Orange Cap and Purple Cap list IPL 2023 : ग्रुप स्टेज मुकाबलों का अंत हो चुका है और 4 शीर्ष टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इन टीमों में नंबर 1 पर गुजरात टाइटंस है जो 20 पॉइंट्स के साथ नॉकआउट स्टेज में पहुंची है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने भी क्रमश दूसरे ,तीसरे और चौथे स्थान के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। लीग स्टेज के खत्म होने के बाद Orange Cap और Purple Cap की रेस भी दिलचस्प हो गई है। कई ऐसे खिलाड़ी जो ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में आगे चल रहे थे वो अपनी टीमों के बाहर होने की वजह से अब शायद ये मुकाम हासिल न कर पाएं। आइए जानते है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में अब क्या होगा खास।
Orange Cap List की रेस में Shubhman Gill का धमाका
शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने इस आईपीएल सीजन बैक टू बैक दो शतक लगाए है और वो ऑरेंज कैप की रेस में अब दूसरे स्थान पर काबिज है। उनसे आगे इस रेस में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस है जिनका इस साल का आईपीएल सफर खत्म हो गया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी लीग मैच में हार के बाद आरसीबी IPL2023 से बाहर हो गई है और फाफ के ऑरेंज कैप जीतने की ख्वाब पर पानी फिर सकता है। फाफ डू प्लेसिस ने अब तक 14 मुकाबलों में 730 रन बनाए है और उनके पीछे दूसरे नंबर पर शुभमन गिल 14 मैचों 680 रन बना चुके है। शुभमन के पास अभी कम से कम और दो मौके है और उन्हें फाफ से आगे निकलने के लिए 51 रनों की जरूरत है। अगर शुभमन ये कारनामा कर देते है तो वो पहली बार ऑरेंज कैप जीत लेंगे।
Orange Cap List में तीसरे नंबर पर Virat Kohli
तीसरे नंबर पर काबिज विराट कोहली का आईपीएल 2023 का सफर भी खत्म हो चुका है। विराट कोहली ने इस सीजन 14 पारियों में 639 रन बनाए है। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज शुभमन के आसपास नहीं है तो ऐसे में ये उनके लिए सुनहरा मौका है। धमाकेदार फॉर्म में चल रहे Shubhman Gill ने इस सीजन 56.67 के औसत से रन बनाए है जिसमे 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। Orange Cap List में चौथे नंबर पर 625 रनों के साथ यशस्वी जयसवाल मौजूद है पर उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स भी आईपीएल 2023 से बाहर हो चुकी है। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर शुमार चेन्नई के डेवोन कानवे जरूर अभी रेस में बने हुए है पर वो शुभमन गिल से 95 रन पीछे है और ये दूरी तय करना थोड़ा मुश्किल है।
Purple Cap List में कड़ा मुकाबला जारी
वहीं Purple Cap की रेस में Gujarat Titans के दो गेंदबाजों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी और राशिद खान दोनों 24 विकटों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। इकोनॉमी रेट बेहतर होने की वजह से मोहम्मद शमी फिलहाल राशिद खान से आगे है पर कभी भी उनकी कुर्सी जा सकती है। इन दोनों के बाद तीसरे नंबर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले युजवेंद्र चहल है जिन्होंने इस सीजन 21 विकेट चटकाएं है पर उनका आईपीएल सफर भी खत्म हो चुका है।
Purple Cap List में Piyush Chawla टॉप 5 में मौजूद पर मुकाबला मुश्किल
चौथे नंबर पर 20 विकेटों के साथ मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला मौजूद है। उम्मीद यही है कि शमी या फिर राशिद खान ही इस सीजन Purple Cap पर कब्जा जमा लेंगे क्योंकि अन्य गेंदबाजों के लिए इन्हें पकड़ पाना काफी दूर की कौड़ी है। मोहम्मद शमी और राशिद खान के पास अभी इस IPL में कम से कम दो – दो मौके है पर पीयूष चावला के पास एक ही मौका है। अगर मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला हार जाती है तो बाहर हो जायेगी।