया में काफी चर्चा में रहे है वही उनकी निजी जिंदगी काफी विवादों में है। वैसे इस बात की शुरुआत आज से नहीं हुई है यह 5 साल पुराना मामला है। हसीन और शमी किसी जमाने में कपल गोल देते हुए नजर आते थे लेकिन आज एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में लड़ रहे हैं। जहां हसीन क्रिकेटर पर तमाम तरह के आरोप लगा रही हैं वही शमी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। Hasin Jahan फिलहाल सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है तो ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है आखिर क्या है यह मामला जो फिलहाल काफी चर्चा में है।
दिलचस्प है हसीन और शमी की लव स्टोरी
किसी जमाने में हसीन जहां आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर रही हैं। कहा जाता है कि इसी दौरान हसीन की मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई थी और यह बात सच है कि हसीन की सुंदरता देख सनी खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और वह दिल दे बैठे। इस दौरान उन्हें नहीं पता था कि कभी उनकी जिंदगी मुसीबत बनती नजर आएगी। जी हां, दोनों की इस मुलाकात के बाद शादी और फिर तलाक मामला दिन-ब-दिन गहराता ही जा रहा है। हसीन शमी पर आए दिन तमाम तरह के गंभीर आरोप लगा रही हैं। दोनों की मुलाकात जितनी दिलचस्प थी उतनी ही Mohammad Shami vs Hasin Jahan की लड़ाई चर्चा में है।
कुछ इस तरह तलाक तक पहुंची बात
कहा जाता है कि हसीन को पहली नजर में देख कर सनी बोल्ड हो गए थे और अपना दिल हार बैठे थे। इस मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती हुई और मुलाकात और दोस्ती ने कब प्यार कर रंग जमा दिया यह कपल को पता ही नहीं चला। करीब 2 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया और धूमधाम से शादी कर फैंस को चौंका दिया था। वैसे किसी ने सोचा नहीं था कि इस शादी में कुछ ही दिनों के बाद हंगामा होने लगेगा लेकिन दोनों के बीच में अनबन शुरू हो गई थी। कपल की लड़ाई इतनी अधिक हो गई कि बात तलाक तक पहुंच गई थी।
शमी पर लगे कई गंभीर आरोप
इस दौरान हसीन ने कोर्ट में कई गंभीर आरोप लगाए थे और कहा कि Mohammad Shami उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और इतना ही नहीं वह दूसरी लड़कियों से चैट करते थे और क्रिकेट मैच के दौरान प्रोस्टिट्युत के साथ अवैध संबंध भी बनाते थे। हालांकि इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शमी ने यही कहा था कि उनकी पत्नी उनके खिलाफ सिर्फ साजिश कर रही हैं और उन्हें बदनाम करना चाहती हैं।
हसीन ने अपने करियर को कहा था अलविदा
बता दें कि हसीन जहां पेशे से एक मॉडल रह चुकी है। किसी समय में वह मॉडलिंग की दुनिया में राज करती थी वहीं शादी के बाद वह अपने इस करियर को अलविदा कह फैमिली को संभालने लगी थी। शादी से शमी की एक बेटी भी है।
मॉडलिंग में वापस आई हसीन
शमी संग अनबन के बाद Hasin Jahan एक बार फिर अपने करियर में दमखम दिखा रही हैं और मॉडलिंग में वापस आ गई है। तलाक के बाद हसीन जहां कोर्ट पहुंची थी और अपने लिए 10 लाख रुपए की गुजारा भत्ता की मांग की थी लेकिन बाद में कोर्ट में उन्हें 50000 की निजी खर्च और 80000 रुपये उनकी बेटी के खर्च के लिए देने का आदेश दिया था।
खूबसूरती में टॉप पर हैं हसीन
अगर हसीन जहां की बात करें तो वह वाकई काफी खूबसूरत है और इस मामले में वह बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं। बढ़ती उम्र के बावजूद वह फैशन गोल से टीनएज गर्ल्स को मात दे रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह फिटनेस और खूबसूरती के मामले में टॉप पर हैं। शायद यही वजह है कि Mohammad Shami उनके प्यार में पर गए थे फिलहाल हसीन अपनी मॉडलिंग करियर को खूब इंजॉय कर रही है और अपने हित के लिए कोर्ट में लड़ाई भी लड़ रही है।
लगातार ट्रेंड में रहती हैं हसीन
बता दें कि हसीन और शमी की एक बेटी भी है लेकिन हसीन को देख यह बिल्कुल भी नहीं लगता है कि वह एक बेटी की मां है। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है जिसने वह तहलका मचाती हुई दिखती हैं। वह सोशल मीडिया पर फिलहाल ट्रेंड कर रही है और उनकी खूबसूरत फोटोज वाकई काफी कमाल की है।
एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं शमी और हसीन
हसीन और शमी की मुलाकात जितनी दिलचस्पी थी उतनी ही दोनों की तलाक की खबरें भी। लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा था कि किसी जमाने में लव बर्ड्स रहे यह Mohammad Shami – Hasin Jahan कभी एक दूसरे से अलग होने के बाद भी लड़ाई करते नजर आएंगे। जहां हसीन अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं और एक चर्चित मॉडल बन चुकी हैं वहीं निजी जिंदगी काफी विवादों में रहती है।
ग्लैमर में बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं हसीन
हसीन जहां के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कई ग्लैमरस तस्वीरें हैं जो फैंस को काफी पसंद है। उनकी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो उन्हें और उनके स्टाइल को देख कायल हैं। हसीन जहां भी स्टाइल के मामले में खुद को हर बार फैशनिस्टा साबित करती हैं और यह बता देती हैं कि वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है।