Pure Vegetarian Indian Cricketers : टीम इंडिया के ये स्टार खिलाड़ी है ‘शुद्ध शाकाहारी’, कुछ तो थे बटर चिकेन के दीवाने पर अब…..

0
79

Pure-Vegetarian-Indian-Cricketers

Pure Vegetarian Indian Cricketers : आम लोगों की तुलना में स्पोर्ट्स खेलने वाले लोगों को एक बेहतरीन डाइट की जरूरत होती है जो उनकी फिटनेस को बरकरार रखे। माना जाता है हाई प्रोटीन डाइट के लिए Non Veg को डाइट में शामिल करना जरूरी है। क्रिकेटरों के लिए भी ऐसी डाइट जरूरी है जो मैच के दौरान उनकी बॉडी के एनर्जी लेवल को मेंटेन रखे और फिट रखें लेकिन आपको बता दें, कुछ भारतीय क्रिकेटर ऐसे है जो नॉन वेज खाने को हाथ तक नहीं लगाते और Veg Diet के साथ ही खुद को सुपर फिट रखते है। आइए नजर डालते है इस लिस्ट पर

1. विराट कोहली – 

साल 2018 तक टीम इंडिया के ये स्टार खिलाड़ी नॉन वेज को खासा पसंद करते थे और बटर चिकन के बेहद शौकीन थे पर हेल्थ इश्यू के चलते इन्होंने 2018 में नॉन वेज को अपनी डाइट से पूरी तरह  हटा दिया और शुद्ध शाकाहारी बन गए। जानकारी के मुताबिक हाई एसिडिटी और पेट की समस्याओं के चलते Virat Kohli की फिटनेस पर असर पड़ने लगा था और इस वजह से उन्हें नॉन वेज खाने को अलविदा कहना पड़ा।

2. हार्दिक पंड्या – 

Hardik Pandya एक स्टार क्रिकेटर है पर वो अपने करियर के दौरान चोटों की समस्या से जूझते रहे है इसलिए उन्होंने भी तय किया कि सिर्फ Vegetarian खाना ही खायेंगे। कंधे और लोअर बैक की समस्या से जूझ रहे पंड्या को वेजिटेरियन डाइट और पिलेट्स से खासा फायदा हुआ और उन्होंने फिर नॉन वेज की तरफ मुड़कर नहीं देखा।

3. शिखर धवन – 

साल 2018 तक शिखर धवन भी नॉन वेज खाने को खूब एन्जॉय करते थे पर जैसे ही उन्होंने अध्यात्म की दुनिया में कदम रखा चीजें बदल गई। सिस्टर शिवानी और सदगुरु के सानिध्य में आने के बाद Shikher Dhawan से नॉन वेज खाना पूरी तरह छोड़ दिया और पूरे Vegetarian बन गए। अब शिखर धवन का मानना है कि मीट और नॉन वेज खाने से उनके अंदर नेगेटिव ऊर्जा का संचार होता था जो अब उनसे दूर हो गई है।

4. युजवेंद्र चहल – 

भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी नॉन वेज खाना बेहद पसंद करते थे और बटन चिकन के तो दीवाने थे। साल 2020 में अचानक उन्होंने बताया कि वो अब Vegetarian बन गए है। वजह पूछने पर Yuzvendra Chahal ने बताया कि विराट कोहली ने हेल्थ इश्यू के कारण नॉन वेज छोड़ा था और उन्होंने भी विराट को फॉलो करते हुए सिर्फ वेजिटेरियन खाने को अपना लिया है।

अब बात की जाए उन खिलाड़ियों की जिन्होंने अपनी जिंदगी में कभी नॉन वेज नहीं खाया तो ऐसे भी कुछ खिलाड़ी है। आइए नजर डालते है इस लिस्ट पर 

1. भुवनेश्वर कुमार – 

टीम इंडिया के स्टार पेसर Bhuvneshwar Kumar एक ऐसी फैमिली से आते है जिसमे नॉन वेज खाया ही नहीं जाता है। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी लाइफ में कभी नॉन वेज को हाथ नहीं लगाया है और शुद्ध शाकाहारी है।

2. चेतेश्वर पुजारा – 

Cheteshwer Pujara की गिनती दुनिया के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में होती है और लंबी पारियां खेलने के लिए तगड़े स्टेमिना की जरूरत भी होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुजारा ने भी अपनी जिंदगी में कभी नॉन वेज नहीं खाया है। इनके परिवार में मांसाहारी खाना बिलकुल नहीं खाया जाता और पुजारा खुद काफी पूजा पाठ करने वाले इंसान है।

Kaviya Maran Net Worth : अरबपति बिज़नेस टायकून है सनराइजर्स हैदराबाद की बॉस काव्या मारन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here